OnePlus Ace 3V Launch Date in India – OnePlus ने अपने Latest स्मार्टफोन OnePlus Ace 3V को चाईना मे Launch कर दिया है। कम्पनी ने इसे सबसे पहले चीन मे ही लौंच (OnePlus Ace 3V Launch Date in India) किया है। बता दें कि इसमे इसके पिछले मॉडल की तुलना मे काफी सारे अपग्रेड्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। OnePlus के दीवानों को इसका इस्तेमाल करने के बाद काफी मजा आ जायेगा।
आइये आपको OnePlus Ace 3V Launch Date in India और इसके फीचर के बारे मे डिटेल्स मे बताते है।
OnePlus Ace 3V Launch Date in India
OnePlus Ace 3V Display
OnePlus के इस Ace 3V स्मार्टफोन की डिस्प्ले Size 6.7 इंच होने वाली है जिसमे डिस्प्ले मे ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटीग्रेट होने वाला है। वहीं इसका रेजोल्यूशन 1.5 होगा जबकि 2150 निट्ज की पीक ब्राईटनेस आने वाली है और 120hz की रिफ्रेश रेट से फोन रिफ्रेश होगा। इस तरह डिस्प्ले काफी दमदार और शानदार मिलने की सम्भावना है।
OnePlus Ace 3V Battery & Performance
बताते चले कि लंबी वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के दीवानों के लिए इसमे काफी बड़ी Battery दी जाने वाली है इसमे 5500Mah की पॉवरफुल बैटरी दी जायेगी जिसको चार्ज करने के लिए काफी Fast 100w चार्जर दिया जायेगा जिससे काफी तेजी से Battery चार्ज हो सकेगी।
अगर इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमे सबसे हटके प्रोसेसर मिलने वाला है इसमे लेटेस्ट Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिल रहा है जो कि दुनिया मे इस पहले स्मार्टफोन मे आने वाला है। साथ ही यह काफी सारे AI फिचर्स से भी लैस होगा। हीटिंग से बचाने के लिए इसमे एरोस्पेस-ग्रेड VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है जिससे फोन को ठंडा करने मे मदद मिलेगी।
ALSO READ – Android 15 Update Version – स्विच ऑफ होने के बाद भी ऐसे ढूंढ लोगे अपना स्मार्टफोन!
OnePlus Ace 3V Features
फोन मे रियर मे Dual Camera Setup दिया गया है जिसमे Back मे Primary Camera के तौर पर OIS सिस्टम के साथ 50MP का SonyIMX882 मैन सेंसर दिया गया है और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी लवर्स को भी खुश करते हुए फोन मे सेल्फी और वीडियो Calling के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
One Plus Ace 3V को 3 स्टोरेज वेरियंट्स मे लाया जा रहा है जिसमे इसका Top वेरियंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आ रहा है, जानकारी के लिए बता दें कि Advanced technology के साथ आता है जिसमे आप इसको गीले हाथो से भी इस्तेमाल करने की क्षमता रखते हो।
OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कम्पनी ने अपने बयान मे कहा है कि इसमे 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट और 3 साल का OS अपडेट दिया जाने वाला है।
OnePlus Ace 3V Price in India
OnePlus Ace 3V का बेस वेरियंट 12GB RAM+256GB ROM के साथ आता है जिसकी क़ीमत 23,300 रुपये, 12GB RAM+512GB ROM की क़ीमत 26,500 रुपये और Top मॉडल 16GB RAM+ 512GB ROM की क़ीमत 30,000 रुपये तक (OnePlus Ace 3V Launch Date in India) रखी गयी है। इसे दो Color ऑपश्न टाईटेनियम एयर ग्रे कलर और मैजिक पर्पल सिल्वर कलर मे लौंच किया गया है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
What is the price of OnePlus Ace 3V in India?
The starting price for the OnePlus Ace 3V in India is Rs. 23,490.
What is the processor of OnePlus Ace 3V?
Snapdragon 7+ Gen3
What is the camera sensor of OnePlus Ace 3V?
In Rear Dual Camera Setup, Primary Camera is 50MP With OIS Feature & Selfie Camera is 16MP.