Smartphone Under 7000 – बजट मे मिल रहे गजब के स्मार्टफोन्स, जलवा है फिचर्स का!

Ashfak Ansari

Smartphone Under 7000 – दोस्तो अगर आप भी एक नये स्मार्टफोन खरीफने के मूड मे है और चाह रहे है कि कम low बजट मे बढ़िया फिचर्स से भरपूर स्मार्टफोन मिल जाए तो आज हम आपको इस यहाँ कुछ स्मार्टफोन्स बताने वाले है जो मात्र 7,000 रुपये के बजट के (Smartphone Under 7000) अंदर आ रहे है जो काफी सारे शानदार फिचर्स से लबरेज़ है स्मार्टफोन्स की इस लिस्ट मे Samasung से लेकर Poco और Redmi के फोन भी शामिल है आइये हम आपको बताते है Smartphone Under 7000 के बारे मे विस्तार से।

Smartphone Under 7000

जिन स्मार्टफोन्स के बारे मे आपको हम बताने वाले हौ उनमे 5,000Mah की बड़ी Battery और दमदार प्रोसेसर से लेकर कई धमाकेदार फिचर्स दिये गए है। इस आर्टिकल मे आपको स्मार्टफोन्स के बारे मे पूरे डिटेल्स मे बताएंगे कि आप अपने बजट मे रहकर कैसे बेस्ट स्मार्टफोन ले सकते है जिनकी क़ीमत 7,000 रुपये से कम है।

Samsung Galaxy F04

Samsung के स्मार्टफोन्स की क्वालिटी तो सभी को पता ही है इस कम्पनी ने लोगो के दिल जीत रखे है वहीं अब Smartphone Under 7000 मे कम्पनी का Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन भी शामिल है जिसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की है इसमे HD+ डिस्प्ले दी गयी है जो वॉटर ड्रॉप नोच के साथ आती है।

I Tested This Low Budget Smartphone || Samsung Galaxy F04 Full Detailed Review After 10 Days

जबकि इसमे प्रोसेसर के तौर पर Mediatek Helio P55 प्रोसेसर को यूज किया गया है जो काफी कमाल का है। इसमे 4GB+64GB रैम स्टोरेज दी गयी है जिसमे RAM को बढ़ाकर 8GB तक कर सकते है फोन मे Dual Camera दिया गया है जिसमे Primary Camera 13MP और Front मे 2MP का Front कैमरा दिया गया है।

Realme C30

इस लिस्ट मे Realme C30 भी एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि यह एक बड़ी 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है साथ ही साथ इसका डिजाइन और लूकिंग भी काफी शानदार है।

इसमे Long Time Battery Back up के लिए बढ़िया 5000Mah की बैटरी दी गयी है जो काफी अच्छी परफॉर्मेंस देती है।

Poco C55

Poco कम्पनी बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स बनाने मे काफी आगे है और यह ऐसे लोगो का ख्याल रखती है जो कम बजट मे बेहतर फिचर के साथ अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते है।

POCO C55 review - Leather Design budget smartphone under 10000 (but is it worth it?)

ऐसे मे Smartphone Under 7000 मे Poco C55 भी एक ऐसा मॉडल है जिसमे 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है साथ ही इसमे दमदार प्रोसेसर Mediatek Helio G85 दिया गया है। स्मार्टफोन मे दो स्टोरेज वेरियंट मिलते है 6GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज मिलती है।

इसमे 50MP का रियर मे Primary Camera और Front मे 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही बता दें कि बढ़िया Back up के लिए 5000Mah की बैटरी दी गयी है।

Redmi A1

Redmi के सभी फोन काफी अच्छी परफॉर्मेंस के साथ आते है इसमे 6.5 इंच की IPS+LCD HD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है साथ ही इसका डिजाइन भी आपको अच्छा एहसास दिलाता है अगर आप Long TimeBattery Back up को महत्व देते है तो निश्चिंत तौर पर आपको इस स्मार्टफोन के साथ जाने मे किसी भी र प्रकार की समस्या नही हो सकती है।

शाओमी का Redmi A1 स्मार्टफोन Android 14 के Go एडिशन के साथ आता है और इसमे पहले से ही स्टॉक Android UI भी प्री इंस्टाल्ड आता है।

बता दें कि इसकी Battery Life भी काफी ज्यादा है और Stand by Mode पर काफी बढ़िया timing मिलती है। इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन मे 3.5mm का Audio Connector भी दिया गया है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Is POCO C55 a 5g phone?

Connectivity options on the Poco C55 include Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, Bluetooth v5. 10, 3G, and 4G

What is the price of POCO C55 6 RAM?

Poco C55 (6GB RAM + 128GB) price in India starts from ₹6,499.

Is Redmi A1 worth buying?

The Redmi A1 is a solid entry-level offering

Is realme C30 is 4G or 5g

4G

Share This Article
Leave a comment