Where is My Train App – भारत एक बहुत बड़ा देश है जहा हम मे से कई लोग आये दिन ट्रेन से सफर करते रहते है लेकिन कई बार ये होता है कि ट्रेन की Timing या जानकारी हमें मालूम नहीं हो पाती या कई बार देरी के चलते ट्रेन का बहुत इंतेजार करना पड़ता है ऐसे मे ट्रेन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल जाए इसके लिए हम आपको एक App के बारे मे बताने वाले है जिसका नाम Where is My Train App है।
इसकी मदद से आप बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के ट्रेन की चलने, पहुँचने और आप कब, किस ट्रेन से कहाँ जाओगे इस बारे मे जानकारी ले सकते हो साथ ही अपने ट्रेन टिकट के बारे मे भी आपको पूरी जानकारी इस App से मिल जायेगी।
Where is My Train App
हम आपको बता दें कि Where is My Train App एक ऐसा App है जिसे इंटरनेट के बिना भी चलाया जा सकता है और जानकारी ली जा सकती है। यह App IOS और Android दोनों वर्जन मे उपलब्ध है। चलिए बताते है हम आपको कि आप इस App का इस्तेमाल कैसे कर सकते है।
दोस्तो आपको ये App Google प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा। इस App की मदद से आप अपने Ticket के बारे मे ये भी देख सकते हो कि आपका Ticket Confirm हुआ कि नही साथ ही अगर कन्फर्म हुआ तो कौनसे डिब्बे और सीट पर आपको बैठना है, ये सब एक ही App से पता चल पायेगा।
Where is My Train App कैसे इस्तेमाल करे
- सबसे पहले आप इसको Google Play Store या Apple Play Store से Download कर ले।
- इसको Open करने पर कुछ परमिशन मांगी जायेगी जिन्हे आपको Allow कर देना है।
- अब आप App मे एंटर कर जाओगे और ऊपर की ओर आपको तीन आपश्न मिलेंगे जो Spot, PNR और Tickets है।
- अगर आप कहीं पर जाना चाहते हो तो आपको Spot ऑप्शन मे जाने की जगह प्रारंभिक स्टेशन और डेस्टिनी डालकर सर्च कर सकते है।
- यह App आपको वो सब जानकारी देगा कि ट्रेन कब आयेगी, किस प्लेटफॉर्म पर आयेगी, कोनसी बोगी कहा है आदि।
- इसी के नीचे आपको स्टेशन का विकल्प भी दिखेगा जहाँ पर आप मात्र स्टेशन नाम या कोड डालकर उस दिन कि सभी ट्रेनों के बारे मे जानकारी ले सकते है।
ALO READ – Apple Foldable iphone Launch Date in India 2024 – अतरंगे डिजाईन मे इस दिन लौंच होगा Foldable iphone
Where is My Train App के फायदे
Where is My Train App के बहुत सारे फायदे है इस App के जर्ये आप सिर्फ ट्रेन का नाम डालकर ही उसके बारे मे सभी जानकारी ले सकते है। इसकी मदद से आपका बहुत सारा वक़्त बचेगा और छोटी छोटी बातो के लिए इंक्वायरी के चक्कर काटने नही पड़ेंगे।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. Who launched Where Is My Train app?
Ans. Sigmoid Labs and its Affiliates
Q2. Where Is My Train app review?
Ans. This app works online and offline both method without any internet and GPS connection because its use your mobile cell tower for tracking your train. This feature is really amazing and very helpful for everyone. Overall this app perform very well and its ad’s free interface give you seamless experience.
Q3. Where is my train app for Android?
Ans. a free travel companion app developed and offered by Sigmoid Labs and its Affiliates for mobile devices.