UPI in Nepal 2024 – नेपाल मे भी UPI का डंका, करेंसी एक्सचेंज के झ्न्झट से मिली मुक्ति! 

Ashfak Ansari

UPI in Nepal 2024 – भारत की Online Payment Provider UPI दुनिया भर मे अपनी सर्विस मुहैया करवाने के लिए आगे बढ़ रही है ऐसे मे कई देशों ने UPI सर्विस को अपनाया है और अब हाल ही मे भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने भी UPI सर्विस Accept (UPI in Nepal 2024) करने की डील कर ली है

ऐसे मे अब अगर आप नेपाल मे घूमने जाते है तो आप किसी भी मर्चेंट को QR Code Scan (UPI in Nepal 2024) करके Online पैमेंट कर सकते हो। NPCI न इसको अधिकारिक घोषणा कर दी है। 

UPI in Nepal 2024

भारत मे UPI के जरिये रोज लाखों करोडो लोग अपना पेमेंट करते है और यह नम्बर बढ़ता ही जा रहा है ऐसे मे इसकी सफलता को देखते हुए UPI सर्विस को विदेशो मे भी अपनाया जाने लगा है कई देशो जिनमे फ्रांस, मालदीव, श्रीलंका आदि के नाम शामिल है

ऐसे मे अब इसी क्रम मे पड़ोसी देश नेपाल भी शामिल हो गया है यानी कि अब आगे से आप नेपाल (UPI in Nepal 2024) घूमने जाओ तो आप बिना झिझक के QR कोड से पेमेंट कर सकते है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सितम्बर, 2023 मे NPCI इंटरनेशनल पेमेंट लिमिटेड और नेपाल के फोनपे पेमेंट सर्विस के बीच एक अहम समझौता हुआ था जिसके तेहत नेपाल मे UPI सर्विस को शुरू किया गया है।

भारत नेपाल मे सुधरेंगे रिश्ते

इस समझौते से नेपाल और भारत के बीच रिश्ते सुधरेंगे और दोनों के बीच आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक तौर पर रिश्तों मे करीबी आयेगी। 

विदेशो में किस तरह काम करता है UPI

जिन देशों मे UPI Accept किया जाता है उनमे अगर आपको पेमेंट करना है तो आपको सबसे पहले अपने UPI App मे जाकर इंटरनेशनल को चुन लेना है, और जिस बैंक से Transaction करना है उसमे International Transaction को एक्टिवेट कर लेना है। विदेश मे Transaction के लिए कुछ बैंक Forex चार्ज भी कर सकते है। 

हो गया शुरू नेपाल भारत के बीच  | India Nepal UPI money / payment started!

इसी के साथ जो लोग विदेश ही मे रहते है वो भी UPI का इस्तेमाल कर सकते है ऐसे लोगो के लिए भारत की NPCI उस देश की Online Payment कम्पनी के साथ साझेदारी करती है और उस कम्पनी के सर्वर से पेमेंट किया जा सकता है।

उदाहरण के लिए सिंगापुर को कोई नागरिक UPI से पेमेंट करना चाहते है तो भारत की NPCI ने सिंगापूर की PayNow कम्पनी से टाई अप कर रखा है। जिसमे आप सिर्फ Scan करके अपना PIN डालकर पेमेंट कर सकते हो 

UPI से Tourism बढ़ने मे मिलेगी मदद

UPI से Online Payment करने पर कई क्षेत्रों जिनमे आर्थिक, पर्यटन और व्यापारिक क्षेत्र मे भारत नेपाल के बीच सम्बन्ध मजबूत होंगे। साथ ही इस पहल से Digital Payment के सेक्टर मे बदलाव आयेगा और देश की प्रगति होगी। आप नेपाल मे किसी भी Store पर QR Code को स्केन करके फोनपे, गूगलपे, Paytm से Online Transaction कर सकते है।

अब से भारत का कोई भी नागरिक अगर नेपाल घूमने जाता है तो वह कम Cash लेकर भी जा सकता है क्योंकि अब से आप नेपाल मे कहीं पर भी सिर्फ QR Code Scan करने भर से ही Payment कर सकोगे। 

नेपाल के अलावा इन देशों मे भी चल रहा UPI

भारत का UPI पेमेंट सर्विस Provider को नेपाल के (UPI in Nepal 2024) अलावा भी कई देशों मे Accept किया जा चुका है जिनमे फ्रांस, मालदीव, नेपाल, सिंगापूर, कनाडा, UAE, सऊदी अरब शामिल है। इसी के साथ ऐसे कई देश है जिनके साथ भारत की NPCI से बात चीत चल रही है जिससे कि UPI सुविधा अन्य देशो मे भी चालू हो सके। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Is UPI accepted in Nepal?

The National Payments Corporation of India (NPCI) announced on Friday that the unified payment interface (UPI) is now operational in Nepal, allowing UPI users to scan QR codes for payments to Nepalese merchants. 

Why is UPI not in USA?

Card companies like these are perhaps the main reason why the country can’t have a system like UPI. Lobbying in the US is legal and they often lobby against any practices that might impact their revenue

Can INR be used in Nepal?

India, Indian Rupees are accepted locally in Nepal as hard currency, however bringing in denominations of INR 500 or above is illegal.

Share This Article
Leave a comment