WeHear Shark Tank – WeHear एक ऐसी Company है जो Audio टेक्नोलोजी से रिलेटेड प्रोडक्ट्स बनाती है वहीं हाल ही मे यह कंपनी Indian Funding Show Shark Tank India मे दिखाई दी थी जहाँ कम्पनी के Founder कनिष्क पटेल और राज शाह ने इंट्रोड्युस किया था। शार्क टैंक पर कम्पनी ने अपना एक प्रोडक्ट WeHear OX को इंट्रोड्युस किया था जो इनका लेटेस्ट प्रोडक्ट है।
इनकी कम्पनी इस हेडफोन के लिए यह क्लेम करती है इसकी मदद से बहरे लोगो या जिनको सुनाई नही देता है वह भी सुन सकते है। इनकी यह गारंटी है कि इसकी मदद से जिनके कान भी नही है वे लोग भी सुन सकते है यह हेडफोन एक आर्टिफिशियल इयर की तरह काम करता है।
WeHear Shark Tank India Season 3
WeHear कम्पनी हाल ही मे Shark Tank India मे दिखाई दी थी जहाँ इसके Founder कनिष्का पटेल और राज शाह ने इसे इंट्रोड्युस किया था कम्पनी ने WeHear OX प्रोडक्ट के नाम पर फंडिंग के लिए पिच रखी थी जिसमे शार्क पीयूष बंसल, जो Lenskart के Founder है, उन्होंने इंवेस्ट किया है
पीयूष ने कम्पनी मे 2.5 करोड़ रुपये का इंवेस्ट किया है जिसके बदले मे उन्होंने कम्पनी मे 1% इक्विटी और 1.5% एडवाईजरी इक्विटी ली है।
What is WeHear
Shark Tank India एक एपिसोड मे WeHear नाम से कम्पनी ने आई थी और यह Company आर्टिफिशियल इयर बनाने का काम करती हैं जिसकी मदद से बहरी या न सुन पाने वाले लोग भी सुन सकते है यह HeadPhone एक्सपेंसिव न होकर एक सस्ता हेडफोन है जिसे कोई भी अफोर्ड कर सकता है।
WeHear की पहचान शार्क टैंक (WeHear Shark Tank) के मंच पर आने के एक दम से बढ़ गयी है हालांकि कम्पनी बहुत अच्छा काम कर रही है क्योंकि जो सुन नही सकते, अगर वो भी इनकी बदौलत सुनने लगेंगे तो काफी अच्छा होगा। कम्पनी ने हाल फिल्हाल अपने 3 प्रोडक्ट्स को पेटेंट करवाया है।
Also Read: Fake Review:ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाइए सावधान
WeHear OX
जो लोग सुन नही सकते, बहरे है उनके लिए WeHear ने एक प्रोडक्ट बनाया है जिसका नाम है WeHear OX. यह प्रोडक्ट अपने आप मे बेहद खास है पर समाज मे ऐसे लोगो की मदद करने की क्षमता रखता है जिनको न सुनने की समस्या है।
WeHear OX एक वायरलेस ऑडियो डिवाईस है जो कि Bone Cunductions Technology पर चलता है यह एक फ्लेक्सिब्ल device है जो बहुत हल्का और अच्छे डिजाइन के साथ आता है।
इसमे आप बहुत सारे वर्चुअल असिस्टैंट का इस्तेमाल कर सकते है। जिनमे Google Assistant, Siri, Bixby और Cortana शामिल है। WeHear OX मे पानी, धूल और पसीने से बचाता है क्योंकि यह IPX-6 रेटिंग Certified है।
इसे 45 मिनट मे 100% तक चार्ज किया जा सकता है और 8 घण्टे तक लगातार म्युजिक सुन सकते है। साथ ही साथ इस प्रोडक्ट मे आपको Noise Camcellation Technology भी मिलती है।
WeHear OX की क़ीमत 70 हजार से 80 हजार रुपये के आस पास है जिसे आप इसकी ऑफिशियल Website या Amazon पर से ऑर्डर कर सकते है ऑर्डर के 5 से 7 दिन के अंदर ही यह आपको डिलीवर कर दिया जायेगा।
WeHear Funded By Shark Peyush Bansal
Shark Tank India Seasom 2 मे WeHear को Funding भी मिली है क्योंकि यह एक प्रोब्लम सोल्विंग प्रोडक्ट है जिससे समाज मे बहरे लोगो के लिए एक चमत्कार होने की उम्मीद है ऐसे मे Lenskart के मालिक पीयूष बंसल ने इसमे इंवेस्ट भी किया है। पीयूष ने WeHear मे 2.5 करोड़ रुपये का मोटा निवेश किया है जिसके बदले मे इन्होंने 1% इक्विटी और 1.5% एडवाईजरी इक्विटी ली है।
आशा है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1 Who is the owner of Wehear?
Ans. There are 5 promoter(s) of the company viz. Harbir Singh Banga, Raj Vijay Shah, Kevin Dineshbhai Narola, Kanishka Rakeshkumar Patel, Devangbhai Mahendrabhai Brambhatt,
Q2. WeHear ने कितने प्रोडक्ट्स का ग्रांट पेटेंट लिया है?
Ans. 3
Q3. WeHear OX का price क्या है?
Ans. Approx 70K To 80K