Zepto Success Story: 19 साल की उम्र में College छोड़कर करोड़ों की कंपनी बना डाली, यहाँ देखें पूरी स्टोरी !

Iswar Satnami
Zepto Success Story

Zepto Success Story: आज फिर आप सभी के लिए कुछ नया टॉपिक के साथ लेकर आये हैं जिसमे आप सभी को कुछ नया सिखने को मिलेंगे | आप सभी को पता ही होगा आज के दुनिया में सभी लोग बिज़नेस के ओर जाना चाहते हैं क्युकी इसमें नाम और पैसे दोनों कमाया जाता हैं बहुत ऐसे भी हे जो की ऑनलाइन से पैसे कमाते हैं Like YouTube और ब्लॉग्गिंग यहाँ दोनों एक अच्छा सोशल मीडिया हे जिसमे आप सभी पैसे कमा सकते हैं |

आप सभी को कुछ ऐसे स्टोरी बताने वाले हैं जिसमे आप सभी के लिए हेल्पफुल होगा | एक 19 साल की लड़का जिसका नाम aadit palicha हैं यहाँ अपना ड्रीम को हासिल कर दिखाया और ओ भी बहुत कम उम्र में यहाँ देख सभी लोग हुए हैरान |

आज के समय में सबसे ज्यादा स्टार्टअप करने के लिए सोचते हैं और यहाँ बहुत ही ज्यादा ट्रेंड्स में हैं और सभी लोग बिज़नेस के ओर बढ़ रहे हैं | 19 साल की लड़का ने एक Zepto की कंपनी खड़ा कर दिखाया इनका वैल्यू करोड़ों में हैं |

Aadit Palicha & Kaivalya Bohara Biography In Hindi

Zepto Success Story – आदित पालीचा ने सन 2021 में अपने दोस्त कैवल्य वोहरा के साथ मिलकर Zepto कंपनी की स्थापना की थी. और 1 साल में ही zepto टॉप लिस्ट में चल रही है. आदित पालीचा का जन्म 15 अक्टूबर 2001 मे महाराष्ट्र के मुंबई (भारत) में हुआ था.

NameAadit Palicha
Date Of Birth15-10-2001
Birth PlaceMumbai Maharashtra ( Bharat)
Business/ProfessionZepto – Founder and CEO
Income1200 Crore

Kaivalya Bohara – वोहरा का जन्म 15 मार्च 2003 को बेंगलुरु में हुआ था। वह दुबई में पले-बढ़े। वोहरा तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और फ्रेंच के जानकार हैं। आप सभी को बता दें यहाँ भी एक Zepto की Co-Founder और CEO हैं इनलोगों ने बहुत ही कम उम्र में अपना एक बड़ा कंपनी खड़ा करदिया हैं |

Zepto Success Story In Hindi
नाम (Name)कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra)
जन्म तारीख (Date of birth)15 मार्च 2003
जन्म स्थान (Place)बेंगलुरु, कर्नाटक
उम्र (Zepto Founder Age)22 साल
धर्म (Religion)हिन्दू
व्यवसाय  (Business)जेप्टो के फाउंडर (Co-Founder Of Zepto)
शिक्षा (Educational Qualification)कंप्यूटर इंजीनियरिंग (ड्राप आउट)
स्कूल (School)दुबई से
कॉलेज (College)स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
नागरिकता (Nationality)भारतीय
राशि (Zodiac Sign)मिथुन
भाषा (Languages)हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पहला स्टार्ट अप (First Start Up)किरानाकार्ट
संपत्ति (Net Worth)1200 करोड़

Zepto Success Story – Zepto की शुरुवात कैसे हुआ देखें

Zepto Success Story – आप सभी को बता दे आदित ने जब 17 के थे तभी से इनके दिमाग पर बिज़नेस करने का जूनून था और मुंबई में रहते हैं , अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका के Stanford University में गए थे। इनके रूचि कुछ बड़ा बिज़नेस करने का था और इन्होने अपने दोस्त Kaivalya Vohra के साथ एक ऑनलाइन ऑर्डर बिज़नेस सुरु करने के लिए कुछ प्लानिंग किये और इनलोगों ने 1 या 2 दिन आर्डर आने में लग जाते हैं इसलिए इन लोगों ने सभी की प्रॉब्लम Solve किये और साल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान Zepto कंपनी को शुरू किया।

आप सभी को बता दें इनके कंपनी में 1000 लोग से भी ज्यादा काम करना सुरु कर दिया और इनकी ये Zepto कंपनी पहले KiranaKart के नाम से चल रही थी, जिसमे यह 45 मिंट में डिलीवरी करते होते थे पर 2021 में इन्होने KiranaKart को ही Zepto में बना दिया था।

Aadit Palicha & Kaivalya Bohara College Dropout

Zepto Success Story – आप सभी को बता दे जब इन दोनों की यहाँ Zepto कंपनी धीरे धीरे सक्सेस होना सुरु हुआ था तभी इन दोनों कॉलेज पढाई ड्रॉपआउट कर दिया था | इन दोनों ने एक बहुत बड़ा कर्मचारियों खड़ा की कमसे कम 1000 तक उसके बाद इन लोगों ने कोरोना के समय पर 10 मिनट पर ऑडर डिलीवर हो जाता था |

Zepto बन चुकी हैं 1200 करोड़ की कंपनी

Zepto Success Story – 2023 में Zepto कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 140 करोड़ डॉलर की हैं जो भारत में 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की वैल्यूएशन बन जाती हैं। आप सभी को बता दे इन लोगो ने Zepto कंपनी की कुल संपति 1200 करोड़ रूपए हैं जिसमे बहुत ही कम समय में इन लोगों ने कमाई किया हैं |

Zepto Success Story – Overview

Article TitleZepto Success Story
Startup NameZepto
FounderAadit Palicha & Kaivalya Vohra
HomeplaceMumbai, India
Zepto Revenue (FY 2023)$50Million – $60Million
Official Websitehttps://zeptonow.com/
Instagram300K
Share This Article
By Iswar Satnami Author (Content Writer)
Follow:
नमस्कार दोस्तों में ईस्वर सतनामी हूँ , में एक प्रोफेशनल कंटेंट्स राइटर और ऑथर हूँ, मेरा खुद की एक वेबसाइट हैं IndiaExpress24 | मेरा रूचि मनोरंजन , टेक्नोलॉजी , बायोग्राफी पर हैं |
Leave a comment