Top 5 Ghar Baithe Business Ideas: नमस्कार दोस्तों आप सभी को स्वागत है हमारे यहाँ वेबसाइट पर आज आप लोगों के लिए 5 ऐसे बिज़नेस Ideas लेकर आया हु जिसमे आप सभी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं | आज के दुनिया में सभी लोग पैसे कमाना चाहते हैं और बिज़नेस हमारे भारत नहीं बल्कि पुरे वर्ल्ड में ट्रेंड्स पर हैं |
घर से पैसे कमाने के Online और Offline दोनों ही तरीकों को बताने वालीं हूँ। अगर आप घरेलु महिला हैं तो भी आप ghar baithe business को आसानी से शुरू कर सकती हैं। student लोग भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं बस जरुरी स्किल होना चाहिए। यदि कोई जॉब करता है वह भी खाली समय में बिज़नेस शुरू कर सकता है (Top 5 Ghar Baithe Business Ideas)।
Top 5 Ghar Baithe Business Ideas
Top 5 Ghar Baithe Business Ideas – आप लोगों को हम कुछ निचे टेबल के माध्यम से बिज़नेस कैसे करते हैं और क्या क्या बिज़नेस करना चाहिए यहाँ सब कुछ बता दिए हैं , आप लोग ध्यान से जरुर पढ़ें , ताकि आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ सकें ओर आप लोग भी बिज़नेस सुरु कर सकें , चलिए दोस्तों सुरु करते हैं |
बिज़नेस आइडियाज | महीने की संभावित कमाई |
---|---|
1) अगरबत्ती का बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
2) ब्लॉगिंग का बिजनेस | ₹15,000 – ₹40,000 |
3) वेब डिजाइनिंग का बिजनेस | ₹50,000 – ₹80,000 |
4) विडियो एडिटिंग का बिजनेस | ₹20,000 – ₹50,000 |
5) ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग बिजनेस | ₹10,000 – ₹2,00,000 |
Also Read – How To Create A News Blog In Hindi: इस तरह न्यूज़ ब्लॉग बनाकर कमाए लाखों रुपए!
1) अगरबत्ती का बिजनेस
अगर आप कम बजट वाले घर बैठे बिजनेस आईडिया की तलाश में है, तो अगरबत्ती का बिजनेस आपके लिए मुनाफे वाला बिज़नेस आइडियाज साबित होगा। क्योंकि अगरबत्ती का इस्तेमाल हर जगह पर ही होता है इसलिए इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। सभी धर्मों के लोग अगरबत्ती का उपयोग करते हैं, जैसे पूजा स्थान, मस्जिद, चर्च, घर इत्यादि और आजकल तो मच्छर भगाने वाले अगरबत्ती भी आते हैं। त्योहारों के सीजन में तो अगरबत्ती की डिमांड कई गुना तेजी से बढ़ जाती है। अगरबत्ती निर्माण बिजनेस में सफल होना आसान हैं (Top 5 Ghar Baithe Business Ideas) ।
अगरबत्ती बिजनेस की प्रोसेस :-
- यदि आप इस बिजनेस को घर बैठे करना चाहते हैं तो 15,000 से 20,000 रुपए में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
- चारकोल पाउडर, चंदन पाउडर, प्रीमिक्स पाउडर, बांस की स्टिक, पानी, सफेद चिप्स पाउडर, जिगत पाउडर, परफ्यूम, पेपर बॉक्स, कुप्पम दस्त, रैपिंग पेपर, पॉली बैग, पैकिंग मैटेरियल आदि का यूज़ कर सकते हैं |
- इस बिसनेस को सुरु करने से पहेले एक अच्छा लोकेशन की चयन करें ओर अपना स्टोर ओपन करें |
2) ब्लॉगिंग का बिजनेस
अगर आप लोग ब्लॉग कर के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप लोग इसको असानी से घर बैठे कर सकते हैं | इस बिज़नेस को आप लोग बहुत कम बजट पर सुरु कर सकते हैं | ब्लॉग्गिंग करने से पहेले आप लोगों को इसके विषय पर जानना होगा ओर किसी दुसरे के यहाँ भी काम कर सकते हैं ओर साथ में सिख कर आप खुद एक वेबसाइट बना कर पैसे कमा सकते हैं (Top 5 Ghar Baithe Business Ideas) |
ब्लॉगिंग बिजनेस की प्रोसेस :-
