Poco X6 Neo 5G Price in India – 108MP के दमदार कैमरे और दनादन फिचर वाला स्मार्टफोन हुआ लौंच!

Ashfak Ansari

Poco X6 Neo 5G Price in India – शाओमी की ही स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Poco ने अपने Portfolio को बढ़ाते हुए एक और स्मार्टफोन इसमे एड कर दिया है। यह Poco X6 Neo 5G स्मार्टफोन है जिसे भारत मे Launch किया जा चुका है। ये कम्पनी का X6 सीरीज का विस्तार किया गया है।

Poco X6 Neo 5G Price in India

आपको हम बताते चले कि Poco X6 Neo स्मार्टफोन को भारत मे 3 Colors ओरेंज, ब्लेक और ब्लू मे लाया गया है बात करे Configuration की तो इसको दो Configuration मे लाया गया है जिसमे 8GB+128GB स्टोरेज वेरियंट की क़ीमत 15,999 रुपये रखी गयी है जबकि 12GB RAM+256GB स्टोरेज की क़ीमत (Poco X6 Neo 5G Price in India) 17,999 रुपये रखी गयी है।

Poco X6 Neo  Display

अगर Poco X6 Neo 5G मे डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.61 इंच की Fill HD+ Super AMOLED Display मिल रही है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होने वाला है यानी कि यह डिस्प्ले काफी फ़ास्ट और स्मूद है। वही इस डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 5 को इस्तेमाल मे लिया गया है।

Poco X6 Neo Battery & Performance

इसे पावर देने के लिए स्मार्टफोन मे 5,000Mah की बड़ी Battery काम मे ली गयी है जो Long Life Battery है और Stand By Mode पर भी काफी देर तक चल सकती है। इसे चार्ज करने के लिए इसमे 33w Fast चार्जर को काम मे लिया गया है।

POCO X6 Neo - Crazy Bezelless Phone @14,999*

Poco X6 Neo 5G मे प्रोसेसर के तौर पर Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर को काम मे लिया गया है। जो काफी बढ़िया प्रोसेसर है साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Android 14 पर बेस्ड MIUI 14 को काम मे लिया गया है।

Poco X6 Neo Features

Poco के इस स्मार्टफोन मे 12GB RAM दी गयी है और स्टोरेज के तौर पर 512GB SSD Card दिया गया है जिसको Micro SD Card के जरिये Expand करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है जबकि हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है वही इसमे प्रोसेसर के तौर पर Meidatek Dimensirlty 6080 को इस्तेमाल किया गया है।

Poco X6 Neo 5G मे रियर मे Dual Camera Set up दिया गया है जिसमे Primary Camera के तौर पर 108MP कैमरा और अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस के तौर पर 2MP का डेप्थ सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जबकि कम्पनी ने सेल्फी लवर्स का भी ध्यान रखते हुए Front पर सेल्फी और वीडियो Calling के लिए 16MP का Front कैमरा दिया गया है।

इसमे सिक्युरिटी के तौर पर Side Mounted Fnigerprint Sensor दिया गया है जिसमे 3.5mm जैक, इंफ्रारेड सेंसर, Type-C चार्जिंग पोर्ट और कई सारे फिचर्स दिये गए है।

Poco X6 Neo 5G Launch Date in India

Poco के इस स्मार्टफोन की भारत मे Launch Date की बात करे तो यह भारत मे 18 मार्च, 2024 को लौंच किया जाएगा जिसे ग्राहक फ्लिपकार्ट से Online खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन को आप ICICI Bank का Credit card लगाकर 1,000 रुपये का Discount ले सकते हो साथ ही साथ एडिशनल 1,000 रुपये का और डिस्काउंट (Poco X6 Neo 5G Price in India) Exchange ऑफर पर भी दिया गया है। अगर आप EMI पर लेते हो तो इसे No Cost EMI पर लिया जा सकता है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

What is the processor of Poco X6 Neo?

POCO X6 Neo is powered by the MediaTek Dimensity 6080 Processor.

What is Poco X6 5G variant?

The Poco X6 5G was introduced in the country in 8GB RAM + 256GB and 12GB RAM + 512GB storage configurations. 

Share This Article
Leave a comment