Skoda Octavia Facelift Price in India – Skoda Auto India ने भारत मे अपनी नई Skoda Octavia Facelift से पर्दा उठा लिया है जिसे भारत मे लौंच किया जायेगा। भारत मे इस कार की बिक्री को कुछ समय पहले ही बंद कर दिया था जिसका कारण था इन्धन नियमो मे बदलाव होना। अब Skoda India ने अपनी इस Octavia Facelift Car से पर्दा हटा दिया है। भारत मे Skoda Octavia 20 साल से बिक रही थी और इस समय मे कम्पनी ने इसके 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स सेल किये थे।
अब Skoda Octavia का Facelift मॉडल लाया जा रहा है। पुराने Octavia मॉडल के मुकाबले Skoda Octavia के नये Facelift मॉडल को अलग लुक दिया गया hai जो काफी स्टाईलिश है और डिजाइन भी काफी दमदार है। इसमें पैने Led हेडलाइट दी गयी है साथ ही केबिन मे भी बहुत बदलाव किये गए है। ताकि मार्केट मे बाकी गाड़ियों से टक्कर ले सके।
Skoda Octavia Facelift Design
बात करे इसमें बदलाव की तो इसके केबिन मे कई सारे बदलाव किये गए है इसमें 13 इंच का नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसे हाल ही फ़ॉक्सवेगन गोल्फ के साथ नही लौंच किया गया था। और इस Car को हाई टेक बनाने के लिए इसमें ChatGPT वॉयस असिस्टेंस दिया गया है जो कमाल है।
इसमें न्यू फोनबॉक्स, 15w वायरलेस चार्जिंग और 3 स्मार्ट डायल भी दिये गए है। (Skoda Octavia Facelift Price in India) Skoda Octavia Facelift मे CahtGPT Voice असिस्टेंस इनेबल होने के बाद इसका इस्तेमाल काफी अच्छा और मज़ेदार होने वाला है। साथ ही इसमें इंटेलिजेंट पार्क असिस्ट और रिमोट पार्क असिस्ट जैसे फिचर्स भी दिये गए है।
Skoda Octavia 2024 एक शार्प लुक के साथ आ रही है जिसमे न्यू डिजाइन वाले बंपर और फ्रंट ग्रिल है। ये Sedan Car New स्टाईल वाले मेट्रिक्स बीम हेडलाइट के साथ New लाईटिंग सिग्नेचर से लैस है। Skoda ने ये दावा किया है कि “इसमें अब क्रिस्लिनियम को भी शामिल किया गया है।” ये क्रिस्लिनियम, हेडलाइट हाउसिंग के इंटीरियर लो एक खास ब्लू रंग देने का काम करता है। जिससे गाड़ी का लुक निखर के आता है।
Skoda Octavia Facelift Features
ALSO READ – Tata Nexon Crash Test 2024 – लौहे जैसी है ताक़त TATA की इस गाड़ी मे, फिचर्स भी कमाल!
Skoda Octavia Facelift Price in India
Skoda की इस Facelift Car को किफायती (Skoda Octavia Facelift Price in India) बनाने पर जोर दिया गया है। इसका एंट्री लेवल वेरियंट 1.5 टर्बो Chaged के साथ आया है जो 116bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जबकि 48w माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी ये इंजन उपलब्ध है जिसके साथ 7 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स मिलेगा।
इसमें टॉप मॉडल 2.0 लीटर टर्बो Charged पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 265bhp पावर और 370NM पीक टॉर्क जनरेट करता है इसमे इसके अलावा ग्राहक के पास 2.0 लीटर डीजल इंजन चुनने का विकल्प भी है।
बात करे इसकी क़ीमत की तो भारत मे इस गाड़ी को 40 लाख रुपये की क़ीमत (Skoda Octavia Facelift Price in India) के आस पास लौंच की जाने की संभावना है। हालांकि यह थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है जबकि इसकी लौंच डेट का खुलासा अभी नही हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 2024 मे ही लौंच किया जायेगा।
Plugged in Hybrid Variant
Skoda, Octavia का एक इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव भी तैयार करने मे है जिसके ICE मॉडल के बाद मार्केट मे लौंच होने की उम्मीद है। बता दें कि इसमें फ़ॉक्सवेगन ग्रूप का 89kwh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है जिसमे 595km से ज्यादा की WLTP रेंज मिलने की उम्मीद जताई गई है।
अब हो सकता हैं कि Skoda, इंडियन मार्केट में भी प्लग इन हाइब्रिड टेक्नोलोजी के साथ Octavia RS IV पेश कर सकती हैं। साथ ही साथ न्यू सुपर्ब को भी भारत मे लौंच कर सकती है। वहीं Skoda इस Car के अलावा अपना Enyaq i V Electric SUV भी पेश करेगी।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. When did the Skoda Octavia get a facelift?
Ans. 2024
Q2. Will Skoda launch new Octavia?
Ans. We expect this Octavia to come to India in late 2024 once the Superb and Kodiaq have launched locally. It will be locally assembled at Skoda’s Aurangabad plant.
Q3. Why is Skoda Octavia discontinued in India?
Ans. According to the company, the decision to discontinue the Skoda Octavia in the country was taken following the low demand for sedans in the segment and the implementation of the new emission norms.
Q4. Is Octavia coming back to India?
Ans. the brand is evaluating a possible launch of the next-gen Octavia RS iV for the Indian market in 2024.