Vivo T3 5G Launch Date in India – फिचर्स देखकर मचल जायेगा दिल, लपक्कर लोगे ये फोन

Ashfak Ansari

Vivo T3 5G Launch Date in India – भारत मे जल्द ही चाईनीज़ स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी Vivo अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Launch कर सकती है हालांकि यह एक एंट्री लेवल का 5G Supported स्मार्टफोन होगा। जिसका नाम Vivo T3 5G होने वाला है।

इस स्मार्टफोन की Launch डेट हाल (Vivo T3 5G Launch Date in India) ही मे Confirm कर दी गयी है जिसके बारे मे आज हम आपको बताने वाले है साथ ही आपको इसके फिचर के बारे मे भी पूरी जानकारी देंगे। 

Vivo T3 5G Launch Date in India

आपको यह बताते चले कि Vivo T3 5G स्मार्टफोन आने वाली 21 मार्च, 2024 का लौंच (Vivo T3 5G Launch Date in India) होने वाला है जिसे आप Flipkart की Official Website से खरीद सकोगे। Vivo ने अपने इस स्मार्टफोन को Flipkart पर Live कर दिया है जिससे कि इसके फिचर्स से लेकर डिजाईन तक सब कुछ साफ हो चुके है। 

Vivo का ये फोन अगले हफ्ते 21 मार्च को लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकेंगे. कंपनी ने Flipkart पर इसका पेज भी पेज भी लाइव कर दिया है, जिससे फोन का डिजाइन कन्फर्म हो गया है. 

Vivo T3 5G Display

जानकारी के लिए बता दें कि Vivo T3 5G फोन मे बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है यह 6.67 इंच की Full HD Plus AMOLED डिस्प्ले होने वाली है जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जबकि इसमे 1800 निट्ज का पीक ब्राईटनेस दिया जा रहा है। 

Vivo T3 5G Battery & Performance

Vivo के स्मार्टफोन अपने दमदार बैटरी परफोर्मांस के लिए जाने जाते है कम्पनी ने Vivo T3 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000 Mah बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जो काफी धमाकेदार बैटरी है और इसकी मदद से आप लंबे समय तक वीडियो Streaming भी कर सकते है ऐसे मे इसे चार्ज करने के लिए इसके साथ 44w का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। 

Vivo T3 5G - Official India Launch Date | Vivo T3 5G Price in India & Specifications 🔥

यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity के साथ आने की पूरी उम्मीद है हालांकि एक लीक के मुताबिक यह Mediatek Dimensity 7200 के साथ आने आ सकता है। जबकि प्रोसेसर के तौर पर इसमे Android 14 बेस्ट OS मिलेगा। 

Vivo T3 5G Features 

Device मे 8GB RAM+128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाने वाली है। वहीं इसके रियर मे ट्रिपल कैमरा Setup दिया गया है जिसमे Primary कैमरा के तौर पर 50MP कैमरा दिया जा रहा है वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए इसमे Front पर सेल्फी और वीडियो Calling के लिए 16MP का Front कैमरा दिया गया है। 

स्मार्टफोन मे Dual Speaker के साथ साथ Micro SD कार्ड की सुविधा भी दी जा रही है वहीं इसको IP54 रेटिंग दी गयी है जिसके जरिये इसमे धूल, मिट्टी और पानी से सुरक्षा मिलने मे मदद मिलती है। यह दो Color विकल्पों क्रिस्टल फ्लेक और कॉस्मिक ब्लू मे आयेगा। साथ ही यह फ्लेट डिस्प्ले और फ्रेम के साथ आने वाला है। 

Vivo T3 5G Price in India

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इस Device को खरीदना चाहते है तो इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है (Vivo T3 5G Launch Date in India) जिसकी क़ीमत 20,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है हालांकि अभी तक क़ीमत के बारे मे अधिकारीक बयान कम्पनी की तरफ से नही आया है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

What is the price of vivo T3?

Vivo T3 5G expected price in India starts from ₹21,990.

Which processor is in vivo T3 5G?

MediaTek Dimensity 7200 processor. 

What is the AnTuTu score of Vivo T3 5G?

7.34L points

Share This Article
Leave a comment