Top 6 Web Series on OTT – कुछ समय मे ही OTT प्लेटफोर्म्स बहुत पॉपुलर हो गया है और इस पर कई सारी एक से बढ़कर एक वेब सीरीज आ रही है ऐसे मे कोई वेब सीरीज अच्छी होती और कोई खराब। लेकिन आज हम आपको उन सभी वेब सीरिजो मे से सलेक्ट करके Top 6 Web Series on OTT की एक लिस्ट बता रहे है जिनमे से कोई भी वेब सीरीज आप देखते हो तो आपको बोरियत महसूस नही होगी।
Top 6 Web Series on OTT
आईये बताते है आपको इस लिस्ट के बारे में…
1. Farzi (फ़र्ज़ी)
हमने इस लिस्ट मे पहले नम्बर पर राज & DK की फ़र्ज़ी को जगह दी है। यह एक ब्लेक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसमे शहीद कपूर, विजय सेतुपति, राशि खन्ना और के के मेनन है। इसकी कहानी एक आर्टिस्ट की है जो बहुत सारे पैसे कमाना चाहता है और यह करने के लिए वो गलत रास्ते पर निकल जाता है फिर नकली नोट छापने लगता है। वह इस काम को इतना तरीक़े से करता है कि असली और नकली नोट मे फर्क करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ये वेब सीरीज आप Prime Video पर देख सकते है।
2. Asur 2 (असुर 2)
इसका पहला पार्ट असुर : वेलकम टू योर डार्क साईड साल 2020 मे आया था और काफी सफल रहा ये एक साईकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसमे अरशद वारसी, बरूण सोबती, अनुप्रिया गोयनका और रिद्धि डोगरा है और इन सबकी टीम शुभ नाम के एक सीरियल किलर को पकड़ने का काम करती है ये एक फॉरेंसिक एक्स्पर्ट और CBI अफसरों से जुड़ी वेब सीरीज है जिसको आप एक बार देखने बैठोगे तो पूरी ख़तम करके ही उठोगे।
3. Rana Naidu (राणा नायडू)
इस Web Series मे साउथ सुपर स्टार वेंकटेश डग्गुबत्ती और राणा डगुबती लीड रोल मे है साथ ही सूचित्रा पिलई, गौरव चोपड़ा और सुरवीन चावल भी सीरीज का अहम किरदार है। वहीं इसका डाइरेक्शन करण अंशुमान और सुपम वर्मा ने किया है जबकि यह एक अमेरिकन वेब सीरीज रे डोनोवान की रीमेक है।
इसकी Story बाप बेटे से जुड़ी है और प्लॉट खींचा हुआ है जो आपको हिलने नही देता दोनों बाप बेटे अपराध जगत से जुड़े होते है और एक दूसरे के खिलाफ खड़े है जो काफी दिलचस्प होता है। यह Web Series नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए मौजूद है।
4. Rangbaaz (रंगबाज़)
Top 6 Web Series on OTT की लिस्ट मे चौथे नम्बर पर रंगाबाज़ है जो एक पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज है। इसके लीड रोल मे साक़ीब सलीम, तिग्मांशु धुलिया, रणवीर शूरी और रवि किशन है वहीं सबका क़िरदार बिल्कुल परफेक्ट है।
इसमें एक गेंगस्टर की कहानी बताई गयी है जो एक मोडल स्टूडेंट से शुरू होती हैहै वहीं वेब सीरीज मे Hero की भूमिका साक़ीब सलीम ने अदा की है साक़ीब ने ये क़िरदार बड़े उम्दा तरीक़े से निभाया है।
Also Read : 6 Mind-Blowing AI Movies And Web Series – इन साईंस फिक्शन मूवीज को देखकर पड़ जाओगे हैरत में
5. The Final Call (द फाइनल कॉल)
फाइनल कॉल Web Series मे अबतक की सबसे हटके कहानी बताई गयी है जो काफी दिलचस्प है इसमें एक पायलट रहता है जो आत्महत्या करना चाहता है लेकिन इसके लिए वह प्लेन को क्रेश करने का फैसला करता है।
इसमें अर्जुन रामपाल ने कारण सचदेवा की भूमिका निभाई है वहीं ये एक साईकोलजीकल थ्रिलर वेब सीरीज है सीरीज मे करण एक मानसिक बीमारी से ग्रस्त है वेब सीरीज काफी दमदार है। ये वेब सीरीज एक बुक I Will Go With You : The Flight Of A Lifetime से इंसपायर है।
6. Mirzapur (मिर्जापुर)
ये Web Series पूर्वांचल की पृष्ठभूमि से प्रभावित है और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरिज़ो मे से एक है इसके लीड रोल मे पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा है। इसके दो सीजन तो आ चुके है और अब तीसरा भी आने की जल्द उम्मीद है। अगर आप इसको देखने बैठोगे तो पूरी करके उठोगे ये गारंटी है।
Q1 भारत में नंबर 1 वेब सीरीज कौन सी है 2023?
Ans. 2023 की नम्बर 1 वेब सीरीज फ़र्ज़ी है।
Q2 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी वेब सीरीज कौन सी है?
Ans. सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी वेब सीरीज शहीद कपूर की फ़र्ज़ी है।
Q3 भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज कौन सी है?
Ans. Rudra : The Age of Darkness