Top 5 Best Android Smartphone Under 10000 – तगड़े फिचर्स मिलेंगे सिर्फ 10 हजार मे

Ashfak Ansari

Top 5 Best Android Smartphone Under 10000 – भारत मे अक्सर देखते है कि बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन ही ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है क्योंकि इंडिया के लोगो की प्रचेस पावर भी कमजोर है और साथ ही जो लोग स्मार्टफोन यूज नही करते वो भी अब धीरे से स्मार्टफोन की तरफ अपना रुख कर रहे है और अगर आप शुरु मे कम बजट मे स्मार्टफोन की तलाश मे है तो आज हम आपको इस Article मे Top 5 Best Android Smartphone Under 10000 के बारे मे बताने जा रहे है। 

ये स्मार्टफोन Affordable होने के साथ साथ अच्छे स्पेसिफिकेशन और बढ़िया कैमरा, प्रोसेसर, RAM, Battery आदि से लैस है जिसमे आप अपना काम कर सकते है। 

Top 5 Best Android Smartphone Under 10000

इस List मे आपके लिए 10 हजार से कम क़ीमत मे बढ़िया स्मार्टफोन चुनकर बताये गए है ताकि आप अपने पैसे को सही जगह खर्च करे और नुकसान न उठाना पड़े। 

Poco C 65

Poco के इस स्मार्टफोन मे 6.74 इंच की बिग डिस्प्ले दी गयी है वहीं आपको इसमे 6GB RAM और अच्छी इंटरनल स्टोरेज के लिए 128GB स्पेस दिया गया है। स्मार्टफोन मे रियर मे डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP तो सेकेंडरी कैमरा 2MP का है साथ ही इसके अलावा इसमे फ्रंट कैमरा के तौर पर 2MP का कैमरा दिया गया है। जबकि Battey Back Up के लिए इसमे 5000Mah की दमदार बैटरी दी गयी है। 

Poco C 65

आपको बता दे कि यह स्मार्टफोन आप मात्र 8,490 रुपये मे खरीद सकते है। 

Moto E13

Moto E13 एक ऐसा स्मार्टफोन है जो बजट फ्रेंडली तो है ही, इसके साथ ही इसमे फीचर्स को भी भरमार है। इसमे डिस्प्ले के रूप मे 6.5 इंच की बेहतरीन क्वालिटी की डिस्प्ले दी गयी है जबकि Camera के रूप मे इसमे रियर मे प्राइमरी कैमरा 13MP का दिया गया है और फ्रंट कैमरा 5MP का दिया गया है जिससे आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हो। 

आपको जानकर खुशी होगी कि यह स्मार्टफोन आप सिर्फ 5,999₹ मे खरीद कर अपना बना सकते है। 

Lava Blaze 5G

Lava का Balze 5G स्मार्टफोन हाल ही मे लौंच हुआ तह जो काफी जोरदार है इसमे आपको 6.5 इंच की अच्छी खासी डिस्प्ले मिल जाती है वहीं बात करे RAM और स्टोरेज की तो इसमे आपको 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।बात दें कि इसमे रियर कैमरा मे ट्रिपल कैमरा सपोर्ट है जिसमे रियर प्राइमरी कैमरा 50MP, सेकेंडरी कैमरा 2MP दिया गया है साथ ही सेल्फी कैमरा के तौर पर 8MP कैमरा सेट अप है। Device को पावर देने के लिए इसमे 5000Mah की दमदार बैटरी दी गयी है। 

यह Lava Blaze 5G स्मार्टफोन Top 5 Best Android Smartphone Under 10000 की इस लिस्ट मे तीसरे नम्बर पर है जिसकी क़ीमत 9,299₹ है। 

Lava Yuva 2Pro

Lava का एक और स्मार्टफोन इस Top 5 Best Android Smartphone Under 10000 की लिस्ट मे शामिल है जिसमे 6.5 इंच की बेहतरीन डिस्प्ले दी गयी है। Camera के तौर पर रियर मे 13MP कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए इसमे 8MP का कैमरा दिया गया है बैटरी भी 5000Mah की है जो अच्छे मोबाइल परफॉर्मेंस के लिए काफी है। इसमे 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। 

Lava Yuva 2 Pro की क़ीमत 7,620 रुपये है जो बजट फ्रेंडली है। 

Realme Narzo N53

Realme के स्मार्टफोन अपने बजट फ्रेंडली होने की वजह से जाने जाते है क्योंकि इसमे मिनिमम क़ीमत मे धांसू फिचर्स मिल जाते है। इसमे 6.74 इंच की दमदार डिस्प्ले दी गयी है जबकि इसमे 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज यानी कि ROM दी गयी है स्मार्टफोन मे 5000Mah की पावर बूस्टर बैटरी दी गयी है वहीं Rear Camera मे 50MP का कैमरा दिया गया है जबकि 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Realme अपने बजट को अपने फीचर्स के मुताबिक बढ़िया क़ीमत मे स्मार्टफोन लोगो को देती है Realme Narzo N53 Device की क़ीमत 7,999 रुपये है जो एक बजट फ्रेंडली क़ीमत है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे। 

Q1 Which smartphone brand is best under 10000?

Ans. Realme, Lava, POCO

Q2. Which mobile is best under 10000 with 4GB RAM?

Ans. Realme Narzo N53, Poco C 65,Lava Blaze 5G

Q3. Is Motorola a good brand?

Ans. Yes, Motorola is a good brand of phone

Share This Article
Leave a comment