- आप लोगों को बता दे ब्लॉग करने से पहेले आप सभी को इसके विषय पर सीखना होगा और उसके बाद आप लोग ब्लॉग सुरु कर सकते हैं |
- ब्लॉग के लिए आप लोगों के पास एक लैपटॉप होना बहुत ही जरुरी होता हैं और आप इसको अपने घर पर ही कर सकते हैं |
- आप लोग ब्लॉग से महीने की 20 से 30 हजार तक की कमाई कर सकते हैं क्युकी आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन से ही पैसे कमा रहे हैं |
3) वेब डिजाइनिंग का बिजनेस
आज पूरी दुनिया डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल सबसे अधिक कर रही है इसलिए छोटी से लेकर बड़ी कंपनी अपने बिजनेस को अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट बनवाती है, अगर आपके पास वेब डिजाइन का अच्छा अनुभव है तो वेब डिजाइनिंग का बिजनेस सबसे अच्छा ghar baithe business साबित हो सकता है। इसमें आपको अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों के लिए वेबसाइट बनाना होगा और उसके लिए आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। आप जितना अच्छा सर्विस प्रदान करेंगे कस्टमर आपको उतना अधिक पैसे देगा (Top 5 Ghar Baithe Business Ideas)।
4) विडियो एडिटिंग का बिजनेस
अगर आज के समय की सबसे प्रसिद्ध कंटेंट फॉर्मेट की बात की जाए तो वीडियो कंटेंट लोगों का सबसे पसंदीदा है। अगर आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग भी आती है तो भी आप इस घर बैठे बिजनेस आइडिया को आसानी से शुरू कर सकते हैं। बस आपके पास एक लैपटॉप/स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, और विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए (Top 5 Ghar Baithe Business Ideas)।
विडियो एडिटिंग बिजनेस आइडिया की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आपको विडियो एडिटिंग नही आता है तो भी आप कुछ ही महीनों में इसे यूट्यूब पर सीख सकते हैं। विडियो एडिटिंग की डिमांड आने वाले समय और भी अधिक होने वाली है।
5) ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग बिजनेस
आज के समय में ऑनलाइन कंटेंट की बहुत अधिक डिमांड है इसलिए कंटेंट राइटिंग का बिज़नेस काफी फल फूल रहा है। Content का मतलब लेख यानि आर्टिकल (जो अभी आप पढ़ रहे हैं) है और Writing का मतलब लिखना होता है इसलिए कंटेंट राइटिंग के बिज़नेस में आपको text कंटेंट को लिखना होगा (Top 5 Ghar Baithe Business Ideas)।
कंटेंट राइटर उसे बोलते हैं जो की किसी विषय पर अच्छा आर्टिकल या फिर अच्छा कंटेंट लिखना जानता हो। आप upwork और fiverr जैसे प्लेटफार्म पर जाकर कंटेंट राइटिंग का प्रोजेक्ट पा सकते हैं। शुरू में आप हजार वर्ड के कंटेंट को लिखने के लिए 300 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं (Top 5 Ghar Baithe Business Ideas) ।
FAQ
-
घर बैठे ऑनलाइन का सबसे अच्छा बिज़नेस कौनसा है?
ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, और YouTube वीडियो बनाना ये सभी ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके हैं।
-
घर से कौन सा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं?
घर से आप ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइन, और कंटेंट राइटिंग का स्टार्टअप कर सकते हैं।
-
क्या महिलायें घर बैठे बिज़नेस कर सकती हैं?
हाँ, महिलायें भी घर बैठे बिज़नेस आसानी से कर सकती हैं।
-
क्या घर बैठे बिज़नेस करना आसान है?
अगर आपके पास जरुरी स्किल है तो घर बैठे बिज़नेस करना आपके लिए आसान काम हो सकता है।