Xiaomi 14 Ultra Photography Kit – इस किट की मदद से खींचे DSLR जैसे फोटो

Ashfak Ansari

Xiaomi 14 Ultra Photography Kit – दोस्तो शाओमी एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी है जो अपने शानदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है कम्पनी ने हाल ही मे अपने नये Xiaomi 14 सीरीज को MWC 2024 मे पेश किया था जो कुछ ही दिनों मे लौंच की जानी है साथ ही कम्पनी ने स्मार्टफोन के साथ एक फोटोग्राफी कीट लौंच किया है।

आप इस kit की मदद से DSLR जैसे फोटो क्लिक कर सकते है। 

इस Xiaomi 14 Ultra Photography Kit को आप किस तरह इस्तेमाल कर सकते ही और किस तरह आप बेहद शानदार फोटो खींच सकते है इसके बारे मे हम आपको अच्छे से बताते है। 

Xiaomi 14 Ultra Photography Kit

बता दें कि कम्पनी ने MWC मे Xiaomi 14 सीरीज को लौंच किया था जिसे भारत को छोड़कर ग्लोब्ली Launch कर दिया है और एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे भारत मे मार्च के तीसरे हफ्ते मे लौंच किया जाना है। 

स्मार्टफोन कई सारे Advanced फिचर्स से लैस है और फोटो की क्वालिटी के मामले मे यह शानदार होने वाला है अगर आप इस Kit का इस्तेमाल करते है तो यह कैमरा बिल्कुल प्रोफेशनल की तरह हो जायेगा। स्मार्टफोन के साथ 4 अलग अलग कलर के कैमरा रिंग दिये गए है जो कैमरे की लुक को बेहद शानदार बनाते है। 

Xiaomi 14 Ultra Camera

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi 14 Ultra के रियर मे 4 Camera Setup दिया गया है जिसमे Primary Camera 50MP और 50MP+50MP+50MP के तीन अन्य कैमरे दिये गए है। इस स्मार्टफोन मे शाओमी का अब तक का सबसे ज्यादा पावरफुल कैमरा Setup दिया गया है। इसके कैमरा फिचर्स की बात करे तो इसमे HDR, सुपर मून, Continuous शूटिंग और स्लो मोशन जैसे फिचर्स देखने को मिलने वाले है। 

Xiaomi 14 Ultra + Photography Kit Hands On - Apple is finished?

जबकि इसके फ्रंट मे सेल्फी और Video Calling के लिए एक 32MP का वाईड एंगल कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से 4K @30 FPS की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। 

How To Use Xiaomi 14 Ultra Photography Kit 

Xiaomi के इस Kit को इस्तेमाल करना बहुत आसान है इस कीट मे एक Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से फोन को Connect किया जा सकता है। इस Xiaomi 14 Ultra Photography Kit मे बहुत सारे फिचर्स दिये गए ही जैसे Zoom in, Zoom Out आदि। साथ ही फोटो और वीडियो Click करने के बटंस भी दिये गए है। 

जैसे ही आप इस Kit को स्मार्टफोन से Connect करते हो तो आप और कीट से ही फोन के कैमरा set up को कंट्रोल कर सकते हो। Xiaomi 14 Ultra के लुक को Premium बनाने के लिए इसके साथ 4 अलग अलग कलर ले रिंग्स दिये गए है जो स्मार्टफोन को काफी Attractive बनाते है। 

Xiaomi 14 Ultra Photography Kit Price in India

टेक वेबसाइट के मुताबिक इस kit को भारत मे अभी लौंच नही किया जायेगा। टेक एक्सपर्ट के मुताबिक इस कीट को भारत मे मार्च महीने के तीसरे हफ्ते मे लौंच किये जाने की संभावना है साथ ही इसकी क़ीमत भी सामने आई है एक वेबसाइट Xiaomi 14 Ultra Photography Kit की क़ीमत के बारे मे जानकारी दी गयी है जहाँ इसकी क़ीमत 11,500 रुपये रखी गयी है। इस कीट की मदद से आपके Xiaomi 14 Ultra के लुक मे चार चांद लग जाने वाले है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Xiaomi 14 ultra photography kit price? 

11,500₹

Xiaomi 14 Ultra release date?

March, 2024

Xiaomi 14 Ultra मे कैमरा कैसे है

50MP Primary Camera और 50MP+50MP+50MP के तीन अन्य कैमरा

Share This Article
Leave a comment