SRM Contractors Limited IPO – आज SRM Contractors Limited का IPO खुल गया है जैसे ही यह खुला इसका बहुत ही तगड़ा रिस्पोंस देखने को मिला है क्योंकि कम्पनी के इश्यू पहले ही दिन पूरी तरह से बुक हो चुके है। इस IPO के शेयर्स को कुछ ही देर मे NII और रिटेल निवेशकों ने पूरी तरह से खरीद लिया है।
इस IPO मे अब तक NII हिस्से को 1.06 गुना और रिटेल हिस्से को 1.11 गुना तक बुक किया जा चुका है।
SRM Contractors Limited IPO
कम्पनी का IPO 26 मार्च को खुलने जा रहा है जिसमे निवेशक 28 मार्च तक निवेश कर सकते है वहीं इसमे निवेश करने वालो को कम से कम एक लॉट लेना होगा जो कि 70 इक्विटी शेयर्स (SRM Contractors Limited IPO) का एक लॉट बताया जा रहा है
यानी कि इसमे निवेश करने के लिए आपको कम से कम 14,000 रुपये का Invest करना पड़ेगा क्योंकि इसमे प्रति इक्विटी शेयर की क़ीमत 200 से 210 रुपये तक आंकी जा रही है।
SRM Contractors Limited IPO Details
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी का IPO Price Band 200 से 210 रुपये होने की संभवना है। वहीं यह IPO आज यानी 26 मार्च से लेकर 28 मार्च तक निवेशकों के लिए निवेश करने के लिए खुला रहेगा।
SRM Contractors Limited अपने इस IPO के जरिये कुल 130.2 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा रखती है जिसमे से इन्होंने एंकर निवेशकों से पहले ही करीब 39.06 करोड़ रुपये जुटा लिए है।
ALSO READ – Barosi Milk Brand Success Story 2024 – दूध से बने प्रोडक्ट बेचकर इस तरह मालामाल हुआ शख्श!
वहीं कम्पनी के शेयर्स की ग्रे मार्केट मे बेहतर स्थिति बनी है GMP के तौर पर यह 82 रुपये के प्रीमियम और ट्रेड कर रही है। यह भी आपको जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी के IPO मे निवेश करने के लिए रिटेल निवेशक को कम से कम एक लॉट लेना होगा और इसके एक लॉट मे 70 शेयर्स है।
यानी करीब इस IPO मे आपको निवेश के लिए एक लॉट खरीदना होगा जिसकी वेल्यू लगभग 14,000 रुपये के क़रीब होने का अनुमान जताया जा रहा है।
कम्पनी के IOP ग्रे मार्केट प्रीमियम के बारे मे भी बात करे तो SRM Contractor’s Limited का GMP करीब 40% तक का मुनाफा दे सकता है। क्योंकि आज इसका GMP 82₹ पर है जबकि इसकी लिस्टिंग 292 रुपये प्रति शेयर पर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कम्पनी के IPO का आवंटन निवेशकों को 1 अप्रैल को किया जायेगा जबकि SRM Contractors Limited IPO की लिस्टिंग 3 अप्रैल, 2024 को BSE NSE पर होगी।
SRM Contractors Limited क्या करती है
जानकारी के लिए बता दें कि SRM Contractors Limited जम्मू कश्मीर और लद्दाख़ मे Construction का काम करती है यानी कि यह एक इंजीनियरिंग फर्म है। यह पुल निर्माण, सड़क बनाने, सुरन्ग आदि जैसे कामो को करने पर फोकस करती है इस कम्पनी के प्रोमोटर संजय मेहता, पुनीत पाल सिंह और एश्ले मेहता है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
SRM Contractors Limited का Price Band कितना है?
SRM Contractors Limited का Price Band 200 से 210 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है।
SRM Contractors Limited का IPO GMP कितना बताया जा रहा है?
यह GMP 82 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
SRM Contractors Limited के IPO मे निवेश करने के लिए कितना रुपया लगाना पड़ेगा?
कम से कम एक लॉट जिसमे 70 इक्विटी शेयर्स है, को खरीदना होगा जिसकी क़ीमत लगभग 14,000 रुपये तक होने वाली है