Platinum Industries IPO – भारत का शेयर मार्केट काफी बड़ा है और ऐसे मे आये दिन कोई न कोई कम्पनी अपना IPO लाती रहती है ऐसे मे अब एक और कम्पनी अपना IPO लाने जा रही है इस कम्पनी का नाम Platinum Industries है जो स्टेबिलाईजर बनाने का काम करती है कम्पनी का इरादा इस IPO से 224 करोड़ रुपये जुटाने का है वहीं अपने इश्यू से पहले ही कम्पनी ने 70.6 करोड़ रुपये निवेशकों से जुटा लिए है। बता दें कि कम्पनी ने यह रक़म 7 एंकर निवेशकों से जुटाई है।
Platinum Industries IPO
कम्पनी ने 26 फरवरी को ही 7 एंकर निवेशकों से यह रक़म जुटाई है कम्पनी ने इश्यू खुलने से पहले 70.6 करोड़ रुपये जुटा लिए है। Platinum Industries कम्पनी ने एक्सचेंजों को यह सूचित किया कि उसने एंकर निवेशकों को 171 रुपये प्रति इक्विटी के हिसाब से 41,28,237 शेयर्स आवंटित किये हैबतत् दें की यह IPO 27 फरवरी को खुलने वाला है और इसमे निवेशक 29 फरवरी, 2024 तक निवेश कर सकेंगे।
इन निवेशकों ने IPO से पहले खरीदे शेयर
कम्पनी के शेयर खरीदने वाले एंकर बुक मे सबसे बड़ा निवेशक बेरिंग प्राइवेट इक्विटी इंडिया AIF 2 कम्पनी रही। जिसने कम्पनी मे सबसे ज्यादा शेयर की खरीद की बता दें कि कम्पनी ने इसमे 25 करोड़ रुपये के 14.62 लाख रुपये के शेयर खरीदे। वहीं इसके बाद एलारा India ओपर्च्युनिटीज Fund ने 17.6 करोड़ रुपये के 10.28 लाख शेयर खरीदे।
जबकि इसके अन्य खरीदारों मे सेंट कैपिटल फंड, लीडिंग लाईट Fund VCC, अंतरा इंडिया एवरग्रीन Fund, NAV कैपिटल इमर्जिंग स्टार Fund और एस्टोर्न कैपिटल VCC अर्वेन एंकर बुक शामिल रहे।
इन सभी कम्पनियों ने कुल मिलकर Platinum Industries मे 28 करोड़ रुपये का निवेश किया।
ALSO READ – Make Money By Viralo App 2024 – इस App से कमाए मोटा पैसा!
Platinum Industries IPO Details
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी ने अपने शेयर का Price Band 162-171 रुपये प्रति शेयर रखा है। कम्पनी का इरादा अपने IPO से 235.32 करोड़ रुपये जुटाने का है। बता दें कि कम्पनी अपने IPO से मिलने वाली रक़म का इस्तेमाल निम्न प्रकार करेगी।
प्लेटिनम सब्सिडियरी कम्पनी प्लेटिनम स्टेबिलाईजऱ इजिप्ट LLC की स्वेज, मिस्र की गोवर्नमेंट मे PVC स्टेब्लाईजर्स के लिए मेनयुफेक्चरिंग फेसिलिटी के लिए 67.72 करोड़ रुपये, साथ ही महाराष्ट्र के पालघर मे PVC स्टेब्लाईजर्स के मेन्युफेक्चरिंग फेसिलिटी के लिए 71.26 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
इन सबके अलावा कम्पनी पैसे का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए और शेष सामान्य कॉर्पोरेट के उद्देश्य के लिए करने वाली है।
Platinum Industries का कारोबार
प्लेटिनम इंडस्ट्री का कारोबार काफी फैला हुआ है इसका कारोबार स्पेशल्टी केमिकल इंडस्ट्री मे है। कम्पनी PVC स्टेब्लाईजर्स, CPVC एडीटीव्स, लुब्रीकेंटस, PVC फ़िटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर & केबल, SPC फ्लोर टाईल्स, रीजीड PVC फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मेटेरियल बनाती है। फिल्हाल घरेलू मार्केट मे ऐसी कोई कम्पनी नही है जो PVC स्टेब्लाईजर्स और CPVC एडिटिल्स बनाती हो।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. Is Platinum Industries IPO good?
Ans. Analysts advised investors to subscribe to the issue over the company’s strong financial record in the last two years and fair pricing.
Q2. What is the GMP of platinum industries?
Ans. The latest Grey Market Premium (GMP) for Platinum Industries IPO stands at Rs 100
Q3. What is GMP value?
Ans. Grey Market Premium, commonly known as GMP, is the difference between the price at which IPO shares are traded in the grey market and the IPO issue price.