Tata Altroz Racer – टाटा कम्पनी की गाड़ियों के लोग दीवाने है ऐसे मे कम्पनी अपनी एक से बढ़कर एक गाड़ियों के लिए मशहूर है। और अब हाल ही मे कम्पनी की Tata Altroz Hatchback Car का रेसर वेरियंट मार्केट मे जल्द ही आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसको कम्पनी ने Auto Expo 2023 मे पेश किया था।
Tata Altroz Racer के बारे मे बताया जा रहा है कि यह Car अपने सेगमेंट की बादशाह बनने वाली है और इसमे एक से बढ़कर एक फिचर्स आपको देखने को मिलने वाले है।
Tata Altroz Racer
टाटा की यह अपडेटेड कार लोगो को खूब लुभा रही है क्योंकि इसका Design ही इतना यूनिक है साथ ही Tata Altroz Racer एक रेसिंग कार की केटेगरी मे लौंच की जाने वाली है इसलिए जो भी शख्स अगर रेसिंग Car का दीवाना है उसे कम क़ीमत मे Tata Altroz Racer जैसे फिचर्स से भरपूर कार मिल रही है।
ये एक स्पोर्टी लुक मे आने की संभावना है जिसका इंटीरियर और केबिन Design से लेकर सबकुछ काफी शानदार होने की उम्मीद है।
कम्पनी कई दिनों से इसकी टेस्टिंग करने मे लगी थी और अब जल्द ही इसको Launch करने की बात TATA ने कही है।
Tata Altroz Racer Engine
Tata Altroz Racer मे दमदार इंजन लगाया गया है। इसमे 1.2 लीटर का Turbo इंजन दिया गया जा जिससे 120PS की पावर और 170NM का पीक टॉर्क जनरेट होता है। इसके इंजन को या स्पीड Manul Gearbox से जोड़ा गया है। यह इंजन काफी शानदार होने वाला है और इसका माईलज भी कुछ हद तक अच्छा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Tata Altroz Racer Features
Altroz Racer मे 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल Driver डिस्प्ले, Voice इनेबल सनरूफ, वेंटिलेटेड Front सीट्स के साथ साथ लेदर सीट्स, प्रोजेक्टर हेडलेम्प, वायरलेस चार्जर और सेफ्टी के लिए 6 एयरबेग्स भी इसमे दिये गए है।
इसका इंटीरियर भी काफी कमाल का होने वाला है जिसको Black & Red Combination मे लाया गया है जिसको देखजर हर कोई इसको पसंद करने लग जायेगा। इसकी सबसे बड़ी बात तो यह है कि Tata Altroz Racer को सेफ्टी के मामले मे Crash Testing मे 5 Star रेटिंग मिली है। और साथ ही साथ दमदार इंजन के साथ एक से बढ़कर एक फिचर्स isko चार चाँद लगाने का काम करते है।
Tata Altroz Racer Launch Date in India
बता दें कि कम्पनी ने अपनी Tata Altroz Racer को 2023 मे Auto Expo मे दुनिया के सामने पेश किया था जब से ही इस Car का लोग बेसब्री से इंतजार करने मे लगे है ऐसे मे उम्मीद जताई जा रही है कि इसको जल्द ही मार्केट मे लाया जा सकता है।
Tata Altroz Racer Price in India
Tata Altroz Racer अपने सेगमेंट मे बिग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दमदार इंजन, बेहतरीन फिचर्स के साथ 6 एयरबेग्स, Car Crash Testing मे 5 Star रेटिंग के साथ आने वाली पहली Car माना जा सकता है। Altroz Racer Car की क़ीमत लगभग 10 लाख रुपये के आस पास बताई जा रही है जो कि इसकी एक्स शोरूम क़ीमत है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Tata Altroz Racer की क़ीमत कितनी होगी?
लगभग 10 लाख रुपये एक्स शोरूम
Tata Altroz Racer कितनी सेफ है?
इस Racer कार को Crash Testing के मामले मे 5 Star रेटिंग मिली है।
Tata Altroz के Racer वेरियंट को मार्केट मे कब तक लौंच किया जायेगा?
इसे जल्द ही लाया जाने की उम्मीद है।