Vishwas Agri Seeds IPO – मार्केट मे कई सारे IPO आ रहे है जिनमे निवेशक निवेश करते है इनमे से किसी को फायदा होता है तो किसी को लाभ होता है। याद रहे जब भी आप किसी भी IPO मे पैसा निवेश करे तो सबसे पहले ध्यान से कम्पनी के Financial Records चेक करले।
पूरी जाँच पड़ताल के बाद ही आप इसमे पैसा लगाए। ऐसे ही अब एक और कम्पनी अपना IPO लाने वाली है यह IPO अब बीजों की प्रोसेसिंग करने वाली कम्पनी Vishwas Agri Seeds ला रही है जिसके बारे मे हम आपको नीचे पूरी जानकारी देने जा रहे है।
Vishwas Agri Seeds IPO
आपको बता दें कि Vishwas Agri Seeds एक मुनाफे वाली कम्पनी है यानी कि यह अपने धंधे से मुनाफा कमा रही है। पिछले साल अप्रैल-सितम्बर, 2023 मे कम्पनी का रेवेन्यू 42.47 करोड़ रुपये रहा था जिसका कुल Profit 4.51 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। विश्वास एग्री सीड्स बीजो की प्रोसेसिंग करती है और उसको मार्केट मे किसानो को Supply करती है।
Vishwas Agri Seeds IPO Details
Vishwas Agri Seeds IPO आने वाली 21 मार्च को खुलने जा रहा है जिसमे Invest करने के लिए 26 मार्च, 2024 तक का वक़्त है। कम्पनी अपने प्रोडक्ट की सीधे Supply किसानो को करती है। इस IPO के जरिये कम्पनी 25.80 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है जिसके लिए कम्पनी अपना IPO ला रही है जबकि इसका Price Band 86 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
IPO मे 30 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर्स की बोली लगाई जायेगी। जबकि इसमे एक लॉट मे कम 1600 शेयर्स रखे गए है यानी कि इसमे आपको निवेश करने के लिए कम से कम 1 लॉट जो कि 1600 शेयर का है, खरीदना होगा इस तरह आप एक लॉट लेकर इसमे 1,37,600 रुपये का निवेश कम से कम करना होगा।
इस IPO मे निवेश के लिए 26 मार्च तक का समय है जबकि इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 1 अप्रैल, 2024 को होने वाली है।
Vishwas Agri Seeds कम्पनी के प्रोमोटर्स मे भरतभाई सीबाभई गजेरा, अशोक भाई सीबा भाई गजेरा, दिनेशभाई मधाभाई सुवगिया आदि लोग शामिल है। कम्पनी मे इन प्रोमोटर्स की कुल हिस्सेदारी पूरे 100 प्रतिशत है जबकि इस IPO के आने के बाद इसमे प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 70% रह जायेगी।
ALSO READ – Ice Cube Factory Business 2024 – गर्मी मे जेब गर्म कर देगा ये धंधा, लपक्के होगी कमाई!
बता दें कि यह कम्पनी 2013 मे इंकॉर्पोरेट हुई थी। कम्पनी अपने प्रोडक्ट्स को विश्वास ब्रांड के नाम से मार्केट मे किसानो को सीधे Supply देती है। साथ ही बताते चले कि इसके Product पोर्टफोलियो मे सोयाबीन, गेंहू, मूंगफली, जीरा, काला चना, हरा चना के लिए बीज, बाजरा, मक्का, केस्टोल, कपास के लिए रिसर्च हाईब्रीड बीज और तमाटर, पत्ता गोभी, स्वीट कॉर्न, लाल मिर्च, मेथी, सरसो लूसर्न आदि के बीज शामिल है।
Vishwas Agri Seeds IPO Financial Rrcord
कम्पनी का सालाना रेवेन्यू 2023 मे 0.72% बढ़कर 65.32 करोड़ रुपये रहा है जबकि इसी दौरान शुद्ध मुनाफा 115.43% बढ़कर 5.34 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह कम्पनी सीधे तौर पर शुद्ध मुनाफे मे है और आने वाले समय मे अपने बिजनेस को Expand करने के मूड मे है।
साथ ही इसके GMP के बारे मे भी यह मालूम हो कि कम्पनी के GMP अभी ज़ीरो पर ही है क्योंकि Vishwas Agri Seeds के शेयर अभी ग्रे मार्केट प्रीमियम मे ट्रेड नही कर रहे है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Vishwas agri seeds ipo price
86Rs
Vishwas agri seeds ipo ने कब तक निवेश किया जा सकता है?
21 से 26 मार्च तक
विश्वास एग्री सीड्स मे कम से कम कितना निवेश करना जरूरी है?
एक लॉट मे 1600 शेयर्स है यानी कि 1,37,600rs निवेश करना है।