OPPO F25 Pro 5G-लांच हुआ ओप्पो का नया F25 Pro 5G जाने कीमत और सारी डिटेल

Himanshu Shukla
OPPO F25 Pro 5G

दोस्तों हमे आये दिन मार्किट में नए नए smartphone लांच होते देखने के मिल जाते है इसी बिच ओप्पो ने अपना नया OPPO F25 Pro 5G मार्किट में लांच कर दिया है बात करे इसके Specification के बारे में तो हमे इस smartphone में 64 MP का कैमरा देखने के लिए मिल जाता है जो की काफी अच्छी फोटोज निकल के दे देता है साथ है |

हमे इसमें mediatek का प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाता है जो की काफी अच्छा प्रोसेसर है दोस्तों अगर आप एक नया smartphone लेने के बारे में सोच रहे है तो आपके के लिए खास मौका है इस smartphone को खरीदने का उसके पहले इसके बारे में जान लेना बहुत हे जरुरी है तो चलिए दोस्तों हम आपको इस smartphone के बारे में डिटेल में बताते है |

OPPO F25 Pro 5G Display & Processor

दोस्तों अगर हम बात करे इस smartphone के प्रोसेसर के बारे में तो हम इसमें मुल्ती ओर हैवी टास्किंग प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाता है जो की काफी अच्छी बात है ओर अगर हम बात करे डिस्प्ले के बारे में तो हमे इसमें 6.7 inch की डिस्प्ले देखने के लिए मिल जाती है जो की काफी बड़ी डिस्प्ले है तो चलिए दोस्तों हम आपको इस smartphone के Display & Processor के बारे में डिटेल में बताते है |OPPO F25 Pro 5G

  • दोस्तों हमे इस smartphone में 6.7-inch की AMOLED डिस्प्ले देखने के लिए मिल जाती है जो की 1080 x 2412 pixels के साथ आती है जो की 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने के लिए मिल जाता है |
  • दोस्तों अगर हम बात करे इस smartphone के प्रोसेसर के बारे में तो हम इसमें MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाता है की एक मुल्टि टास्किंग प्रोसेसर है ओर इसके साथ हमे इस smartphone में LPDDR4x RAM देखने के लिए मिल जाती है जो की काफी अच्छी बात है |

READ ALSO:-Craziest Tech We Saw At MWC 2024: इस साल आयोजित MWC में हमें देखने को मिले है, ये कुछ मजेदार गैजेट !

OPPO F25 Pro 5G Cameras & Battery,Charging Specification

  • दोस्तों अगर हम बात करे इस smartphone के कैमरे के बारे में तो हमे इसमें 64MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरे का सेटअप देखने के लिए मिल जाता है ओर अगर हम बात करे फ्रंट कैमरे के बारे में तो हमे इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा देखने के लिए मिल जाता है |
  • अगर हम बात करे इस smartphone के बैटरी के बारे में तो हमे इसमें 5,000mAh की बैटरी देखने के लिए मिल जाती है जो की काफी लॉन्ग लास्टिंग और काफी लम्बे समय तक बैकअप देने वाली बैटरी है ओर इसके साथ हमे 67W fast चार्जिंग सपोर्ट भी देखने के लिए मिल जाता है जो की इस smartphone को कुछ हे देर में फुल्ली चार्ज कर देता है |

OPPO F25 Pro 5G Software,Storage & Additional features

दोस्तों अगर हम बात करे इस smartphone के सॉफ्टवेर के बारे में तो हमे इसमें अपडेटेड सॉफ्टवेयर देखने के लिए मिल जाता है साथ बहुत सारे इसे फीचर देखने के लिए मिलते है जो इस smartphone को और भी अच्छा और पावरफुल बनाते है | तो चलिए दोस्तों इन फीचर के बारे में आपको विस्तार में बताते है |

OPPO F25 Pro 5G
OPPO F25 Pro 5G
  • दोस्तों अगर हम बात करे इस smartphone के सॉफ्टवेर के बारे में तो हमे इसमें ColorOS 14, Android 14 देखने के लिए मिल जाता है |
  • बात करे इसके स्टोरेज के बारे में तो हमे इसमें 8GB RAM and 256GB और 8GB RAM and 128 GB की स्टोरेज देखने के लिए मिल जाती है जो की काफी अच्छी बात है और इतने स्टोरेज के साथ हम ढेर साड़ी फोटोज ओर वीडियोस कलेक्ट कर सकते है हमे ये smartphone इन 2 वरिएन्त में देखने के लिए मिल जाता है |
  • हमे इस smartphone के बैक में गिलास देखने के लिए मिल जाता है और साथ हे सामने वाली स्क्रीन पे Panda Glass देखने के लिए मिल जाता है जो की इस smartphone को गिरने पे टूटने से बचाता है |
  • दोस्तों हमे इस smartphone में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने के लिए मिल जाता है |

दोस्तों यह smartphone 29 february यानी की आज के दिन हे लांच हो चूका है ओर इस smartphone की स्टार्टिंग प्राइस लगभग 23,999 रुपयों के आस पास होगी |

FAQs

1.OPPO F25 Pro 5G का स्टार्टिंग प्राइस कितना होगा ?

दोस्तों इस smartphone की स्टार्टिंग प्राइस लगभग 23,999 रुपयों के आस पास होगी |

2.OPPO F25 Pro 5Gभारत में कब लांच होगा ?

दोस्तों यह smartphone 29 february यानी की आज के दिन हे लांच हो चूका है |

3.क्या हम OPPO F25 Pro 5Gsmartphone के साथ हैवी गेमिंग कर सकते है ?

दोस्तों हम इस smartphone में गेमिंग तो कर सकते है MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाता है जिसकी मदद से हम हैवी गेमिंग आराम से कर सकते है |

4.क्या OPPO F25 Pro 5G smartphone में हमे फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने के लिए मिलता है ?

इसके साथ हमे 67W fast चार्जिंग सपोर्ट भी देखने के लिए मिल जाता है जो की इस smartphone को कुछ हे देर में फुल्ली चार्ज कर देता है |

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment