Top 5 Business Books in Hindi – आज के दौर मे लोगो के सिर पर बिज़नेस करने का भूत लगा है ऐसे मे कोई भी इंसान जोश ही जोश मे बिज़नेस प्लान बनाकर अपना बिज़नेस शुरु तो कर देता है लेकिन उसका जोश कुछ ही दिनों मे ठंडा पड़ जाता है और वह अपना बिज़नेस करने का प्लान भी बीच मे ही छोड़ देता है
और इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि ज्यादातर लोग किसी भी तरह का बिज़नेस या तो सिर्फ जोश मे शुरु कर देते है या किसी और का अच्छा बिज़नेस चलता देखकर उसी धंधे मे उतर जाते है।
ऐसे मे बिना किसी भी प्रकार की ओब्सर्वेशन किये बगैर धूल मे लट्ठ ना ही मारे तो बेहतर है! क्योंकि इसमे आपका पैसा और वक़्त दोनों ही खराब होगा इसलिए जिस तरह आप कोई जॉब करने के लिए पहले कई सारे कोर्सेज और ट्युशन लेते हो और उस सब्जेट या Syllabus को पढ़कर Job करने लायक बनते हो
ऐसे ही आपको पहले किसी ऐसे इंसान से गाईडेंस लेना चाहिए जो आपका आपके बिज़नेस मे गाईड कर सके या फिर कई ऐसे बिज़नेस के महारथियों ने अपने बिज़नेस के Secrets किताबो के जरिये Available करवाये है जिन किताबो को पढ़कर भी आप बिज़नेस Terms को गहराई से समझ सकते हो।
ऐसे मे आज हम आपको इस Article मे Top 5 Business Books in Hindi के बारे मे बताने वाले है जिनको पढ़कर आप कई तरह की बिज़नेस स्ट्रेटेजिस, Cash Flow Management, Money Management और बिज़नेस प्रोसेस के बारे मे जान पाएंगे।
Top 5 Business Books in Hindi
Rich Dad Poor Dad
Top 5 Business Books in Hindi की इस लिस्ट मे एक किताब Rich Dad Poor Dad भी शामिल है यह एक ऐसी किताब है जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि अधिकतर इंसानो का Mindset पैसों के बारे मे बहुत ही गलत रहता है और जब तक आपका Mindset पैसे के बारे में ही सही नही रहेगा तो आप कैसे अच्छा बिज़नेस कर सकते है।
इस बुक मे बताया गया है कि कैसी एक अमीर आदमी की सोच होती है और कैसी एक गरीब आदमी की सोच होती है इंसान के पास पैसे से जुड़ा बेसिक ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है एक अच्छे Mindset और नॉलेज से भरपूर इंसान कैसे अपने पैसे के सिद्धांत्तो के बल पर आगे बढ़ता है और बहुत बड़ा बिज़नेस खड़ा कर लेता है
और जबकि गरीब आदमी यानी सोच से गरीब आदमी वहीं का वहीं रह जाता है। इसलिए Rich Dad Poor Dad भी Top 5 Business Books in Hindi मे से दूसरे नम्बर पर है।
Business & Marketing By Philip Kotler
अगर आप कोई बिज़नेस शुरु करने के बारे मे सोच रहे है तो सबसे पहले आपको निश्चित तौर पर आपको Business & Marketing By Philip Kotler को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि जितनी मेहनत आप बिज़नेस की स्ट्रेटेजिस को सीखने मे करोगे और अपना Time भी लगाओगे उससे बहुत कम समय मे आप फिलिप कोटलेर की इस किताब से आसानी से सीख सकते हो।
दोस्तो यहाँ तक कि दुनिया के सबसे बड़े YouTube channel के मालिक संदीप महेश्वरी ने भी अपने एक वीडियो मे इसको पढ़ने की सलाह दी है। और कहा है कि इस किताब मे कई इसी Tricks & Tips दी गयी है जिनको Follow करके आप अपने बिज़नेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते है।
ALSO READ – Mukka Proteins IPO-कंपनी ने दिया काफी अच्छा रिटर्न आईपीओ लिस्टिंग के बाद मचाया धमाल
Think & Grow Rich
आप अपनी जिंदगी मे आगे चलकर जो भी बनोगे वह सिर्फ और सिर्फ आपकी सोच पर ही डिपेंड करता है क्योंकि जैसी आपकी सोच रहेगी जितनी बड़ी सोच रहेगी आप अपने जीवन मे आगे जा पाओगे। दुनिया मे ज्यादातर लोगो को बड़ा सोचना भी नही आता है और इसी बात को समझने के कि आप बड़ा किस तरह सोच सकते है, आपको इस किताब से सीखना चाहिए।
अगर आप इस किताब को 3 से 4 बार पढ़ते है तो आप खुद मे पक्के तौर पर बदलाव महसूस करेंगे और फिर आप जो भी चीज चाहेंगे आसानी से पाने की क्षमता रखेंगे। यह किताब पढ़ने के बाद बिज़नेस करने का आपका नजरिया भी अलग हो जायेगा और आप बिज़नेस को अच्छे से समझ कर कर पाएंगे।
Business School
अगर आप कोई बिज़नेस शुरु करते है तो आपको अपना Network बिल्ड करना बहुत ही जरूरी है इस किताब मे लेखक समझाने की कोशिश कर रहा है कि आपको बिज़नेस ठीक से चलाने के लिए ऐसे लोगो से भी जुड़ना जरूरी है (Top 5 Business Books in Hindi) जो पहले से बिज़नेस मे Active है या वह बिज़नेस करना जानते है।
Top 5 Business Books in Hindi मे से एक Business School बुक मे आप जान पाएंगे कि आपको किस तरह लोगो से जुड़कर मौके मिलेंगे जो अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने मे आपकी मदद कर सकेंगे।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Is it worth it to read Think and Grow Rich?
On many levels, I enjoyed and learned very much from the reading of this book
What do we learn from the business school Robert Kiyosaki?
maintain a positive mindset and resilience in the face of obstacles.
How many pages is the business school?
133
What is a marketing plan according to Philip Kotler?
documents how a business’s strategic objectives can be achieved through specific marketing activities, with the customer being the focal point.