Upcoming IPO – इन 5 कम्पनियों पर पैसा लगाकर हो सकता है मोटा मुनाफा, जाने डिटेल्स

Ashfak Ansari

Upcoming IPO – भारत का Share मार्केट काफी बड़ा है साथ ही भारत मे कई सारी कम्पनिया है जो आये दिन अपना IPO लाती रहती है अब इन कम्पनियों मे से कुछ कम्पनिया ऐसी होती है जो Invester को फायदा कर देती है और कुछ कम्पनिया निवेशक का पैसा डुबा देती hai ऐसे मे आपको बहुत सोच समझ कर अपना पैसा किसी भी IPO मे लगाना चाहिए। 

अगर आप IPO मे निवेश करना चाहते हो तो पहले जिस कम्पनी मे आपको निवेश करना है उसका पुरा Record देख ले Record से मतलब यहाँ कम्पनी के Financial Record से है। 

आइये हम आपको आने वाले हफ्ते मे आने वाले 5 Upcoming IPO के बारे मे जानकारी देते है ताकि आप अपनी सूझ बुझ के बल पर अपना पैसा सही जगह लगा सके। 

Upcoming IPO

सद्भाव शिपिंग IPO (Sadbhav Shipping IPO) 

सद्भाव शिपिंग कम्पनी मुंबई की शिपिंग कम्पनी है जो 23 फरवरी को (Upcoming IPO) अपना IPO लाने वाली है इस IPO मे आप 27 फरवरी, 2024 तक निवेश कर सकते है यानी की IPO की बिडिंग की लास्ट डेट 27 फरवरी है।

यह IPO 38.18 करोड़ रुपये का होगा। इस IPO मे आपको एक शेयर खरीदने के लिए 95 रुपये देने पड़ेंगे जबकि Sadbhav Shipping कम्पनी इस पैसे का इस्तेमाल अपने कैपिटल एक्सपेंडचर और कर्जा चुकाने के लिए करेगी। 

GPT हेल्थकेयर IPO (GPT Healthcare IPO) 

आपको बता दें कि GPT Healthcare कोलकाता की Hospital चैन है यह अपना IPO आने वाली 22 फरवरी (Upcoming IPO) को जारी करेगी जिसमे निवेशक 26 फरवरी, 2024 तक अपना पैसा Invest कर सकता है। GPT के एक शेयर का price लगभग 186₹ प्रति शेयर था।

साथ ही एक बात खुलकर सामने आई है कि GPT Healthcare अपने IPO के जरिये 450 करोड़ से 500 करोड़ रुपये तक हासिल करेगी। इसके तहत ऑफर फॉर सेल के तहत 2.6 करोड़ के इक्विटी शेयर्स की बिक्री की जायेगी जबकि 40 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे। GPT वेस्ट बंगाल और त्रिपुरा मे 4 hospitals को ऑपरेट करती है। जिसकी कुल क्षमता 561 बेड है। 

GPT हेल्थकेयर अपने IPO से मिलने वाली रक़म का इस्तेमाल कर्ज़ चुकाने और कॉर्पोरेट कामकाज मे करेगी। 

जूनियर हॉटल्स IPO (Junior Hotels IPO) 

अगर Junior Hotels के IPO की बात करे तो यह IPO आगामी हफ्ते (Upcoming IPO) का सबसे बड़ा IPO होने वाला हैहै बता दें कि इसमे निवेश करने के लिए निवेशक के पास सिर्फ दो दिन का वक़्त रहेगा क्योंकि यह 21 फरवरी से 23 फरवरी तक ही खुला रहेगा। इसके IPO का Size 1800 करोड़ रुपये होगा साथ ही बता दें कि इसका मालिकाना हक़ सर्राफ होटल्स के पास है।

इस कम्पनी के पास 7 होटल और कई सारे अपार्टमेंट है इस IPO का Price बैंड 342₹ से 360₹ प्रति शेयर रहेगा। आपको बता दें कि कम्पनी अपने IPO से मिलने वाले पैसे मे से 1500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। 

ज़ेनिथ ड्रग्स IPO (Zenith Drugs IPO) 

 जेनिथ ड्रग्स कम्पनी इंदौर से है और यह अपना पहला IPO लाने जा रही है यह अपना IPO 19 फरवरी को लायेगी जो 22 फरवरी तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इस फार्मा कम्पनी का Price बैंड 75-79 रुपये प्रति शेयर रहने वाला है। इस इश्यू के तहत 51.48 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे। 

कम्पनी अपने IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल नये यूनिट स्थापित करने के लिए मशीनरी और इक्विपमेंट के लिए करेगी। 

डीम रोल टेक IPO (Deem Roll Take IPO) 

कम्पनी का यह IPO SME सेगमेंट मे हफ्ते जा दूसरा IPO रहेगा। इस IPO को 20 फरवरी को जारी किया जायेगा और 22 फरवरी तक Subscription के लिए खुला रहेगा। यह कम्पनी स्टील और एलॉय रोल्स बनाने का काम करती है कम्पनी अपने IPO से 29.26 करोड़ रुपये जुटायेगी। जिसके तहत 22.68 लाख नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके प्रति शेयर की क़ीमत 129 रुपये है। 

Q1. Are IPO profitable?

Ans. No. Every IPO may not give profits.

Q2. When to invest in IPO?

Ans. when the current market trend is rising.

Q3. What is a failed IPO?

Ans. the stock’s price dips below the initial opening price set on the first day of trading.

Share This Article
Leave a comment