Techno Spark 20C Launch Date in India – भारत मे बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन ज्यादा बिकते है साथ ही अगर बजट के साथ स्मार्टफोन मे अच्छे फिचर्स भी ही तो और सोने और सुहागा हो जाता है ऐसे मे स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी Techno ने अपना हाल ही नया स्मार्टफोन Launch करने की बात कही है।
इस Smartphone का नाम Techno Spark 20C है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत मे लौंच किया जा सकता है ऐसे मे इसका टीजर भी लौंच कर दिया गया है।
Techno Spark 20C Launch Date in India
फिल्हाल Techno ने अपने Techno Spark 20C को टीज करना शुरू कर दिया है और यह अपने फिचर्स की वजह से काफी अच्छा होने वाला है। ऐसे मे अब हम आपको यहाँ इसके फिचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे मे जानकारी देने वाले है।
Techno ने अपने Official X हैंडल पर भारत मे अपने Techno Spark 20C को Launch करने के बारे मे जानकारी दी है। इस पोस्ट मे स्मार्टफोन के पावर बटन, कैमरा और वोल्युम बटन के बारे मे पता चलता है। इस हफ्ते की शुरू मे ही Techno Spark 20C की फोटो सामने आई थी।
Techno Spark 20C Display
आपको जानकारी के लिए बता दें कि Techno Spark 20C मे 6.6 इंच की HD+LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेजोल्युशन 720×1612 है जबकि रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया है। स्मार्टफोन की यह डिस्प्ले काफी स्मूद और अच्छी होने वाली है।
Techno Spark 20C Battery
Techno के इस स्मार्टफोन मे पावर देने के लिए 5000Mah की धाकड़ Battery का इस्तेमाल करने किया गया है जो Long Time तक के लिए चलाई जा सकती है और Stand By Time भी काफी लंबा होने वाला है। इस Battery को चार्ज करने के लिए इसमे 18w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Techno Spark 20C Features
कैमरा Setup की बात करे तो इसके रियर मे 50MP का Primary कैमरा दिया गया है जिसमे AI लेंस भी साथ है। और सेल्फी, वीडियो Calling के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 Operating System से लैस है जबकि Octa Cire प्रोसेसर का यूज किया गया है।
स्मार्टफोन मे 4GB और 8GB RAM ऑप्शन दिये गए है जबकि 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। Spark 20C के Connectivity विकल्पों मे Wi-Fi, Bluetooth, FM, GPS और OTG शामिल है।
इसकी सिक्युरिटी के लिए फोन मे साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Notification के लिए Device मे सेल्फ Develop डाइनामिक Port की भी है। वही Audio के लिए Dual Speaker System भी दिया गया है।
स्मार्टफोन के Color ऑप्शन के बारे मे भी कुछ साफ नही बताया गया है स्मार्टफोन की टीज वाले फोटो मे फोन को एक विपरीत गोल्ड टोन वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ टेक्चर वाले ग्रीन ब्लेक पेनल मे देखा गया था। साथ ही Techno Spark 20C के अन्य कलर भी लौंच के समय आने की उम्मीद है।
ALSO READ – Camera Phone Under 20000-व्लॉगिंग करने वालो के लिए बेस्ट है ये स्मार्टफोन्स
Techno Spark 20C Launch Date in India
Techno के Spark 20C स्मार्टफोन को ग्लोबल स्तर पर नवम्बर, 2024 मे लौंच किया गया था जबसे ही कयास लगाए जा रहे है कि इसे भारत मे जल्द ही लौंच किया जा सकता है लेकिन अभी तक यह साफ नही हुआ है कि Global रिलीज स्पेसिफिकेशंस भारतीय रिलिज़ मे भी होंगे या नही।
Techno Spark 20C Price in India
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Techno Spark 20C स्मार्टफोन की क़ीमत का खुलासा अभी तक नही हुआ है लेकिन इसकी एक अनुमानित क़ीमत 10 से 11 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. What is the price of Tecno spark 20C?
Ans. Expected 10,999₹
Q2. Is Tecno spark an Indian brand?
Ans. Tecno Mobile is a Chinese mobile phone manufacturer based in Shenzhen, China. It was established in 2006.
Q3. What version of Android is Tecno spark 20C?
Ans. Android 13