Realme 12 Plus ट्रिपल कैमरा Set up और बवाल फिचर्स के दम पर मचायेगा तबाही 

Ashfak Ansari

Realme 12 Plus – स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी Realme ने अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन लौंच करने की पूरी प्लानिंग कर ली है चाईनीज कम्पनी Realme अपने स्मार्टफोन Realme 12 Plus को जल्द हु इंटरनेशनल मार्केट मे लौंच करेगी और सबसे पहले इसे मलेशिया मे लौंच किया जायेगा। कम्पनी ने अपने 12 Pro Plus स्मार्टफोन के बारे मे बहुत सारी जानकारी बता दी है। 

Realme 12 Plus स्मार्टफोन मे क्या क्या Specifications होने वाले है और यह भारत मे कब लौंच किया जायेगा इस बारे मे आपको Article मे विस्तार से जानकारी दी गयी है। 

Realme 12 Plus

Realme के इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट मे भी जल्द ही Launch किया जा सकता है फिल्हाल कम्पनी ने अपना स्मार्टफोन मलेशिया के मार्केट मे ही उतारा है। इस स्मार्टफोन के design और कलर के बारे मे भी कम्पनी ने बता दिया है। 

आपको मालूम हो कि कम्पनी ने पिछले महीने ही अपना Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ 5G को भारत मे पेश किया था। अब यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कम्पनी एक वेनिला Realme 12 5G भी लौंच करेगी लेकिन इस पर अभी तक कोई भी अधिकारीक बयान कंपनी की तरफ से नही आया है। 

बता दें कि एक E-Commerce Website की भारतीय website पर Realme 12+ Live हो चुका है। हालांकि इसकी Official पुष्टि नही हुई है। लेकिन एक अनुमान लगाया जा सकता है कि यह Realme 12 plus 5G की तरफ ही इशारा करता है 

Realme 12 Plus Display

अगर इस स्मार्टफोन मे डिस्प्ले की बात करे तो इसमे FULL HD+AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्युशन 2400×1080 पिक्सल है। ये डिस्प्ले काफी स्मूद होने वाली है साथ ही इसमे हैंगिंग प्रोब्लम भी कम देखने को मिलेगी।बात करे इसके आकार की तो यह 162.95 मिमी x 75.45 मिमी x 7.87 मिमी (लम्बाई×चौडाई×ऊँचाई) है जबकि इसका वजन 190 ग्राम है।

Realme 12 Plus Specifications

बता दें कि Realme अपने इस स्मार्टफोन को Mediatek Dimensity 1080 SOC प्रोसेसर के साथ लाने की तैयारी मे है साथ ही इसमे हैंगिंग प्रोब्लम से बचने के लिए इसमे 6GB, 8GB, 12GB और 16GB तक RAM ऑप्शन मिलने वाले है।

जबकि इसके साथ स्टोरेज विकल्पों मे 128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। जो काफी हद स्मार्टफोन को अच्छा और पावरफुल बनाने का काम करती है। 

Realme 12+ 5G India I Realme 12 Plus Will Be Best Phone Under 20000 ?

इसमे ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गयी है जिसमे 50MP Primary Camera, 8MP अल्ट्रा वाईड सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो calling के लिए Front मे 16MP कैमरा दिया गया है जो काफी हद तक बहुत अच्छी क्वालिटी का Front Camera होने वाला है। 

Realme 12 Plus Launch Date in India

Realme मलेशिया ने Realme 12+ को लौंच की जानकारी अपने अधिकारिक Facebook पेज के जरिये दी है। यह फोन 16 फरवरी से 29 फरवरी तक Pre-Order किया जा सकता है। Realme 12+ 5G स्मार्टफोन को ग्रीन और बेज कलर मे टीज किया गया है। इसका Design लगभग Realme 12 Pro के समान ही होने वाला है। 

Realme 12 Plus Price in India

फिल्हाल स्मार्टफोन को मलेशिया के मार्केट मे लौंच किया गया ही ऐसे मे अभी तक किसी भी तरह की जानकारी इसकी क़ीमत के बारे मे नही मिली है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. Realme 12 Plus भारत मे कब लौंच होगा? 

Ans जल्द ही

Q2. Realme 12 Plus मे Primary Camera कितने MP का है? 

Ans. 50MP 

Share This Article
Leave a comment