Top 5 Business Ideas For Students: पढ़ाई करते-करते पैसे कमाए इन 5 तरीको से, देखें क्या क्या हैं ?

Iswar Satnami
Top 5 Business Ideas For Students

Top 5 Business Ideas For Students: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं हमारे यहाँ वेबसाइट पर आज आप सभी के लिए एक ऐसे लेटेस्ट आर्टिकल लेकर आये हैं जिसमे आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होगा चूँकि बहुत लोग ऐसे भी हैं जो की घर बैठे पैसे कमाने के लिए सोचते हैं |

चलिए दोस्तों सुरु करते और आप लोगों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बिज़नेस के विषय पर जानकारी देंगे आप लोग हमारे द्वारा लिखे गया आर्टिकल को ध्यान से जरुर पढ़ें | कॉलेज में पढ़ने वाले students भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी Pocket money के लिए Real Online & Offline Part time Jobs कर रहें है

लेकिन कॉलेज में पढ़ने वाले हर student इस बात से अनजान होते है कि वे कौनसा Job करके अपनी Pocket money का खर्चा निकाल सकते है। तो चलिए आज हम आपकों बताते है. Student के लिए Online & Offline Money Making Ideas कौन-कौन है?

बहुत सारे students ऐसे होते है जो की professional education के लिए loan लिए होते है ऐसे में यह real earning tricks उनके काम आएगा और वह offline या online job करके थोड़ा income कर सकते है जो की उन्हें self-dependent बनाने में मदद करेगा. (Top 5 Business Ideas For Students)

मैंने TaazaHit पर पैसे कमाने के बहुत से तरीको के बारे में बताया है लेकिन यह एक specific post students के लिए है जो आगे चल कर एक बेहतर life style जीना चाहते है अपने जरूरतों के साथ-साथ अपने शौक़ भी पूरा कर सकते है |

Top 5 Business Ideas For Students

Top 5 Business Ideas For Students – इस समय ज्यादातर students घर पर ही बैठे है क्योकि school और college बंद है. ऐसे मैंने सोचा कुछ पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया जाये जिसे कोई student passion की तरह शुरू करे और आगे चलकर इसी बार अपना career बना सके. यहाँ पर मैंने 5 learning और earning के तरीके बताने वाला हूँ

जिन्हे अगर कोई student passion के साथ follow करता है. तो जरूर future में ये सभी उसका career बना सकते है.

Top 5 Business Ideas For Students In India

1. Content Editor/Writer

अगर आप लोग इसको पहेली बार सुन रहें हैं तो आप लोगों को बता दूँ यहाँ एक ऐसे काम हैं जो की आप सभी को घर बैठे मिल जाता हैं और इनसे आप एक अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं | आप सभी को बता दे आज के जमाना सभी लोग टेक्नोलॉजी जीवन जी रहें हैं चूँकि हमारे भारत देश पूरी तरह डिजिटल लाइफ हो चूका हैं (Top 5 Business Ideas For Students)|

अगर आप एक अच्छा Contents Editor या फिर राइटर हो तो आप किसी के लिए असानी से काम कर सकते हैं इसके लिए आप सभी को अपने एक कोई भी भाषा पर बहुत अच्छे से पकड़ होना चाहिए , इनसे आप एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं |

आप अगर किसी भी ब्लॉगर के लिए Contents Writer करते हैं तो वें लोग आप लोगों को एक अच्छा खासा पैसे भी देंगे और आप सभी घर पर ही यहाँ सब कुछ कर सकते हैं (Top 5 Business Ideas For Students) |

Also Read : Harsh Beniwal Car Collection – इस Youtuber ने खरीदी युट्युब की Help से Luxury गाड़ियां

2. Social Media Assistant

Top 5 Business Ideas For Students – आज के बढ़ते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखते हुए यह कमाने का साधन भी बनता जा रहा है। यहां पर कई कंपनियों के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालना होता है जिसमें उनके कंटेट को मैनेज़ करना होता है.

जैसे कि ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को संभालना होता है जिससे अच्छी ख़ासी सैलरी मिल सकती है. और यह काम आप घर बैठकरभी तीन से चार घंटे कर सकते है। कई startups और छोटे दूकानदार अपने फेसबुक या ट्विटर पेज को popular करवाने के लिए आपको हजारो रुपये देने के लिए तयार रहते है.

Social media expert job के लिए कम्पनिया freelancer को 10 से 15 हज़ार रुपये हर महीने देती है जो की उनका सोशल मीडिया page देखते है.

