Transparent Laptop Lenovo मे देख सकोगे आर पार, इस LapTop के लोग हुए दीवाने

Ashfak Ansari

Transparent Laptop Lenovo – स्पेन की राजधानी बार्सिलोना मे Mobile World Congress चल रही है यह तीन दिन तक चलेगी ऐसे मे यहाँ कई सारी कम्पनियों ने अपने Digital Products शोकेस किये है जिनमे Lenovo ने भी अपना एक लेपटॉप लौंच किया है लेनोवो ने इस आयोजन मे दुनिया का पहला थिंकबूक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाला लैपटॉप लौंच कर दिया है इस Laptop की डिस्प्ले कम्पनी ने ऐसी बनाई है कि आप इसके आर पार देख सकते हो। 

अगर आप Transparent Laptop Lenovo के बारे मे पूरी डिटेल्स जानना चाहते हो तो आप इस Artcile को अंत तक पढ़े। 

Transparent Laptop Lenovo

इस ट्रांसपेरेंट Laptop मे 17.3 इंच की Micro LED डिस्प्ले दी गयी है जो AI ऑब्जेक्ट रिकग्निशन के साथ आती है। बता दें कि कम्पनी का यह ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाला लैपटॉप दुनिया मे अलग क्रेज लाने वाला है क्योंकि यह दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाला लैपटॉप है जो Lenovo ने लौंच किया है और अपने हटके डिजाईन की वजह से काफी फेमस हो रहा है

बता दें कि इस Transparent Laptop Lenovo के आर पार 55% तक देखा जा सकता है यानी कि यह 55% तक Transparent है। जबकि जैसे ही यह On होता है तो इसकी 1000 निट्ज़ की पीक ब्राईटनेस की वजह से ट्रांसपेरैंसी खतम हो जाती है। 

AI ऑब्जेक्ट Recognition के बारे मे बात करे तो लेपटॉप मे डिस्प्ले के पीछे रखी चीज की पहचान करने के लिए AI object Recognition का इस्तेमाल करता है। 

Transparent Laptop Lenovo Battery 

Lenovo ने फिल्हाल अपने लेपटॉप को MWC मे दिखाया है और बात करे इसकी बैटरी के बारे मे तो इसमे कुछ हद तक पतली और हल्की बैटरी लगाई जा सकती है पतली बैटरी लगाने का सबसे बड़ा कारण लैपटॉप को हल्का बनाने से है हालांकि इसको बाद मे सुधार किया जायेगा। 

Lenovo

Transparent Laptop Lenovo Processor 

यह लैपटॉप T16 Gen 3 Itel Ultra core processor के साथ मार्केट मे लौंच किया जायेगा। जो Windows 11 Pro पर बेस्ड होगा। इसमें 64GB DDR5 RAM और 2TB इंटरनल स्टोरेज को काम मे लिया जाएगा। जबकि यह Laptop कई सारे AI फिचर्स से लैस होगा इसमे एक ऐसा इनबिल्ड फिचर भी मिलने वाला है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने स्मार्टफोन को Connect कर सकते हो। 

Transparent Laptop Lenovo Features

बता दें कि कम्पनी ने अपने Transparent Laptop Lenovo मे कई सारे तगड़े फिचर्स को एड किये है ऐसे मे कम्पनी ने इसमे 17.3 इंच की Micro LED डिस्प्ले दी है जो कि 55% तक ट्रांसपेरेंट होने वाली है और जब आप डिस्प्ले को चालू करते हो तो इसकी ट्रांसपेरेंसि 1000 निट्ज़ पीक ब्राईटनेस की वजह से खतम हो जाती है

अभी यह डिस्प्ले कुछ हद तक Under प्रोसेस है और भी इस पर बहुत काम होना बाकी है। यह Display 720p रेजोल्युशन पर काम करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इसमे फिल्हाल अभी कुछ और अपग्रेड्स देखने को मिल jayenge। 

बता दें कि लैपटॉप मे एक बिल्कुल फ्लेट keyboard दिया गया है जिसको डिस्प्ले से अलग किया जा सकता है और फिर Laptop को Drawing टैबलेट की तरह काम मे लिया जा सकता है।

अगर आप कीबोर्ड को इस्तेमाल नही करना चाहते हो तो यह Automatic ही गायब हो जाता है यानी कि keyboard एक प्रोजेक्शन है। यह यूजर को बेहद हटके अनुभव देने के लिए काफी है। लेकिन इस कीबोर्ड मे एक बहुत बड़ी दिक्कत यह है कि इसमे टाइपिंग करते वक़्त बार बार ही उंगली गलत बटन पर जाती है जिसकी वजह से Laptop Keyboard मे सुधार की जरूरत है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. Lenovo ने अपना कोनसा लैपटॉप MWC मे पेश किया है? 

Ans. Lenovo Thinkbook

Q2. क्या Lenovo leptop की डिस्प्ले से आर पार देख सकते है? 

Ans. हाँ 55% तक

Q3. Transparent Laptop Lenovo मे कौनसा Processor इस्तेमाल किया गया है? 

Ans. T16 Gen 3 Itel Ultra core

Share This Article
Leave a comment