Village Me Paise Kaise Kamaye 2024 – गांव मे रहकर करो ये व्यापार! 

Ashfak Ansari

Village Me Paise Kaise Kamaye – आज के जमाने मे बिजनेस करना आसान हो गया है अगर कोई शख्स गाँव से भी अपना व्यापार शुरु करना चाहता है तो वह आसानी से अपना व्यापार शुरु कर सकता है क्योंकि वर्तमान मे हर एक गाँव से शहर जुड़ चुके है संचार के साधन भी काफी तरक़्क़ी कर चुके है। 

ऐसे मे अगर आप अपने गाँव मे (Village Me Paise Kaise Kamaye ) अगर व्यापार शुरु करना चाहते है तो हम आपके लिए यहाँ तीन ऐसे बेहतरीन Business Ideas लेकर आये है जिससे कि आपको Village Me Paise Kaise Kamaye सवाल का जवाब बिल्कुल आसानी से मिल जायेगा। 

Village Me Paise Kaise Kamaye

Milk Product’s Online सेल करे

हमारा भारत सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और भारत मे सिर्फ सबसे ज्यादा इंसान ही नही रहते बल्कि दुनिया मे सबसे ज्यादा मवेशी या गाय बकरी जैसे जानवर भी पाए जाते है ऐसे मे इंडिया मे सबसे ज्यादा जानवर गाँवों मे ही पाले जाते है अगर आप भी जानवर पालते है तो उसके दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है। 

आज के जमाने मे आप न सिर्फ Milk Product’s को बाजार मे बेच सकते है बल्कि आप इनको Online भी बड़ी ही आसानी से सेल कर सकते है Online के जरिये आप अपने Village मे बैठे बैठे ही दुनिया के किसी भी कोने मे अपना सामान Supply कर सकते हो। 

इसके लिए आपको अपने Milk Product’s की बेहतरीन पैकेजिंग करवानी है और अपने Item की क्वालिटी से समझौता नही करना है। धीरे धीरे आपको Online Order आते जायेंगे। 

फल सब्जी की खेती करके मोटा पैसा कमाए

Village Me Paise Kaise Kamaye ये सवाल का दूसरा जवाब ये है कि खेती तो कई लोग करते है लेकिन वह गेंहू, सरसो, चना, बाजरा इन्ही मे उलझे रहते है लेकिन अगर आपको तगड़ी इनकम करनी है तो आप फल सब्जी की खेती कर सकते है। 

हालांकि अगर आप फल सब्जी की खेती करना शुरु करते हो तो इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी लेकिन जब आप इस काम मे माहिर हो जाते हो और हर चीज का आपको ज्ञान हो जाता है तो आपको आसानी होने लगती है। 

फल सब्जी की डिमांड साल भर रहती है ऐसे मे अगर यह खेती करते हो तो नुकसान तो होने का नाम ही नही, बल्कि आपको मोटा मुनाफा होने के चाँसेस रहते है। 

मछली पालन करके कमाई करे

अगर गाँव मे आपके पास थोड़ी बहुत भी जमीन है या नही भी है (Village Me Paise Kaise Kamaye) तो किराये पर ले ले और 2 से 3 बीघा मे गड्ढा खुदवाकर आप उसमे मछली पालन कर सकते है मछली पालन आप तालाब मे भी कर सकते है। 

इस काम को करने से पहले ध्यान रखे कि मार्केट मे कौनसी मछली की नसल ज्यादा डिमांड मे है। मार्केट की डिमांड को देखते हुए ही मछली पालन शुरु करे ताकि जब मछली पूरी तरह से बिकने के लिए तैयार हो तो आपको अच्छी रेट मिल सके।

MACHHLI PALAN  में 80,000 ₹ का मुनाफा सिर्फ 1 कट्ठा (1360 वर्ग फुट तालाब ) से सालभर में कैसे कमाएँ ।

मछली की कुछ डिमांडिंग किस्म मे रऊ, नरेन आदि शामिल है लेकिन यह भी बात देखनी पड़ती है कि आप किस एरिया मे रहते हो और अगर आप अपने आस पास के एरिया मे ही बेचना चाहते हो तो अपने एरिये मे मछली की किस्म की डिमांड चेक करे उसके बाद मछली को पानी मे छोड़े। 

एक बार मछली बड़ी हो जाती है तो आपको मोटा मुनाफा देकर ही मानती है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

मछली पालन कैसे करे? 

कुछ जमीन मे गड्ढा खुदवाकर और पानी भरकर उसमे मछली डाल दे जब वो बड़ी हो जाए तो उसे बेच दे। 

फल सब्जी की खेती करके उसे कहाँ बेच सकते है? 

फल सब्जी की खेती करने के बाद आप उसे अपने पास की थोक फल सब्जी मंडी मे बेच सकते है या फिर खुद ही रिटेल सब्जी मंडी मे जाकर बेच सकते है। 

Milk Product’s को Online कैसे सेल करे? 

मिल्क प्रोडक्ट्स को Online सेल करने के लिए आप फ्लिपकार्ट या Amazon पर स्टोर बनाकर बेच सकते है। 

Share This Article
Leave a comment