Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India – मक्खन जैसी डिस्प्ले और कांच के जैसे कैमरे के साथ लौंच!

Ashfak Ansari

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India – हाल ही मे चाइना की स्मार्टफोन कम्पनी Realme ने भारत मे अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro 5G को लौंच कर दिया है। जो काफी दमदार स्मार्टफोन बताया जा रहा है यह Realme Narzo सीरीज का अब तक का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसे भारत मे लौंच किया गया है। कम्पनी ने अपने इस लेटेस्ट फोन मे इस बार डिजाईन और कैमरे को Advance बनाने की कोशिश की गयी है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India

रियलमी का यह स्मार्टफोन 8GB+128GB RAM&Storage और 8GB+256GB RAM & Storage मे आ रहा है जिसमे इसके बेस वेरियंट 8GB+128GB की क़ीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। और इसके टॉप मॉडल की क़ीमत 21,999 रुपये रखी गयी है। साथ ही साथ इस स्मार्टफोन पर ऑफर भी मिल रहा है जिसमे आप ICICI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रूपये तक की छुट मिल रही है।

अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो 22 मार्च से इसे आप Realme.com और Amazon से सीधे खरीद सकते हो। इसको दो Color ग्लास गोल्ड और ग्लास ग्रीन मे खरीद सकते है।

Realme Narzo 70 Pro Display

बता दें कि स्मार्टफोन मे 6.67 इंच की Punch Hole AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो कि Full HD रेजोल्यूशन के साथ आ रही है इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जबकि पीक ब्राईटनेस 2,000 निट्ज होने की उम्मीद है। यह Display HDR+ कंटेंट को भी Support करने की क्षमता रखती है।

Realme Narzo 70 Pro Battery & Performance

इस लेटेस्ट Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन मे 5,000Mah की पावरफुल बैटरी दी गयी है जिसे चार्ज करने के लिए 66w का वायर्ड चार्जिंग Support दिया गया है। इसमे USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जिससे अपना फोन चार्ज किया जा सकता है।

realme Narzo 70 Pro Unboxing & First Impressions ⚡ IMX890 OIS 📷, Dimensity 7050 & More @₹18,999*!?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme के इस स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro 5G मे Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है जो काफी स्मूद है और ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमे लेटेस्ट Android 14 Operating System को काम मे लिया गया है जिसमे रियालमी की 5.0 UI लेयर दी गयी है।

Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में Launchहो गया है. कंपनी ने इस फोन को आकर्षक कीमत पर दमदार Features के साथ लॉन्च किया है. Brand ने इसमें डुअल टोन कलर का इस्तेमाल किया है, जो ग्लासी Finish के साथ आता है. Handset सेगमेंट में हाईएस्ट ब्राइटनेस, एयर गेस्चर और MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है. 

Realme Narzo 70 Pro Features

स्मार्टफोन मे रियर मे ट्रिपल कैमरा Setup दिया गया है जिसमे Primary Camera OIS सपोर्टेड 50MP, अल्ट्रा वाईड एंगल कैमरा 8MP और 2MP का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो Calling के लिए इसमे 16MP का Front Camera दिया गया है।

हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है. इसे 2 साल का सॉफ्टवेयर update और तीन साल का Security अपडेट मिलेगा. फोन की सिक्योरिटी केइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Realme Narzo 70 Pro 5G Offer?

इसपर HDFC और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Processor?

Narzo 70 Pro 5G मे Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है

Share This Article
Leave a comment