Xiaomi 14 Smartphone offer – चाईनीज स्मार्टफोन्स बनाने वाली कम्पनी Xiaomi ने हाल ही मे अपने Latest Smartphone Xiaomi 14 को भारत मे Launch किया था और अब आज से इसकी सेल शुरु हो रही है ऐसे मे पहली सेल मे कम्पनी के Xiaomi 14 Smartphone का 20,000 रूपये सस्ते मे खरीदा जा सकता है
आइये आपको बताते है Xiaomi 14 के फिचर्स और इसके Xiaomi 14 Smartphone offer के बारे मे पूरी जानकारी, कि आप अगर स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो यह कैसा रहेगा।
Xiaomi 14 Smartphone offer
कम्पनी के Xiaomi 14 Smartphone offer के बारे मे बात करे तो इसको भारत मे 12GB+512GB RAM & स्टोरेज के साथ 69,999 रुपये मे लौंच किया गया था ऐसे मे अब इस पर आपको ICICI, AMEX और HDFC के कार्ड पर 5,000₹ की छुट और फ्लिपकार्ट के मुताबिक 10,000₹ की छुट फोन Exchange पर और कुछ चुनिंदा मॉडल पर 5,000₹ का Extra Exchange Bonus भी मिल रहा है।
अगर आप इन सभी Offer का लाभ लेते हो तो सीधा आपको 20,000₹ की भारी छुट मिल जायेगी, इस तरह आप इसे मात्र 49,999₹ मे खरीद सकते है।
Xiaomi 14 Display
आपको जानकारी के लिए यह बता दें कि कम्पनी ने अपने Xiaoimi 14 मे 6.36 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी बे जिसका रेजोल्यूशन 1200×2670 पिक्सल का है जिसमे 460ppi डेन्सिटी और 240 तक का टच सेम्प्लिंग रेट है
वहीं 3,000 निट्ज की पीक ब्राईटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट इसमे दिया गया है। साथ ही इसको HDR10+ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट भी मिलता है। इसके Back पेनल पर 3D Curved ग्लास कोटिंग है। सेल्फी लेने के लिए डिस्प्ले के सेंटर मे पंच हॉल Cutout भी है।
ALSO READ – Elon Musk X Smart Tv App 2024 – Youtube और Netflix की मुश्किल बढ़ेगी, Elon Musk ला रहे अपना App!
Xiaomi 14 Battery & Processor
फेरारी की स्पीड से चार्ज करने के लिए कम्पनी ने अपने Xiaomi 14 को 4610Mah की बैटरी से लैस किया है जिसे आप 90w वायर्ड चार्जिंग और 50w वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है Xiaomi ने कहा है कि 90w की हाईपरर्चर्जिंग Technology से स्मार्टफोन को 0 से 100% तक चार्ज होने मे सिर्फ 31 मिनट लगेंगे। जबकि इसकी 50w वायरलेस चार्जिंग से 0 से 100% बैटरी होने मे मात्र 45 मिनट ही लगते है।
वहीं बात करे Xiaomi 14 के प्रोसेसर की तो इसमे 4NM का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि 12GB LPDDR5 RAM और UFS 4.0 सपोर्ट वाली 512GB स्टोरेज के साथ आती है साथ ही यह Android 14 पर बेस्ड HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Xiaomi 14 Features
Xiaomi 14 मे Back मे यानी कि रियर मे ट्रिपल कैमरा Set up दिया गया है जिसमे Primary Camera के तौर पर 50MP का ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाएजेशन वाला कैमरा दिया गया है और OIS के साथ 50MP का टेलिफोटो फ्लोटिंग कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस शामिल किया गया है
वहीं इसमे सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट मे सेल्फी और वीडियो Calling के लिए 32MP का Front कैमरा दिया गया है।
Xiaomi 14 स्मार्टफोन के Connectivity ऑप्शन के बारे मे बात करे तो इसमे ब्लूटूथ 5.4, गेलिलियो, नाविक, USB Type-C Port, 5G Network, ग्लोनास, NFC, बाईडो, दिया गया है।
जबकि डोल्बी Atmos सपोर्ट के साथ इसमे 4 Microphones एरे और स्टीरियो स्पीकर भी दिये गए है स्मार्टफोन को धूल मिट्टी और पानी से बचाव के लिए इसको खास डिजाइन किया गया है और इस मामले मे इसको IP68 रेटिंग दी गयी है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Is Xiaomi 14 dual SIM?
Yes
What is the price of Xiaomi 14 in India?
Xiaomi 14 comes in a single variant with 12 GB RAM and 512 GB storage, which is priced at Rs 69,999 in India.
What is the price of Xiaomi 14 in India Including Offer?
49,999₹