Save Phone From Water – इन 5 आसान तरीको से बचाओ अपने स्मार्टफोन को पानी से ! 

Ashfak Ansari

Save Phone From Water – आजकल के इंसान अपने फोन के बगैर थोड़ी देर भी नही रह सकते है वो चाहे बाथरूम जाए या वाशरूम, अपने फोन को वे हमेशा साथ ही लेकर चलते है। ऐसे मे अपनी डेली रूटीन की वजह से कई बार आपका फोन पानी मे गिर जाता है। इससे हमे एक दम घबराहट होती है कि कहीं फोन मे पानी भर गया और वह भीगकर खराब तो नही हो जायेगा ऐसे ने हमें चिंता सताती है कि किस तरह हम जल्द से जल्द कोई जुगाड़ लगाकर अपना मोबाइल सुखा ले और कम समय मे मोबाइल सुखने की वजह से मोबाइल सही हो जाए। 

आज हम आपको इस Article मे कुछ ऐसे 5 Tips देंगे जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को, अगर वह पानी मे गिर गया है (Save Phone From Water) या बारिश मे भीग गया है तो सुखा सकते हो। 

Save Phone From Water

हालांकि आजकल जो स्मार्टफोन आते है वे सभी लगभग लगभग वॉटरप्रूफ ही आते है लेकिन फिर भी कई बार ऐसी समस्या आ जाती है कि मोबाइल पानी मे भीग जाता है और हम कुछ जुगाड़ से उसे सुखाने के चक्कर मे लग जाते है। चलिए आज हम आपको मोबाइल को पानी से बचाने के तरीके बताते है। 

Remove Battery, SIM & Memory Card

अगर आपका मोबाइल पानी मे भीग गया है तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर ले और फोन मे से SIM और मेमोरी कार्ड निकाल ले। हाँ अगर आपकी बैटरी रिमोवेबल नही है तो सिर्फ स्विच ऑफ कर दे और बाकी चीजे निकाल ले। 

Use Vaccum For Soaking Water

अगर आपका मोबाइल थोड़ी देर तक पानी मे ही रहा है तो इसके लिए सबसे अच्छा है कि Vaccume ब्लोअर का इस्तेमाल करे ताकि पानी अंदर तक से सुख जाए। ध्यान रहे, पानी सुखाने के चक्कर मे आप हेयर ड्रायर का उपयोग न करे क्योंकि हेयर ड्रायर बहुत गर्म होता है और इसकी गर्मी की वजह से मोबाइल के कंपोनेंट्स पिघल सकते है। और साथ ही Vaccume करने से पहले इसकी एसीसीरिज SIM, Memory कार्ड आदि बाहर निकाल ले। 

Save Phone From Water From Dry Rice

अगर पानी किसी भी तरह से आपके मोबाइल मे चला जाता है तो आप अपने मोबाइल को सबसे पहले जोर जोर से हिलाये (Shek) करे और उसके बाद अपने स्मार्टफोन को चावल के बीच मे रख दें और बैग मे अच्छे से पैक कर दे। यह भी ख्याल रखे कि चावल के बैग से अपने फोन को पूरे 24 घण्टे मे बाहर निकाले, फोन को ऑन करने से पहले देखे कि यह पूरी तरह सुखा की नही। पुरा सुखने के बाद ही मोबाइल चालू करे। 

Save Phone From Water From Dry Rice

Use Silica Gel

सबसे पहले आपको अपना मोबाइल पानी से बाहर निकालकर स्विच ऑफ कर लेना है। स्विच ऑफ करने के तुरंत बाद आप इसमे से सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड बाहर निकाल ले और कपड़े से पुरा पोंछ ले। अब आपको भीगे हुए फोन को एक सिलिका जेल पैकेट के साथ एक बैग मे पैक कर देना है। ( Save Phone From Water) आपको बैग मे से मोबाइल 24 से 48 घण्टे मे से निकाल लेना है। अब आपको चेक करना है की सिलिका जेल का पैकेट का कलर बदला यह नही। अगर पैकेट का रंग बदल जाए तो यक़ीन करे आपका फोन सुख गया है और अपने फोन को ऑन कर ले। 

Use Descendants Packets  

डेसिकंट्स पैकेट की मदद से आप आसानी से अपने फोन को सुखा सकते हो यह पैकेट पानी को बहुत तेजी से सोखते है। डेसिकंट्स पैकेट मे काफी ज्यादा मात्रा मे Silica Gel होती है।

इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने मोबाइल को अच्छे तरीके से पोछ ले उसके बाद एक पैकेट डेसिकंट्स के साथ इस मोबाइल को पैक कर दे। अब आपको अपने फोन से इस पैकेट से 24 से 48 घण्टे बाद बाहर निकालना है। अब अगर आपका फोन पूरी तरह से सुख गया है तो उसे फिर चालू कर ले। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे। 

Q1 पानी में गिरा फोन कैसे ठीक करे?

Ans. फोन को तुरंत स्विच ऑफ करदे और उसे Vaccume से सुखाये। 

Q2 क्या पानी से खराब होने के बाद फोन को रिपेयर किया जा सकता है?

Ans. यह क्षति की सीमा और फोन को पानी से कितनी जल्दी निकाला गया, इस पर निर्भर करता है।

Q3. पानी में गिराने के बाद मुझे अपने फोन को प्लग इन करने के लिए कितने समय तक इंतजार करना चाहिए?

Ans. कम से कम 5-6 घण्टे

Q4. क्या पानी मे भीगा फोन अपने आप सूख जाएगा? 

Ans. हाँ, सुख जायेगा लेकिन बहुत समय लगेगा, जल्दी सुखाने के लिए Vaccume का इस्तेमाल करे। 

Share This Article
Leave a comment