Vivo X Fold 3 Pro Launch In India: नमस्कार दोस्तों आप सभी को स्वागत हैं हमारे यहाँ वेबसाइट पर आज आपसभी के लिए एक ऐसे स्मार्ट फ़ोन लेकर आये हैं जिसमे आप सभी को बहुत ही कम कीमत पर बहुत ही बड़ा फीचर्स देखने को मिल जाते हैं |
अब आप लोगों को इस स्मार्टफ़ोन Vivo X Fold 3 Pro की क्या क्या फीचर्स हैं और इसकी कीमत क्या हैं यहाँ सब कुछ जानने के लिए हमारे साथ बने रहिये चलिए दोस्तों सुरु करते हैं | आप सभी को बता दे यहाँ स्मार्ट फ़ोन Vivo X Fold 3 Pro को first quarter of 2024 को लॉन्च होने की संभावना हैं (Vivo X Fold 3 Pro Launch In India) |
HIGHLIGHTS
- Vivo X Fold 3 सीरीज इसी महीने पेश हो सकती है।
- इसमें Fold 3 और Fold 3 Pro मॉडल आ सकते हैं।
- प्रो फोन 16 जीबी रैम + 1 टीबी तक स्टोरेज से लैस हो सकता है।
Vivo X Fold 3 Pro Price In India
अब आप लोगों को बता दे यहाँ स्मार्ट फ़ोन की कीमत बहुत ही बढ़िया रखा गया हैं इस फ़ोन की फीचर्स के साथ साथ इसकी कीमत को भी बढ़िया हैं | यहाँ स्मार्टफ़ोन Vivo X Fold 3 Pro की सुरुवाती कीमत Rs 114,990 रूपए हैं |
Also Read – Honor X9b Review-बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन दमदार डिस्प्ले के साथ
Vivo X Fold 3 Pro Design (Leak)
Vivo X Fold 3 Pro Launch In India – माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर एक यूजर ने एक्स फोल्ड 3 श्रृंखला के रेंडर जारी किए हैं। इसके साथ फोन के स्पेसिफिकेशंस टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा शेयर किए गए हैं।
- आप नीचे दिए गए रेंडर इमेज में देख सकते हैं वीवो एक्स फोल्ड 3 सीरीज के मॉक रेंडर में राइट साइड पर घुमावदार किनारे के साथ एक कवर डिस्प्ले दिखाई देता है।
- फ्रंट पैनल पर पंच होल कटआउट डिजाइन देखा गया है। डिवाइस के राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन हैं।
- डिवाइस के रियर पैनल में तीन कैमरा लगे हुए हैं। इसके साथ दो एलईडी फ्लैश यूनिट और ZEISS ब्रांडिंग के साथ एक गोल कैमरा मॉड्यूल नजर आता है।
- फोन के बैक पर नीचे आप वीवो की ब्रांडिंग भी देख सकते हैं(Vivo X Fold 3 Pro Launch In India)।
Vivo X Fold 3 Pro Specification | Vivo X Fold 3 Pro Launch In India
- डिस्प्ले: लीक के अनुसार वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 6.53 इंच की कवर OLED स्क्रीन मिल सकती है। इसमें 2748 x 1172 का पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। जबकि 8.03 इंच की फोल्डेबल OLED स्क्रीन दी जा सकती है जिसमें 2408 x 2200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलने की उम्मीद है।
- प्रोसेसर: Vivo X Fold 3 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ब्रांड स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर का उपयोग कर सकता है। इसमें V3 चिप भी लगाई जा सकती है।
- स्टोरेज: स्टोरेज ऑप्शन के मामले में यह मुड़ने वाला फोन 16 जीबी रैम और 1 टीबी तक इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है (Vivo X Fold 3 Pro Launch In India)।
- बैटरी: स्मार्टफोन में 5,800mAh की बैटरी दी जा सकती है इसे चार्ज करने के लिए 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
- कैमरा: वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 32-मेगापिक्सल का इंटरनल कैमरा मिल सकता है। जबकि बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का OIS के साथ OV50H प्राइमरी, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और + 64 मेगापिक्सेल का OV64B पेरिस्कोप, 3x ऑप्टिकल जूम सेंसर लगाया जा सकता है।
- अन्य: डिवाइस में दोनों डिस्प्ले पर अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर, एक आईआर ब्लास्टर, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर और ग्लास बैक वाली वॉटर-रेसिस्टेंट चेसिस मिलने की बात सामने आई है(Vivo X Fold 3 Pro Launch In India)।
FAQ
-
Vivo X Fold 3 Pro स्मार्ट फ़ोन को कब लॉन्च किया हैं ?
Vivo X Fold 3 Pro स्मार्ट फ़ोन को first quarter of 2024 को लॉन्च होगा |
-
Vivo X Fold 3 Pro स्मार्ट फ़ोन की सुरुवाती कीमत कता हैं
Vivo X Fold 3 Pro स्मार्ट फ़ोन की सुरुवात कीमत Rs 114,990 रूपए हैं
-
Vivo X Fold 3 Pro यहाँ स्मार्ट फ़ोन पर कितना GB की स्टोरेज हैं ?
Vivo X Fold 3 Pro यहाँ स्मार्ट फ़ोन पर 12 GB की RAM देख सकते हैं |