Upcoming 7 Seater SUVs: जल्द लॉन्च होगी 7 सीटर SUVs, XUV700 और Scorpio N से होगा मुकाबला

Iswar Satnami
Upcoming 7 Seater SUVs

Upcoming 7 Seater SUVs: देश के वाहन बाजार में 7-सीटर एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ रही है। वहीं इस सेगमेंट में अब कॉम्पिटिशन भी काफी बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले दिनों में आपको मार्केट में कई 7-सीटर एसयूवी लॉन्च होते दिख जाएंगे। इस रिपोर्ट में आज हम आपको कुछ मोस्ट अवेटेड 7-सीटर एसयूवी के बारे में बताएंगे। जिनका निर्माण काफी तेजी के साथ किया जा रहा है।

Upcoming 7 Seater SUVs – Maruti Grand Vitara- 7 Seater

Upcoming 7 Seater SUVs – मौजूदा ग्रैंड विटारा पर बेस्ट कंपनी एक नई 7-सीटर एसयूवी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इसे ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। जिसपर कंपनी ने ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा को भी बनाया है। कंपनी की ये एसयूवी साल 2025 के शुरुआत में बाजार में आ सकती है। उम्मीद की जा रही है कि यह ग्रैंड विटारा का लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल होगा। यह 7-सीटर एसयूवी पेट्रोल और मजबूत हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है।

साल 2025 में आने वाली इस 7-सीटर एसयूवी में आपको माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L K15C पेट्रोल इंजन मिल सकता है। वहीं कंपनी इसमें इनोवा हाइक्रॉस और इनविक्टो वाले बड़े 2.0L मजबूत हाइब्रिड इंजन भी उपलब्ध करा सकती है। इसके मार्केट में 15 लाख से 25 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में आने की उम्मीद है।

Renault Duster- 7 Seater

Upcoming 7 Seater SUVs

Renault Duster 7-सीटर एसयूवी का भी बाजार में काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है। कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस एसयूवी के थर्ड जेनरेशन मॉडल को साल 2025 में लॉन्च कर सकती है। वहीं इसके 7-सीटर मॉडल के भी बाजार में आने की उम्मीद है। कंपनी अपनी इस एसयूवी को सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर बना रही है (Upcoming 7 Seater SUVs)।

कंपनी की इस एसयूवी की अभी फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है। रिपोर्ट्स की माने तो इस एसयूवी की लंबाई 4.6 मीटर हो सकती है। वहीं इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.6L 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिल सकता है।

Renault Duster- 7 Seater Price In India

Upcoming 7 Seater SUVs – रेनॉल्ट डस्टर प्रेस्टीज-7-सीटर की ईंधन दक्षता 14.5 किलोमीटर प्रति लीटर और घन क्षमता 1999 सीसी है। इसमें 4 सिलेंडर, 6 गियर वाला एक मैनुअल ट्रांसमिशन और कॉइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्सन स्ट्रट का फ्रंट सस्पेंशन है। रियर सस्पेंशन कपल्ड टॉर्शन बीम एक्सल है।

उम्मीद करते हैं यहाँ वेबसाइट द्वारा से आप सभी को बहुत कुछ सिखने को मिला होगा , अगर हमारे द्वारा आप सभी को कुछ नया सिखने को मिलते हैं तो आप सभी हमारे साथ जुड़े रहिएँ और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

Share This Article
By Iswar Satnami Author (Content Writer)
Follow:
नमस्कार दोस्तों में ईस्वर सतनामी हूँ , में एक प्रोफेशनल कंटेंट्स राइटर और ऑथर हूँ, मेरा खुद की एक वेबसाइट हैं IndiaExpress24 | मेरा रूचि मनोरंजन , टेक्नोलॉजी , बायोग्राफी पर हैं |
Leave a comment