Smartphone Charging Tips – फोन चार्ज करते वक़्त इन 7 गलतियों से बचो, वरना लेने के देने पड़ जायेंगे!

Ashfak Ansari

Smartphone Charging Tips – कई बार स्मार्टफोन चार्ज कर्ण करते समय कुछ गलतियों का सामना करना पड़ सकता है अगर फोन की बैटरी जली खतम हो जाती है तो आप इन 8 गलतियों को करने से बचे, अपने स्मार्टफोन को किसी और के Charger से चार्ज न करे हमेशा ध्यान रखे कि ओन ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करे ताकि फोन की बैटरी पर Negative Impact न पड़े।

Smartphone Charging Tips

चार्ज लगाकर फोन चलाना

बहुत से लोग ऐसे होते है जो कि स्मार्टफोन् को चार्ज करते करते वक़्त (Smartphone Charging Tips) चलाने लगते है ऐसे मे यह आपकी खराब आदत है जिसे आपको बदलना होगा। फोन को इस तरह अगर आप चार्जिंग लगाकर इस्तेमाल करते है तो आप के फोन की Battery Back up bhi काम होता।

रातभर चार्ज लगाए रखना

अक्सर हम एक गलती आये दिन कर देते है। हम अपने फोन को रात मे चार्ज लगाते है और चार्जिंग से फोन को हटाए बिना ही सो जाते है जिससे कि फोन रातभर चार्जिंग पर लगा रहता है। ऐसा करने पर बैटरी कि Life कम होने लगती है।

बहुत सारे फोन ऑटो कट फिचर के साथ नही आते है ऐसे मे Mobile Over Charged होने की समस्या हो जाती और इससे बैटरी खराब होने के चांस (Smartphone Charging Tips) बढ़ते है।

पूरी Battery खत्म होने पर चार्ज करना

फोन की Battery को तब ही चार्जिंग पर लगा देना चाहिए जब बैटरी 10 से 15 फीसद रह जाए ऐसा नही कि आप पूरी बैटरी खत्म होने पर ही चार्ज लगाए। पूरी बैटरी खत्म होने पर चार्ज लगाने से Battery की Life कम हो जाती है।

Phone Heating को नजरंदाज करना

बहुत सी बार फ़ोन चार्ज करते वक़्त यह काफी हिट होता है यानी गर्म होने लगता है। ऐसे मे फोन के गर्म होने को नज़र अंदाज़ नही करना चाहिए, Mobile ज्यादा हिट होने पर तुरन्त उसे Side मे रख दें। अगर आप ऐसा नही करते है तो बैटरी फटने (Smartphone Charging Tips) या खराब होने की रिस्क होती है।

ज्यादा लोड देना

फोन पर ज्यादा Extra लॉड देने से फोन की बैटरी खराब होने का डर होता है अगर आपने फ़ोन मे बेकर के Apps भी Install किये हुए है तो उन्हें बंद कर दे ताकि Battery की परफॉर्मेंस बढ़िया बनी रहे।

Wi-Fi, GPS को हमेशा चालू रखना

Wi-Fi, GPS जैसी चीजें अगर आपकी हमेशा चालू रहती है तो यह आपकी बैटरी को बहुत तेज़ी से खत्म करती है ऐसे मे आप ध्यान रखे कि आपके स्मार्टफोन मे Wi-Fi और GPS जैसे Connectivity Features बंद ही रहे। ताकि Battery की परफॉर्मेंस बढ़िया बनी रहे।

किसी और का चार्जर इस्तेमाल मे लेना

अपने स्मार्टफोन को किसी और के Charger से चार्ज न करे हमेशा ध्यान रखे कि ओन ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करे ताकि फोन की बैटरी पर Negative Impact न पड़े। जिससे कि स्मार्टफोन की बैटरी Health अच्छी रहे। बहुत सारे फोन ऑटो कट फिचर के साथ नही आते है ऐसे मे Mobile Over Charged होने की समस्या हो जाती और इससे बैटरी खराब होने के चांस बढ़ते है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

चार्जिंग करते समय Mobile चला सकते है?

नही, Battery खराब हो सकती है।

At what percentage should I charge my phone?

20% से 80%

How many hours will 80% battery last?

How many hours will 80% battery last?

Share This Article
Leave a comment