Best Selfie Phones – चकाचक सेल्फी लेने के लिए बेस्ट है ये 3 स्मार्टफोन्स! 

Ashfak Ansari

Best Selfie Phones – आजकल जो भी इंसान स्मार्टफोन खरीदता है वह सभी फिचर्स देखने के साथ साथ बढ़िया Camera भी देखता है ऐसे मे हम आज आपके लिए Best Selfie Phones की एक लिस्ट लेकर आये है जिनके सेल्फी कैमरा तो झक्कास है ही सही साथ ही इसका बैक कैमरा भी जोरदार है। 

Best Selfie Phones

सेल्फी के शौकीन लोगो के लिए जब तक स्मार्टफोन का कैमरा मस्त नही होता तब तक अच्छी सेल्फी (Best Selfie Phones ) नही आती ऐसे मे आपकी यह समस्या हम खत्म करने वाले है क्योंकि हम आपके लिए ऐसे Best Selfie Phones लेकर आये है जो बेहतरीन क्वालिटी की सेल्फी कैमरे के साथ आते है। 

आइये हम आपको बताते है Best Selfie Phones के बारे मे जिनसे आप अच्छी क्वालिटी की सेल्फी ले सकते है।

Motorola Edge 30 Ultra

मोटोरोला कम्पनी के स्मार्टफोन्स धांसू फिचर्स और अच्छे कैमरा क्वालिटी के साथ आते है ऐसे मे कम्पनी के Motorola Edge 30 Ultra का सेल्फी कैमरा भी जोरदार है इसमे आपको सेल्फी लेने के लिए 60MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे आप बिल्कुल क्लीयर फोटो ले सकते हो साथ ही इसका back Primary Camera भी 200MP का दिया गया है। 

World

Edge 30 Ultra मे पावरफुल 4610Mah की बैटरी दी गयी है जबकि IP52 रेटिंग दी गयी है। Device मे डिस्प्ले के तौर पर 6.67 इंच फूल HD+ डिस्प्ले दी गयी है जबकि प्रोसेसर के तौर पर इसमे Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 को इस्तेमाल किया गया है। 

Also Read : Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Price In India: यहाँ स्मार्ट फ़ोन पर 200 MP की कैमरा और 12 GB की RAM के साथ खरीदें ! देखें कीमत और फीचर्स

Infinix Zero 20 

अगर आप अच्छे सेल्फी कैमरा (Best Selfie Phones) और बजट मे बढ़िया स्मार्टफोन लेने की खोज मे है तो आपकी तलाश यही खतम होती है क्योंकि Infinix Zero 20 मे सेल्फी के लिए 60MP OIS कैमरा दिया गया है। जिससे आप बेहद खूबसूरत सेल्फी ले सकते है। जबकि इसके Back मे भी 108MP+13MP+2MP कैमरा दिया गया है। आप अच्छी क्वालिटी की सेल्फी (Best Selfie Phones) ले सकते है

Infinix Zero 20 Unboxing - 60MP OIS Selfie At ₹15,999 ??

दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमे Mediatek G99 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है वहीं 6.7 इंच की फूल HD+ डिस्प्ले इसमे दी गयी है जो काफी अच्छी है। बैटरी के तौर पर इसमे 4600Mah की पावरफुल बैटरी दी गयी है। 

Vivo V29 Pro

सेल्फी लवर्स के लिए vivo हमेशा से अच्छे सेल्फी कैमरा फोन (Best Selfie Phones) लेकर आता रहा है और अब कम्पनी ने अपने Vivo V29 Pro मे भी चकाचक 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है जिससे आप अच्छी क्वालिटी की सेल्फी ले सकते है वहीं इसके बैक कैमरा मे 50MP+8MP+12MP कैमरा दिया गया है। 

स्मार्टफोन मे Mediatek Dimensity 7200Soc का यूज किया गया है। और 4600Mah बैटरी दी गयी है। Vivo V29 Pro मे 6.78 इंच वाली 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

What is the price of Motorola Edge 30 Pro Ultra in India?

₹ 54,999 (8GB+128GB) 

How fast does Motorola Edge 30 Ultra charge?

Get power for the day in 7 minutes at unbelievable 125W speeds, the fastest TurboPower™ charging ever8

What is the sensor of Vivo V29 Pro selfie camera?

With best quality 50-megapixel sensor.

Share This Article
Leave a comment