Realme 12 Pro Plus Launch – Realme 12 Pro Plus को भारत मे लौंच कर दिया गया है Realme का ये मॉडल 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी का ये स्मार्टफोन Realme UI 5.0 कस्टम स्क्रीन पर ऑपरेट करते है वहीं इसमे 500) Mah की दमदार बैटरी मिलती है जबकि 67w SuperVooc फास्ट चार्जिंग मिलती है
12 सीरीज का ये Realme 12 Pro Plus वेरियंट हाई टेक स्पेसिफिकेशंस को कैरी करता है आइये बताते है Realme 12 Pro Plus वेरियंट के बारे मे कि इसमे क्या क्या आपको मिलने वाला है (Realme 12 Pro Plus Launch) और इसकी क़ीमत कितनी होगी।
Realme 12 Pro Plus Launch
स्मार्टफोन मे साउंड के लिए Dolby Atmos के साथ Dual स्पीकर दिये गए है। वहीं IP65 बिल्ड सर्टिफिकेशन दिया गया है। स्मार्टफोन को भारत मे फ्लिपकार्ट पर Online सेल किया जायेगा साथ ही यह Realme स्टोर पर भी उपलब्ध रहेगा जो offline रहेगा।
Realme 12 Pro Plus Display
Realme 12 Pro Plus में शानदार 6.7 इंच Full HD+OLED डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रेजोल्युशन 1080×2400 पिक्सल है इसमे 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है वहीं इसमे P3 कलर गेमट के लिए 100% कवरेज दी गयी है।
जबकि डिस्प्ले मे 800 निट्स की peak ब्राईटनेस दी गई है Dual Nano SIM वाला ये स्मार्टफोन TUV Rheinlend Low Blue Light Certification के साथ मे आता है।
Realme 12 Pro Plus RAM & ROM
इसमे 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है (Realme 12 Pro Plus Launch) इसलिए स्टोरेज की कोई भी समस्या नही होगी। इस स्मार्टफोन मे डायनामिक RAM फीचर है जिसको 24GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
Realme 12 Pro Plus Processor
इसका प्रोसेसर काफी अच्छा होने वाला है और मोबाइल हैंगिंग की समस्या से निजात मिल सकती है इसमे Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 Soc दिया गया है इसी के साथ बेहतर ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 710 GPU ग्राफिक्स कार्ड इनबिल्ड किया गया है।
Also Read : Romantic Love AI Image Kaise Banaye 2024
Realme 12 Pro Plus Camera
Device मे कैमरा बहुत बढ़िया दिया गया है Realme 12 Pro Plus 5G मे रियर मे 50Mp Sony IMX 890 सेंसर लेंस दिया गया है साथ ही इसमे optical image स्टेबलाईजेशन भी दिया गया है। साथ ही इसमे 4 in 1 फ्यूजन टेक्नोलोजी भी है और 1/1.56 इंच का सेंसर है। इस कैमरा सेट अप मे दूसरा कैमरा 64Mp का ओम्निविजन OV64B सेंसर है जो OIS के साथ साथ 3× ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है।
वहीं इस फोन मे 8Mp का अल्ट्रा वाईड एंगल कैमरा भी दिया गया है। इस कैमरा मे 120× तक डिजिटल जूम किया जा सकता है। इसके सेल्फी कैमरा भी काफी दमदार दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32Mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme 12 Pro Plus Battery
स्मार्टफोन मे 5000Mah की धांसू बैटरी दी गयी है जिसे 67w के SuperVooc चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। Realme 12 Pro Plus को पुरा 100% चार्ज होने मे मात्र 48 मिनट का समय ही लगता है। वहीं इसका स्टैंड बाय टाइम 390 घण्टे का है। जबकि 17 घण्टे से भी ज्यादा तक YouTube वीडियो देखी जा सकती है।
Realme 12 Pro Plus Price
Realme 12 Pro Plus को कम्पनी ने 29,999 रुपये मे लौंच किया है इस क़ीमत मे इस स्मार्टफोन का बेस वेरियंट 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमे 256GB स्टोरेज होने पर क़ीमत 31,999 रुपये तक बढ़ जाती है, वहीं 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज होने पर यह 33,999 रुपये तक हो जाती है।
Device को सबमरीन ब्लू, नेविगेटर बीज और एक्सप्लोरर रेड कलर मे पेश किया गया है। स्मार्टफोन को Realme के स्टोर से और फ्लिपकार्ट से Online खरीदा जा सकता है।
Q1 What is the price of Realme 12 Pro Plus 5G?
Ans. Rs 29,999 for the 8GB RAM + 128GB storage variant.
Q2 What camera setup does the Realme 12 Pro+ 5G come with?
Ans. 64-megapixel OmniVision OV64B sensor with OIS and 3x optical zoom, and the third one is an 8-megapixel ultra wide-angle camera
Q3 What is the processor of Realme 12 Pro Plus 5G?
Ans. Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2