Top 5 Youtube Ideas For Beginners To Earn Money – दोस्तो अगर आप Youtube से पैसे कमाना चाहते है लेकिन इसमे उलझे पड़े हो की किस Topic पर Videos बनाई जाए। ऐसे मे आप चिंता न करे क्योंकि हम आपके लिए YouTube Videos के लिए बहुत बेहतरीन ideas लेकर आये है जिनसे आप मोटा पैसा छाप सकते है।
Top 5 Youtube Ideas For Beginners To Earn Money
जिन Nische की आजकल बहुत डिमांड बढ़ती जा रही है उन्ही पर अगर आप Content बनाते है तो आपके Youtube पर सफल होने के काफी चांस हो सकते है ऐसे मे Top 5 Youtube Ideas For Beginners To Earn Money मे हम आप आपको जो Topics बताने वाले है उनमे Exam, Job, Artificial intelligence, Cooking और Yojana Nische शामिल है जिनके बारे मे हम आगे आपको बताने वाले है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Exam
Top 5 Youtube Ideas For Beginners To Earn Money की लिस्ट में पहले नंबर पर Exam topic दोस्ती जैसा कि हम भारत मे रहते है और भारत मे दुनिया मे सबसे ज्यादा Exam होते है और यह Exam काफी कठिन भी होते है ऐसे मे अगर आओ किसी भी Exam से रिलेटेड जानकारी दे सकते ही भारत मे हर विभाग मे Exam के जर्ये ही भर्ती होती है इसलिए आये दिन Exam होते रहते है आप इनके ऊपर Youtube वीडियो बनाकर व्युज पा सकते हो और इसकी मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हो।
Cooking
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बहुत बड़ा देश है और यहाँ की जनसंख्या भी काफी ज्यादा है ऐसे मे भारत मे हर 100-200km की दूरी पर Culture मे और खान पान मे बदलाव देखने को मिलते है साथ ही यहाँ कई तरह के पकवान खाये जाते है
ऐसे मे आप अगर भारत की रेसीपी को भी अपने Video के द्वारा लोगो तक पहुंचाते है तो बहुत लोगो को यह चीज पसंद आयेगी और लोग कई तरह की खाना बनाने की रेसीपी सीख पाएंगे ऐसे मे आप Cooking Videos से महीने के अच्छे खासे नोट छाप सकते है।
Job
Top 5 Youtube Ideas For Beginners To Earn Money की लिस्ट में 3rd नंबर पर भारत मे आये दिन कोई ने कोई Vaccancy की भर्ती आती रहती है लेकिन कई भर्तियो की सूचना लोगो तक नही पहुँच पाती है और लोग आवेदन नही कर पाते ऐसे मे अगर आप इन भर्तियो की सूचना और इनके बारे मे पूरी विस्तार से बताते है तो निश्चित तौर पर आप अपने Videos पर लाखों लोगो को खींच पाओगे
बशर्ते आपकी Videos मे पूरी जानकारी और सटीक जानकारी दी गयी हो। इस तरह आप इसकी मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हो।
ALSO READ – Xiaomi 14 Ultra Photography Kit – इस किट की मदद से खींचे DSLR जैसे फोटो
Affiliate Marketing
आने वाला वक़्त AI का है दुनिया मे कई तरह के AI से रिलेटेड प्रयोग और अविष्कार हो रहे है जिनके बारे मे जानने की लालसा सब मे होती है लेकिन बहुत कम लोग है जो इसको Youtube के माध्यम से लोगो तक पहुंचा रहे है
ऐसे मे अगर आप यह काम करते है और Videos Upload करते है तो आप जानकर हैरान हो जाओगे कि अभी तक बहुत से लोगो को यह तक पता नही है कि AI आखिर क्या है? ऐसे मे आप अगर इस पर Video बनाते हो तो मोटा पैसा आप इसकी मदद से कमा सकते हो।
Yojana
Top 5 Youtube Ideas For Beginners To Earn Money की लिस्ट में आखिरी नंबर पर Yojana topic hai भारत मे विभिन्न प्रकार के लोग रहते है जो किसी न किसी आधारभूत सुविधा से वंचित है ऐसे मे सरकार कई सारी जन कल्याण कारी योजनाओ को लागू करती रहती है अब इन योजनाओ की जानकारी सभी लोगो तक नही पहुँच पाती
ऐसे मे अगर आप इस Topic पर videos बनाकर अपलोड करते हो तो पक्का आपकी Video से आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Which topic is best for earning money from YouTube?
Artificial intelligence
How can I grow my YouTube fast?
अच्छा Content डालकर
Do hashtags work on YouTube?
You can add hashtags to a title and description when you upload a video or record a Short on YouTube, or when you create a playlist in YouTube Music.