Vivo Y100T 5G लौंच, Redmi की करेगा बत्ती गुल

Ashfak Ansari

Vivo Y100T 5G Launch – भारत मे विवो कम्पनी के स्मार्टफोन काफी ज्यादा चलते है और आये दिन कम्पनी अपने कंटाप फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लौंच करती रहती है ऐसे मे कम्पनी की तरफ से अपनी Y Series को Expand करने के लिए Vivo Y100T 5G को लौंच करने की बात कही है और आने वाले कुछ दिनों मे ही इसको लौंच किया जा सकता है।

आइये हम आपको बताते है कि Vivo के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के फिचर्स और क़ीमत के बारे मे।

Vivo Y100T 5G Launch

कुछ दिनों पहले ही कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन के फिचर्स के बारे मे बता दिया था और अब आज ही इसकी क़ीमत और फिचर्स के बारे मे पूरी तरह से खुलकर कम्पनी ने बता दिया है।

Vivo Y100T 5G Display

Vivo के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.65 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गयी है यह एक पंच होल स्टाईल वाली डिस्प्ले है जो LCD पेनल पर बनी है इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिससे फोन काफी स्मूदली वर्क करता है। यह स्मार्टफोन 2388×1080 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ आता है।

Vivo Y100T 5G Battery & Performance

अच्छी बैटरी back up के लिए 5000Mah की काफी बड़ी और दमदार बैटरी इसमे दी गयी है यह एक Long Time तक रन करने के लिए बनी है जिसे तेजी से चार्ज करने के 120w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से काफी Fast इस battery को चार्ज किया जा सकता है।

Vivo Y100t 5G Launched In India with 120 Hz Display, Gaming Test?

Vivo Y100T 5G मे 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशंस पर बना Mediatek Dimensity 8200 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है जो कि 3.1 गीगाहर्ट्ज़ क्लोक स्पीड पर रन करता है। वहीं अच्छे Gaming एक्सपीरियंस के लिए इसमे Mali G-610 GPU को इनबिल्ड किया गया है।

Vivo Y100T 5G Features

बात करे इसके Camera के बारे मे तो Vivo Y100T 5G मे रियर मे Dual Camera Support दिया गया है जिसमे IOS और एंटी शेक फिचर से लैस F/1.79 अपर्चर वाला 64MP मैन Primary Camera दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा के तौर पर 2MP ब्लर लेंस मौजूद है।

सेल्फी और वीडियो Calling के लिए इसमे Front मे 16MP का कैमरा दिया गया है। Vivo के इस स्मार्टफोन मे स्टोरेज के नाम पर 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जो हैंगिंग की दिक्कत से बचाती है।

Vivo Y100T 5G Price in India

अब अगर हम बात करे इसकी क़ीमत के बारे मे तो विवो का यह फोन चाईना मे तीन वेरियंट्स मे लौंच किया गया है इसके बेस वेरियंट मे 8GB+256GB स्टोरेज दी गयी है जिसकी क़ीमत 1499 युआन यानी कि 17,500 रुपये है

इसका दूसरा वेरियंट 12GB+256GB को सपोर्ट करता है जिसकी क़ीमत 1699 युआन यानी कि 19900₹ है अब इसके सबसे बड़े मॉडल की बात करे तो यह 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी Price चीन मे 1899 युआन है जो कि भारत मे 22,500 रुपये होते है।

बात करे इसकी भारत मे लौंच होने की तो इसको भारत मे 24 जून, 2024 को लौंच किये जाने की उम्मीद है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. What is the Price of vivo Y100T 5G?

Ans. बेस वेरियंट 8GB+256GB वेरियंट की क़ीमत 17,500₹

Q2. Vivo Y100T 5G मे कोनसा प्रोसेसर दिया गया है?

Ans. Vivo Y100T 5G मे 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशंस पर बना Mediatek Dimensity 8200 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है जो कि 3.1 गीगाहर्ट्ज़ क्लोक स्पीड पर रन करता है।

Q3. Y100T 5G किस Os पर काम करता है?

Ans. Android v13

Share This Article
Leave a comment