Xiaomi 14 Series Launch – चाईना की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपने अपने बजट फ्रेंडली बेहतर स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है और इसके स्मार्टफोन लोगो को बहुत पसंद आते है आये दिन कंपनी नये नये स्मार्टफोन लौंच करती रहती है ऐसे मे अब कम्पनी अपने एक और स्मार्टफोन Xiaomi 14 को इंटरनेशनल मार्केट मे लौंच करने की तैयारी मे है जिसे कंपनी ने अक्टूबर, 2023 मे चीन मे लौंच किया था।
इस सीरीज के स्मार्टफोन मे कंपनी ने अपना नया Hyper OS यूजर इंटरफेस दिया है। Xiaomi ने अपनी इस 14 सीरीज की इंटरनेशनल सीरीज की लॉन्चिंग के बारे मे जानकारी दे दी है।
Xiaomi 14 Series Launch
इस सीरीज मे Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra को लौंच किया जाना तय है।
Xiaomi 14 Display
इसकी डिस्प्ले 6.36 इंच की दी गयी है जिसका रेजोल्युशन 1200×2670 है
Xiaomi 14 Camera
इसके कैमरा सेट अप की बात करे तो इसमे रियर मे ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50Mp, सेकेंडरी कैमरा 50Mp और अल्ट्रा वाईड एंगल कैमरा भी 50Mp का दिया गया है जबकि इसके सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32Mp का शानदार Camera दिया गया है।
Xiaomi 14 Processor
जब चीन मे Xiaomi 14 Series को लौंच किया गया था तब Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को रिलीज किया गया था (Xiaomi 14 Series Launch) ऐसे मे Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro मे प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का बिल्कुल नया Snapdragon 8 Gen 3 soc को इस्तेमाल किया गया है वहीं यह स्मार्टफोन कंपनी के पहले ऐसे स्मार्टफोन है जिनमे Hyper OS यूजर इंटरफेस का उपयोग किया गया है।
Also Read : Realme 12 Pro Plus Launch – 120× डिजिटल जूम और 12GB RAM के साथ हुआ लौंच
Xiaomi 14 RAM & ROM
स्मार्टफोन के पहले वेरियंट Xiaomi 14 के RAM&ROM की बात करे तो इसमे 8GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 1TB दी गयी है जबकि Xiaomi 14 Pro वेरियंट मे भी 12GB + 256GB, 16GB +256 GB और 16GB + 1TB स्टोरेज दी गयी है।
Xiaomi 14 Battery
हालांकि स्मार्टफोन की बैटरी इतनी खास नही है इसकी बैटरी 4610Mah की है जो ठीक ठाक है स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसमे 50w का वायर्ड और 90w का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Xiaomi 14 Colors
शाओमी 14 के कलर्स की बात करे तो यह स्मार्टफोन चाईना मे white, Rock Blue, Snow Mountain Pink, Classic Black Color मे अवेलेबल है। बता दें कि शाओमी ने भारत मे रिटेल स्टोर्स से अपनी सेल्स बढ़ाने की पूरी प्लानिंग की है।
हालांकि कंपनी पिछले कुछ सालों से Online स्टोर्स पर ही फोकस करती रही है। आपको बताते चले कि स्मार्टफोन की बिक्री मे हिस्सेदारी के मुताबिक 44% सेल्स Online स्टोर से होती है जबकि इसका ज्यादातर हिस्सा स्टोर्स से सेल करके आता है।
Xiaomi 14 Launch Date
Xiaomi कम्पनी के इंटरनेशनल CEO Lei Jun ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तारीख बता दी है उन्होंने कहा कि Xiaomi 14 Series को Mobile World Congress (MWC) से पहले 25 फरवरी को इंटर नेशनल लौंच किया जायेगा (Xiaomi 14 Series Launch) जबकि यह आयोजन को 26 फरवरी से 29 फरवरी तक किया जाना है। हालांकि कंपनी ने अपने Ultra मॉडल की कोई भी अधिकारीक पुष्टि नही की है कि इसे लौंच किया जाएगा या नही।
शाओमी के स्मार्टफोन्स हमेशा से ही किफायती रहे है ऐसे में देखना ये भी दिलचस्प होगा की आने वाला ये लेटेस्ट स्मार्टफोन किस तरह का रहेगा, मार्किट में लांच होने के बाद किस तरह का रिस्पॉन्स इसे मिलेगा
Xiaomi 14 Price
बात करे इसकी क़ीमत की तो इसके 8GB RAM और 256GB वेरियंट का प्राइस लगभग 50,000 रुपये, वहीं 12GB RAM और 512GB ROM वेरियंट का प्राइस क़रीब 52,000 रुपये और 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वाले वेरियंट की क़ीमत 56,000 रुपये है।
इसी के साथ Xiaomi 14 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट का प्राइस 56,500 रुपये, 16GB + 512GB वेरियंट का प्राइस लगभग 62,000 रुपये और 16GB + 1TB वेरियंट की क़ीमत 68,200 रुपये के आसपास है।
Q1 Xiaomi 14 भारत में लॉन्च होगा?
Ans. Xiaomi 14 सीरीज़ 25 फरवरी को भारत आ रही है
Q2 What is the price of Xiaomi 14 Ultra 5G in India?
Ans. The starting price for the Xiaomi 14 Ultra in India is Rs. 74,990
Q3. Is Xiaomi 14 out?
Ans. expected to launch globally at the end of February 2024