Upcoming Smartphones in March 2024 – अगर आप अच्छे फिचर्स वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है जिसकी क़ीमत भी बजट फ्रेंडली हो और फिचर भी भरपूर हो तो आने वाले महीने मार्च मे कई सारे स्मार्टफोन मार्केट मे आने वाले है जिनमे से हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे मे बतायेंगे जो कि आपको लेना चाहिए।
आइये हम आपको बताते है Upcoming Smartphones in March 2024 के बारे मे, ताकि आप एक अच्छा स्मार्टफोन लेने मे कोई भी कम्प्रोमाइज न कर सके।
Upcoming Smartphones in March 2024
हम आपको इस लिस्ट Upcoming Smartphones in March 2024 मे Asus, Samsung, iQOO, POCO और Nothing फोन के बारे मे बताने वाले है जो अभी तक लौंच नही हुए है लेकिन इनकी परफॉर्मेंस, कैमरा, Battery Capacity आदि काफी जोरदार होने वाली है।
iQOO Z9
iQOO कम्पनी को लौंच हुए ज्यादा वक़्त नही हुआ है लेकिन कुछ सालों मे ही कम्पनी ने अपनी अच्छी खासी ब्रांडिंग कर ली है वहीं इसके स्मार्टफोन भारत मे बहुत पसंद किये जाते है क्योंकि इसका डिजाईन काफी Attractive होता है।
बता दें कि कम्पनी अब अपना अगला फोन लेकर आ रही है यह इसका Z सीरीज का स्मार्टफोन होने वाला है जिसे iQOO Z9 नाम दिया गया है। यह Z सीरीज का एक्सपेंशन मॉडल होगा।
स्मार्टफोन मे 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका पिक्सल रेशियो 1200×2712 है। इसके साथ 120Hz Refresh Rate दी गयी है। इसने ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है जिसका Primary Camera 50MP है जबकि Front के लिए 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Nothing Phone 2A
कम्पनी ने हाल ही मे अपने इस स्मार्टफोन को Launch Date का खुलासा किया है जिसे 5 March, 2024 को लौंच किया जायेगा। इसमे 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है इसमे Dual Camera Set Up दिया गया है जिसमे 50MP Primary कैमरा दिया गया है जबकि 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है इसमे 8GB RAM और 256GN इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
यह Android V13 Operating System पर काम करता है जबकि प्रोसेसर के तौर पर इसमे Mediatek Dimensity 7200 Pro Chipset को इस्तेमाल किया है। बता दें कि इसकी क़ीमत भारत मे 23,999₹ होने वाली है।
Asus Zenfone 11 Ultra
Asus के स्मार्टफोन काफी कमाल के होते है साथ ही साथ इसके फिचर्स भी Advanced होते है ऐसे मे कम्पनी मार्च मे अपना Asus Zenfone 11 Ultra को लौंच करने की पूरी प्लानिंग मे है। इस स्मार्टफोन मे कम्पनी ने Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर को यूज किया है।
जिसमे 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज को यूज किया गया है। इसके साथ 5500Mah की पावरफुल बैटरी दी गयी है जिसको 65w के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
आप जान ले कि इसे 14 March को लौंच किया जायेगा जबकि इसकी क़ीमत 65,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच रहने वाली है।
POCO X6 Neo
Upcoming Smartphones in March 2024 की इस लिस्ट मे POCO का X6 Neo भी शामिल किया गया है जिसका लोगो को काफी दिनों से इंतेजार है। स्मार्टफोन मे 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राईटनेस 1000 निट्ज है।
स्मार्टफोन मे Mediatek Dimensity चिपसेट को यूज किया गया है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए काफी है जबकि इसमे 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है Device को 5000Mah बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जो 33w के फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है।
इसे मार्च मे अंत तक लौंच किया जायेगा जिसकी क़ीमत 23,990₹ रखी गयी है।
ALSO READ – 5 Best Foldable Smartphones in India – फॉल्डेबल डिस्प्ले के साथ तगड़े फिचर से लैस है ये 5 स्मार्टफोन
Samsung Galaxy A55
सेमसंग के स्मार्टफोन की क्वालिटी किसी से भी छिपी नही है इसके स्मार्टफोन नाम से ही बिकते है और लोगो को दिलो पर राज करते है इसमे 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है Device मे ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है जिसमे 50MP Primary कैमरा और फ्रंट कैमरा के तौर पर 32MP कैमरा दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए Samsung Exynos 1480 चिपसेट को यूज किया है।
यह स्मार्टफोन 15 मार्च को लौंच किया जाना है जिसकी क़ीमत कम्पनी की तरफ से 39,999₹ रखी गयी है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. Upcoming smartphones in march 2024 in india
Ans. Samsung Galaxy A55, POCO X6 Neo, iQOO Z9, Asus Zenfone 11 Ultra, Nothing Phone 2A
Q2. Samsung Galaxy A55 की क़ीमत कितनी है?
Ans. 39,999₹
Q3. Poco X6 Neo प्रोसेसर?
Ans. Mediatek Dimensity चिपसेट