3. Translations Writing

Top 5 Business Ideas For Students – अगर आपको एक से ज्यादा भाषाओं की अच्छी जानकारी है जिन्हे आप अच्छे से पढ़ना- लिखना जानते है तो आपके लिए सबसे शानदार काम और पैसे कमाने का सबसे बढ़िया ज़रिया है – ट्रांसलेशन या भाषांतर (Top 5 Business Ideas For Students)।

इस काम को कई प्रकार से करके पैसे कमा सकते है। यदि आप किसी कंपनी से Full Time जुड़कर काम करते है तो बहुत अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते है। साथ ही अगर Freelance के तौर पर जुड़कर काम करते है तो फिर कंटेट के शब्दों या फिर per article के हिसाब से पैसे कमा सकते है। इससे आप रोज़ाना एक से दो घंटे काम करके या हफ्ते में एक से दो दिन भी में अच्छी कमाई कर सकते है (Top 5 Business Ideas For Students)।

अलग अलग newspapers या magazines के लिए आपको काम करने का मौका मिलेगा जिससे आपको पैसे भी मिलेंगे और आपका network भी बढेगा.

4. Online Teaching

अगर आप पढ़ने के साथ – साथ पढ़ाने में भी दिलचस्पी रखते है और आपके अन्दर किसी भी चीज़ को सिखाने का टैलन्ट है तो यह काम आपके लिए सबसे बेस्ट है। इस टेक्निकल युग में ऑनलाइन पढ़ने और पढ़ाने का क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी हुई है (Top 5 Business Ideas For Students)।

इस फील्ड मे अच्छी ख़ासी सैलरी की कमाई कर सकते है । इसके लिए आपको कई आना- जाना भी नही होगा ये काम घर बैठे कभी भी अपने समयानुसार कर सकते है। technical हो या फिर कोई भाषा, online teaching को आजकल बहुत ज्यादा डिमांड है (Top 5 Business Ideas For Students) |

5. Food Photography for Bloggers/Home Bakers/Local Hotels-

यदि कोई कॉलेज स्टूडेंट फोटोग्रॉफी की पढ़ाई कर रहा है उसके लिए फोटोग्राफी कर पैसे कमाने का  बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन यह भी ज़रूरी नही है कि फोटोग्राफी में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट ही फोटोग्राफी कर सकते है.

यदि कोई स्टूडेंट किसी दूसरी फील्ड से है लेकिन उसे फोटोग्राफी करने का शौक है साथ ही अच्छी फोटो क्लिक करता है तो वो भी इसके जरिए पार्ट टाइम काम करके अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकता है (Top 5 Business Ideas For Students)।

फोटोग्राफी में आप किसी Food ब्लॉगर या Home Bakers या फिर Local Hotels के लिए उनके नये -नये पकवानों की फोटोग्राफी कर सकते है जो काफी अच्छे पैसे Pay करते है.

यह फोटोज उनके ब्लॉग, social media और magazines में भी जाते है . जैसे जैसे आपको इस काम में experience मिलता जायेगा आपको मिलने वाले charges भी बढ़ते जायेंगे.

FAQ

  1. Content Editor/Writer से कैसे पैसे कमाएं ?

    अगर आप एक अच्छा Contents Editor या फिर राइटर हो तो आप किसी के लिए असानी से काम कर सकते हैं इसके लिए आप सभी को अपने एक कोई भी भाषा पर बहुत अच्छे से पकड़ होना चाहिए , इनसे आप एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं |

  2. Social Media Assistant कैसे करें ?

    जैसे कि ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को संभालना होता है जिससे अच्छी ख़ासी सैलरी मिल सकती है. और यह काम आप घर बैठकरभी तीन से चार घंटे कर सकते है। कई startups और छोटे दूकानदार अपने फेसबुक या ट्विटर पेज को popular करवाने के लिए आपको हजारो रुपये देने के लिए तयार रहते है.

  3. Translations Writing क्या हैं ?

    अगर आपको एक से ज्यादा भाषाओं की अच्छी जानकारी है जिन्हे आप अच्छे से पढ़ना- लिखना जानते है तो आपके लिए सबसे शानदार काम और पैसे कमाने का सबसे बढ़िया ज़रिया है – ट्रांसलेशन या भाषांतर ।

  4. Online Teaching कैसे करते हैं ?

    अगर आप पढ़ने के साथ – साथ पढ़ाने में भी दिलचस्पी रखते है और आपके अन्दर किसी भी चीज़ को सिखाने का टैलन्ट है तो यह काम आपके लिए सबसे बेस्ट है। इस टेक्निकल युग में ऑनलाइन पढ़ने और पढ़ाने का क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी हुई है।

Share This Article
By Iswar Satnami Author (Content Writer)
Follow:
नमस्कार दोस्तों में ईस्वर सतनामी हूँ , में एक प्रोफेशनल कंटेंट्स राइटर और ऑथर हूँ, मेरा खुद की एक वेबसाइट हैं IndiaExpress24 | मेरा रूचि मनोरंजन , टेक्नोलॉजी , बायोग्राफी पर हैं |
Leave a comment