WhatsApp New Feature – Whatsapp के जरिये आप किसी भी इंसान को मेसेज भेज सकते है वॉट्सेप की पेरेंट कम्पनी Meta अब जल्द ही अपने इस App मे एक और कमाल का फिचर लाने वाली है जिसमे आप अपने Whatsapp से ही किसी को भी Telegram और Singnal पर भी मेसेज कर सकेंगे।
आइये बताते है कि आप भी WhatsApp New Feature का इस्तेमाल कैसे कर सकते है क्योंकि इससे आपको बहुत ही सुविधा होने वाली है।
WhatsApp New Feature
पिछले कुछ महीनों से WhatsApp अपने App मे कई कमाल के Update ला रहा है चाहे फिर whatsApp के वेब वर्जन से chat लॉक करना हो या यूजर्स को एक दूसरे की Profile फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोकना हो। यह App अपने यूजर्स को अच्छी सुविधा देने के लिए हर बेहतर कोशिश करने मे लगा है।
वहीं अब एक और बात सुनने मे आ रही है जिसमे Whatsapp को Track करने वाली एक वेबसाइट WAbetainfo की एक रिपोर्ट मे यह सामने आया है कि अब आप जल्द ही Whatsapp की मदद से दूसरे App Signal और Telegram पर भी मेसेज भेज सकेंगे। यानि कि अब आप Whatsapp से ही Telegram और Singal पर भी आसानी से मेसेज भेज सकते है।
लेकिन एक और बात आपको इस फिचर के बारे मे बता दें कि whatsapp के इस फिचर का सपोर्ट जिन Apps को मिलेगा उनका नाम अभी Official तौर पर सामने नही आया है। इसलिए आपको अभी भी Whatsapp के अधिकारीक Announcement का इंतेजार करना चाहिए
इस तरह करे इस Latest फिचर का इस्तेमाल
Whatsapp का जो फिचर आने वाले है उसको काम करने के लिए कम्पनी अपने App का एक Update पेश करेगी। WAbetainfo की एक रिपोर्ट मे कहा गया है कि कम्पनी अपने App का अपडेट लाने वाली है जिसका वर्जन 2.24.6.2 के रूप मे आयेगा। इस अपडेट के जरिये थर्ड पार्टी Apps को मेसेज करने की ताक़त मिलेगी।
Chat Info Screen पर दिखेंगे दूसरे Apps से आने वाले मेसेज
आपको बता दें कि जब ये Update आयेगा तब एक और Extra टैब मिलेगा यह Chat Info टैब होगा जिस पर आपको दूसरे Apps से आने वाले मेसेजेस भी दिखाई देंगे। इस बात की जानकारी WAbetainfo के शेयर किये गए Screenshot से मिलती है।
बता दें कि इसमे सिर्फ जरूरी डिटेल्स ही दिखाई देंगी और Profile Name और फोटो भी नही दिखाई देगी। Whatsapp का यह प्लेन है कि इसमे एल डिफॉल्ट फोटो को इस्तेमाल मे लिया जाए।
WhatsApp New Feature की लिमिट
WhatsApp New Feature की भी कुछ लिमिट होगी जिसके बाहर आप इसका इस्तेमाल नही कर पायेंगे। इसमे थर्ड पार्टी Apps को ग्रूप चैट का Support नही मिलेगा साथ ही साथ थर्ड पार्टी Apps को Call करने का सपोर्ट भी नही मिलने वाला है इन सबके अलावा कई सारी ऐसी जानकारिया है जो अभी सामने नही आई है और Whatsapp के Official Announcment पर ही पूरी बात का पता चलेगा।
Whatsapp क्यों बना रहा ये फिचर
कम्पनी ने अपने आने वाले WhatsApp New Feature के बारे मे EU रेगुलेटरि एजेन्सी को यह बताया कि वह यूजर की Communication को बेहतर बनाने पर जोर दे रहा है इसलिए Chat Intermobility पर काम कर रहा है जो कि दूसरे Apps को भी Support करेगा।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
What is lock chat on WhatsApp?
lets you protect your most intimate conversations behind one more layer of security.
What is the new feature of WhatsApp message?
ability to edit messages within a 15-minute window.