Train Food Through WhatsApp – अब सफर मे खाने की टेंशन हुई दूर, इस तरह ट्रेन की सीट पर 2 मिनट मेंआयेगा खाना

Ashfak Ansari

Train Food Through WhatsApp – अगर हम कहीं ट्रिप पर निकलते है तो हम ज्यादातर ट्रेन से ही सफर करते है क्योंकि यह आरामदायक और सस्ता होता है साथ ही इसमे किसी भी तरह की झ्न्झट नही रहती है और लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन एक बेस्ट विकल्प के तौर पर देखा जाता है। साथ ही भारत मे ट्रेन से करोड़ो लोग डेली सफर करते है।

अब ऐसे मे इंडियन रेलवे मे भारतीय पैसेंजर्स के लिए खाने की सुविधा भी बहुत अच्छे से ट्रेन मे ही कर दी है। पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए अब IRCTC मे एक सुविधा जारी की है जिसके तहत आप अपने लिए खाना Order कर सकते है और ये Order करने का तरीका काफी आसान है।

Train Food Through WhatsApp

भारतीय ट्रेन जिस तरह अपनी तेज स्पीड के लिए जानी जाती है। उसी तरह से यह अपनी बेस्ट सर्विस के लिए भी जानी जाती है। ट्रेन के अंदर ही आपको खाने पीने की सुविधा भी मिलती है लेकिन कई लोग ऐसे होते है जिन्हे Online Order करके खाना मंगना अच्छा लगता है।

IRCTC WhatsApp Food Service

अगर आप Online खाना मंगाकर खाने के शौकीन हो तो अब आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि IRCTC ने ट्रेन के अंदर ही Online खाना मंगाने की सुविधा ग्राहक के लिए कर दी है। ऐसे मे अगर आप खाना मंगवाना चाहते है तो WhatsApp पर Order कर सकते हो IRCTC ने ट्रेन मे ही पैसेंजर्स के लिए E-केटरिंग (Train Food Through WhatsApp) सर्विस के जरिये खाना ऑर्डर करने के लिए Whatsapp से खाना Order करने की सुविधा चालू कर दी है। 

IRCTC Food order In Train Kaise kare 2024 | Train me restaurant se khana kaise order kare

इस नंबर पर करे ऑर्डर

IRCTC ने आगे इस बारे मे बताते हुए कहा कि Train मे अगर आप अपनी सीट पर ही खाना मंगवाना चाहते है (Train Food Through WhatsApp) तो इसके लिए आप Whatsapp नम्बर +91-8750001223 को अपने मोबाइल मे सेव कर ले और खाना मंगाते समय इसका इस्तेमाल करे। जिसका तरीका बहुत आसान है।

Also Read : ClearDekho Success Story – दो दोस्तो ने मिलकर खड़ी कर दी करोड़ो की कंपनी !

WhatsApp Chating भी कर सकते है

IRCTC ने यह जो सुविधा शुरू की है इसे भारत के कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशन्स पर ही शुरू किया है।जहाँ पैसेंजर्स whatsapp Communications के जरिये अपने लिए खाना बुक कर सकते hai या जानकारी ले सकते है। ये काम WhatsApp पर AI पावर chat boat का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। अगर IRCTC का यह प्लान कामयाब होता है तो निश्चित तौर पर इस सुविधा को और भी कई स्टेशनों पर लागू किया जायेगा।

WhatsApp से खाना इस तरह Order करे

अगर आप ट्रेन मे सफर के दौरान चाहते है कि आपकी सीट पर ही खाना आये तो ऐसे मे आप नीचे हमारे द्वारा बताये गए तरीके के मुताबिक Order कर सकते है।

  • Train Food Through WhatsApp पर सीट पर खाना मंगवाने के लिए सबसे पहले आपको इसके अधिकारीक नम्बर +91-8750001223 सेव कर लेना है।
  • Number सेव करने के बाद आपको अब इस नंबर पर Whatsapp की मदद से अपना PNR नंबर सेंड कर देना है।
  • अपना PNR सेंड करने के तुरंत बाद आपके मोबाइल पर IRCTC की तरफ से एक Link आ जायेगी।
  • इस Link पर Click करके आप अपने लिए अपनी सीट पर बैठे बैठे खाना मंगवा सकते है।
  • आपको जिस भी रेलवे स्टेशन से खाना चाहिए उस पर क्लिक करके सलेक्ट करले और आपको जो खाना मंगवाना है उसे Select कर ले।
  • खाना Order करने के बाद अपने जो भी Station को चुना है उस पर ट्रेन पहुँचने के बाद Direct आपकी सीट पर खाना आ जायेगा।
  • तो दोस्तो आप इस तरह बिल्कुल आसानी से Train मे बैठे बैठे अपनी सीट पर ही (Train Food Through WhatsApp) खाना मंगवा सकते हो।

इतने लोग उठा रहे इस Service का लाभ

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस Service का लाभ आज के दिन हजारो लोग उठा रहे है क्योंकि इस सुविधा के तहत आपको अपनी सीट पर बैठे बैठे ही खाना मिलने की सुविधा जो मिल रही है और आपको कहीं भी उठकर जाने को जरूरत भी नही है।

इसी के साथ Railway अपनी E-Catering सर्विस के जरिये डेली 50 हजार से भी ज्यादा Order प्रोसेस कर रहा है और उन्हे डिलीवर कर रहा है। रेल्वे के Menu मे कई तरह के लज़ीज खान पान के आईटम शामिल है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. How can I order food from WhatsApp in train?

Ans. Passengers can order online food by Whatsapp using this new Business Whatsapp number – +91-8750001323

Q2. What is the WhatsApp number for RailRestro?

Ans. +91-8750001323

Q3. Is zomato allowed in train?

Ans. exclusively available to individuals who are bonafide rail passengers holding valid railway tickets with PNRs

Q4. Is IRCTC food free?

Ans. Passengers are entitled to free food (Railway Free Food), under IRCTC regulations.

Share This Article
Leave a comment