धमाकेदार फिचर्स से लैस VIVO Y100T Launch, झकास है फिचर्स

Ashfak Ansari

VIVO Y100T Launch – भारत मे कई सारी स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनिया है जो आये दिन अपना कोई न कोई फोन मार्केट मे लाती रहती है Vivo के फोन लोगो को काफी पसंद आते है और कम्पनी लोगो के दिलों पर राज करती है क्योंकि इसके स्मार्टफोन अपने क़ीमत से भी ज्यादा फिचर्स Device मे देते है इसलिए कम्पनी का हर एक Mobile पैसा वसूल होता है

इसी लाईन मे Vivo ने अपना एक और स्मार्टफोन लौंच कर (VIVO Y100T Launch) दिया है जिसका नाम VIVO Y100T स्मार्टफोन है जो काफी सारे शानदार फिचर्स से लैस है।

आइये इस Article मे हम आपको vivo के Y100T मॉडल के बारे मे पूरी जानकारी देते है और इसके फिचर्स से लेकर क़ीमत आदि के बारे मे पूरी जानकारी देते है ताकि आप अगर अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोचे तो VIVO Y100T Launch हो चुका है इसके बारे मे भी थोड़ी जानकारी हो।

VIVO Y100T Launch

चाईनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी vivo ने हाल ही मे अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन VIVO Y100T Launch कर दिया है जिसमे एक से बढ़कर एक फिचर्स दिये गए है कम्पनी ने इसमे Mediatek Dimensity 8200 को प्रोसेसर के तौर पर काम मे लिया है जो लाजवाब है।

VIVO Y100T Display

vivo के इस स्मार्टफोन मे 6.64 इंच की FULL HD+LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका Refresh Rate 120Hz का है यानी कि यह काफी स्मूदली वर्क करता है इसका पिक्सल Ratio 1080×2388 का है। जिससे मालूम चलता है कि कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन की डिस्प्ले बेहतरीन देने मे कोई कसर नही छोड़ी है।

VIVO Y100T Battery & Performance

बता दें कि Vivo का यह स्मार्टफोन काफी दमदार Battery के साथ आने वाला है इसमे 5000Mah की पावरफुल Battery दी गयी है जिसे Supervooc 120 Watt USB-PD चार्जिंग के जर्ये फ़ास्ट चार्ज किया जा सकता है। कम्पनी ने इसे 3 वेरियंट्स मे लौंच किया है जिसमे 8GB+256GB, 8GB+512GB और 12GB+512GB RAM और स्टोरेज वेरियंट्स शामिल है।

Vivo Y100t 5G Launched In India with 120 Hz Display, Gaming Test?

VIVO Y100T Features

Vivo Y100T मे प्रोसेसर के तौर पर Mediatek Dimensity 8200 SOC का इस्तेमाल किया गया है। बात करे सॉफ्टवेयर की तो यह Android 13 पर बेस्ड है जो काफी शानदार है। इसमे Dual Camera Unit Support दिया गया है जिसमे Rear मे Primary Camera के तौर पर OIS सपोर्ट के साथ 64MP कैमरा दिया गया है और साथ मे 2MP का सेंसर दिया गया है जबकि Front मे सेल्फी और वीडियो Calling के लिए 16MP का Front Camera दिया गया है।

स्मार्टफोन मे Connectivity के लिए 5G, 4G LTE, GPS, BlueTooth, Wi-Fi, USB Type-C Port और 3.5MM हेडफोन Jack दिये गए है। साथ ही Security के लिए इसमे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जी गया है।

VIVO Y100T Price in India

कम्पनी ने फिल्हाल स्मार्टफोन को चीन मे ही लौंच किया है इसके बेस वेरियंट 8GB+256GB वेरियंट का Price 17,650 रुपये, 12GB+256GB वेरियंट का Price 19,310 रुपये और टॉप मॉडल 12GB+512GB वेरियंट की क़ीमत 21,660 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर Snow White, Far Mountain Green और moon Shadow Black Color मे लाया गया है। इसकी सेल 28 फरवरी से शुरू हो जायेगी।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. Vivo Y100T भारत मे कब Launch होगा?

Ans. अभी कोई जानकारी नही है।

Q2. Y100T को कौन कौन से कलर मे लाया गया है?

Ans. Moon Shadow Black, Far Mountain Green और Snow White

Q3. Vivo Y100T मे कितनी baatery दी गयी है?

Ans. 5000Mah 

Share This Article
Leave a comment