Vivo X Fold 3 Launch Date in India – आजकल मार्केट मे कई तरह के स्मार्टफोन्स आ रहे है जिनमे बेहद शानदार फिचर्स मिल रहे है साथ ही साथ एक से बढ़कर एक Design भी मिल रहे है ऐसे ही अभी Foldable स्मार्टफोन्स का क्रेज खूब चल रहा है और सभी कम्पनिया अपने अपने Foldable फोन ला रही है इसी बीच मे Vivo भी पीछे नही है और वह जल्द ही दुनिया का अबतक का सबसे पतला Foldable Smartphone Launch करने वाली है।
आइये Vivo X Fold 3 Launch Date in India और इसके फिचर्स के बारे मे आपको विस्तार से बताते है।
Vivo X Fold 3 Launch Date in India
अगर बात करे Vivo X Fold 3 Launch Date in India के बारे मे तो यह अभी चीन मे Launch किया जायेगा इसे 26 मार्च, 2024 को China मे लौंच किया जाना है लेकिन अगर Vivo X Fold 3 Launch Date in India के बारे मे कहे तो इसके बारे मे अभी फिल्हाल कोई खबर नही है कि इसको भारत मे कब तक Launch किया जायेगा।
Vivo X Fold 3 Display
Vivo के Foldable Smartphone की डिस्प्ले के बारे मे बात करे तो इसमे 8.03 इंच की 2K Samsung E7 AMOLED LTPO 8T डिस्प्ले दी जाने वाली है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा वहीं इसकी पीक ब्राईटनेस 3,000 होने वाली है। जबकि बाहर की ओर भी इसमे 6.3 इंच की कवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद बताई जा रही है।
Also Read : Vivo T3 5G-लांच होने वाला है vivo का नया स्मार्टफोन जाने सारी डिटेल विस्तार में
Vivo X Fold 3 Battery & Performance
Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन मे आपको 5,000 Mah की बैटरी दी जाने वाली है जो कई घंटों तक चलने की क्षमता रखती है यह काफी पावरफुल बैटरी होने वाली है जिसको चार्ज करने के लिए 120w का वायर्ड चार्जिंग और 50w की वायरलेस चार्जिंग दी गयी है।
ये Foldable स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जबकि प्रोसेसर की बात करे तो इसमे Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो काफी फ़ास्ट और स्मूदली काम करता है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह स्मार्टफोन दुनिया का अब तक का सबसे पतला Foldable स्मार्टफोन होगा और काफी लाईटवेट भी होगा।
Vivo X Fold 3 Features
स्मार्टफोन मे रियर मे ट्रिपल कैमरा Set up दिया गया है। जिसमे आपको 50MP का Primary Camera + 50MP का अल्ट्रा वाईड एंगल कैमरा कर 64MP का टेलिफोटो जूम परिस्कोप लेंस कैमरा दिया जा रहा है। जबकि सेल्फी और वीडियो Calling के लिए इसमे इनर डिस्प्ले Front पर 32MP का कैमरा और 32MP का कवर डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा दिया जायेगा।
Vivo का यह फोन दो Colors मे आने वाली है जिसमे एक Color White जबकि दूसरे का अभी खुलासा नही हुआ है। स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग दी गयी है यानी कि यह फोन धूल, मिट्टी और पानी से काफी हद तक बच सकता है।
Vivo X Fold 3 Price in India
Vivo X Fold 3 की क़ीमत के बारे मे बात करे तो Vivo X Fold की क़ीमत 92,100 रुपये के आस पास होने की उम्मीद है जबकि इसके Pro मॉडल Vivo X Fold 3 Pro वेरियंट की क़ीमत 1,15,100 रुपये बताई जा रही है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Vivo X Fold 3 Price in India?
Vivo X Fold 3 expected price in India starts from ₹1,14,990.
vivo x fold 3 processor?
Vivo X Fold 3 is tipped to run on Snapdragon 8 Gen 3 SoC.
vivo x fold 3 ram and rom?
12GB RAM and 256GB storage variant at this price point.