Paytm UPI Service – सभी को इस बात की मालूमात है कि आज 15 मार्च के बाद कल से Paytm Payments Bank की सेवाएं खतम हो जायेगी और ऐसे मे Paytm से UPI सर्विस भी दी जाती हौ जिसको Paytm Payments Bank की तरफ से ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती थी
लेकिन SBI ने सख्ती से Paytm को कहा था कि यदि वह किसी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाईडर से सर्विस लेता है तो ही उसकी सेवाएं जारी रखी जायेगा ऐसे मे कम्पनी ने अपने सेवाएं जारी रखने के लिए 4 बैंको से हाथ मिलाया है।
Paytm UPI Service
कम्पनी ने अपनी Paytm UPI Service को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए 4 बैंक से TPAP के रूप मे समझौता किया है ये 4 बैंक SBI, HDFC Bank, Axis Bank और Yes Bank है जो कि Paytm को UPI के ट्रांजेक्शन के लिए सेवाएं देंगे।
NPCI ने Paytm की पेरेंट कम्पनी One97 Communications को TPAP के रूप मे UPI मे भाग लेने कर मंजूरी दे दी थी। यानी कि अब Paytm के ग्राहक बिना किसी झंझट कर कोई दिक्कत के Paytm UPI से Transaction कर सकते है।
इसके लिए @Paytm को Yes Bank की UPI से Redirect किया जाने वाला है। और इस वजह से Paytm के यूजर्स को Autopay और UPI से लेन देन की Service मिलने वाली है।
Paytm का Third Party Bank से समझौता क्यों जरूरी
कुछ दिनों पहले ही RBI ने Paytm Payments Bank को कुछ Guidelines जारी की थी जिसके अंतर्गत Paytm की UPI सर्विस जो Paytm Payments Bank से Linked है वो 15 मार्च के बाद बंद हो जायेगी।
RBI ने आगे कहा था कि अगर Paytm के ग्राहकों और मर्चन्ट्स को Paytm से UPI सर्विस को जारी रखना जय तो Paytm UPI को किसी और बैंक से लिंक करना जरूरी होगा। इस को देखते हुए Paytm ने 4 बैंको से इस मामले मे समझौता किया है।
ALSO READ – Amir Kaise Bane In Hindi: कम उम्र में बिना पैसे के अमीर कैसे बने – देखें पूरी जानकारी
PSP और TPAP क्या होता है
सबसे पहले तो आपको यह मालूम हो कि UPI का संचालन NPCI यानी कि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन और इंडिया द्वारा किया जाता है। वहीं TPAP के तहत UPI की सुविधा दी जाती है।
NPCI की मंजूरी के बगैर UPI की सर्विस नही दी जा सकती है। पेमेंट सर्विस प्रोवाईडर (PSP) TPAP UPI की सर्विस देने के लिए बैंक के साथ काम करता है।
अब ऐसे मे किसी भी TPAP यानी की Google pay, Phonepay या Paytm को UPI सर्विस के लिए PSP बैंक की जरूरत होती है और UPI की मंजूरी लेनी ही पड़ती है।
RBI ने NPCI को दिया Order
केंद्रीय बैंक ने NPCI को ऑर्डर करते हुए कहा था कि Paytm App से UPI सर्विस चलती रहे इसके लिए NPCI पेमेंट सर्विस Provider के रूप मे हाई वोल्युम ट्रांसेक्शन झेलने वाले बैंको से Certofication के लिए बात करे।
और Paytm UPI को यह Service मुहैया करवाये। और अब इस आदेश के बाद NPCI ने Paytm (Paytm UPI Service ) को TPAP यानी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन Provider को दर्जा दे दिया है।
किसी भी UPI Account को Active रखने के लिए किसी बैंक Account से Link होना बेहद जरूरी है। जानकारी हो कि 15 मार्च के बाद से Paytm Payments Bank की सेवा हमेशा के लिए बंद कर दी जायेगी।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
How does UPI work in Paytm?
Just select a phonebook contact or enter a mobile number, specify the amount and enter your PIN.
What is Paytm daily limit?
1,00,000
Is Paytm UPI free
The Paytm payment app supports UPI services and it does not charge any charges for carrying out any UPI transaction.
Paytm upi service contact number
022- 45414740