Realme Narzo 70 Pro Launch Date in India – भारत मे कई सारी कम्पनियां अपने स्मार्टफोन लौंच करती रहती है ऐसे मे कुछ फोन अपने फिचर्स और क़ीमत के कोम्बिनेशन के दम पर मार्केट मे छा जाते ही और कुछ फोन नही चल पाते Realme एक ऐसी कम्पनी है जो जैसे ही अपने फोन लौंच करती है तो फोन खूब चलते है।
और अब यह अपना एक और स्मार्टफोन मार्केट मे लाने वाली है जिसका नाम Realme Narzo 70 Pro है यहाँ हम आपको Realme Narzo 70 Pro Launch Date in India के बारे मे विस्तार से बतायेंगे और इसमे क्या क्या फिचर्स होने वाले है वो सब भी आपको जानने को मिलेंगे।
Realme Narzo 70 Pro Launch Date in India
बताते चले कि Realme ने पिछले साल ही अपना Realme Narzo 60 Pro को लौंच किया था जो मार्केट मे काफी Successful रहा था और अब इसी का अगला वर्जन Narzo 70 Pro रहने वाला है और यह भारत मे narzo 60 Pro की जगह लेगा। कम्पनी ने यह Confirm कर दिया ही कि Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन को भारत मे Launch करेगी।
Realme Narzo 70 Pro Display
आपको इसकी डिस्प्ले के बारे मे बताये तो इसमे 6.7 इंच की Full HD+ Plus AMOLED डिस्प्ले दी गयी है यह एक Curved डिस्प्ले होने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। ये एक बड़ी स्क्रीन होगी जो काफी स्मूद रहने वाली है और आपको हैंगिंग की शिकायत से छुटकारा मिल जायेगा।
Realme Narzo 70 Pro Battery & Processor
फोन को पावर देने के लिए Narzo 70 Pro मे 5000Mah की सुपर शानदार Battery दी गयी है जो Long Time चलने के लिए काफी है। इस Battery को चार्ज करने के लिए इसमे 67w केSupervook चार्जर से सपोर्ट दिया गया है इसके अलावा प्रोसेसर के तौर पर इसमे Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर को डाला गया है
ALSO READ – iPhone की पतलून गीली कर देगा Samsung F15 5G स्मार्टफोन, जाने क़ीमत और फिचर्स
Realme Narzo 70 Pro Specifications
इसमे एक ट्रिपल कैमरा सेंसर और एक LED फ्लेश देखने को मिलता है जो काफी दमदार है इसकी लीक हुई इमेज मे कैमरा मे OIS सपोर्ट भी देखने को मिलता है। Realme Narzo 70 Pro 5G मे प्राइमरी कैमरा के तौर पर 50MP का IMAX90 सेंसर देखने को मिल सकता है इसकी मदद से कम रोशनी मे भी अच्छी पिक्चर क्लिक की जा सकती है।
Realme Narzo 60 Pro Specifications
इसके पिछले वर्जन Narzo 60 Pro मे कैमरा के तौर पर 100MP का प्राईमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का एक सेंसर दिया गया है। जबकि 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमे 12GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है साथ ही 12GB तक एक्स्ट्रा राम extend की जा सकती है। इसमे 5000Mah बैटरी दी गयी है जो काफी दमदार है जिसे 67w के फास्ट Supervooc चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
Realme Narzo 70 Pro Price In India
Realme के इस स्मार्टफोन की क़ीमत के बारे मे अगर हम बात करे तो यह अभी लौंच नही हुआ है इसलिए इसकी क़ीमत भी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन इसे Amazon पर live कर दिया गया है और अगले महीने मार्च मे इसे लौंच किया जा सकता है
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. What is the price of Realme Narzo 70 Pro 5G?
Ans. Realme Narzo 70 Pro 5G expected price in India starts from ₹19,990.
Q2. Realme narzo 70 Pro कब लौंच होगा?
Ans. मार्च, 2023 मे