Ola Electric Scooter Bumper Offer – Ola के 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही भयंकर छुट

Ashfak Ansari

Ola Electric Scooter Bumper Offer – इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कम्पनियों मे से एक Ola है जो अपनी Electric Scooter की क्वालिटी और दमदार सर्विस के लिए जानी जाती है बता दें कि कम्पनी ने अपने कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर जोरदार ऑफर निकाला है जिसे छप्पर फाड़ डिस्काउंट भी कह सकते है।

कम्पनी ने अपने कुछ मॉडलों पर 25,000 रुपये तक की छुट (Ola Electric Scooter Bumper Offer) देने का ऐलान किया है जिसका फायदा कोई भी उठा सकता है। 

कम्पनी ने अपने स्कूटरों के दाम 25 हजार तक कम कर दिये है ऐसे मे इस ऑफर का फायदा सिर्फ फरवरी महीने तक ही रहने वाला है। 

Ola Electric Scooter Bumper Offer

अगर आप भी Ola Electric के स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो ध्यान दे क्योंकि आपके लिए एक खास ऑफर कम्पनी ने निकाल दिया है। और यह एक अच्छा मौका है OLA ने घोषणा की है कि उनका ये Price Cut Offer कुछ ही दिनों के लिए है मतलब कि आपके पास इस ऑफर का फायदा लेने के लिए 29 फरवरी तक का वक़्त है। 

कम्पनी के जिन मॉडल्स की क़िमतो मे कटौती की गयी है उनमे Ola S1 x Plus, Ola S1 Pro और Ola S1 Air मोडल्स शामिल है। तो आइये बताते है आपको इस ऑफर के बारे मे विस्तार से। 

Bhavish Agrwal Tweet 

Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने X हैंडल और ट्वीट करते हुए इस ऑफर के बारे मे जानकारी दी है और कहा है कि “ola के इलेक्ट्रिक स्कूटरों खरीदने का यह एल अच्छा मौका है कम्पनी ने इस स्कूटरों पर 25,000 रुपये तक हटा दिये है।

और इस घटी हुई क़ीमत का फायदा ग्राहक को फरवरी महीने तक ही दिया जायेगा इसलिए इस Offer (Ola Electric Scooter Bumper Offer )का फायदा लेने के लिए जल्दी करे। 

Ola S1 X plus Price 

बता दें कि ola का Ola S1 X Plus मॉडल कम्पनी के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटरों मे से एक है जिसकी क़ीमत 1.09 लाख रुपये है और इस ऑफर के चलते अब आप इसको 25,000 रुपये कम यानी सिर्फ 84,999 रुपये मे खरीदकर अपना बना सकते हो। 

Ola S1 X Plus मे आपको 5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है। इसमें ट्विन टेलिस्कोप फ्रंट सस्पेंशन, CNS स्टील व्हील, ड्रम ब्रेक्स, Led लाइट्स, रिवर्स मोड और साइड स्टैंड अलर्ट आदि फिचर्स मिलने वाले है। 

Also Read : Mahindra 5 Door Thar Launch Date In India – SUV सेगमेंट मे धूम मचाने को Launch होगी Mahindra Thar 5 Door

Ola S1 Air Price

आपको ये जानकर खुशी होगी कि Ola S1 Air की क़ीमत 1.19 लाख रुपये से घटकर अभी 1.05 लाख रुपये हो गयी है जिसे आप सिर्फ फरवरी महीने तक ही खरीद सकते हो। 

Ola S1 Air मे डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीकर, 34 लीटर का बूट स्पेस, मल्टीपल ड्राइव मोड, फास्ट चार्जिंग मोड, Led लाइट्स आदि फिचर्स दिये गए है वहीं इस स्कूटर की Top Speed 90Kmph की है। ये 6 कलर ऑप्शन मे मार्केट मे अवेलेबल है। इसमें आपको 3kwh की बैटरी दी जाने वाली है जिसकी रेंज 101 km तक है। इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए साढे र घंटे का समय चाहिए। 

Ola S1 Pro Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OLA के सबसे ज्यादा बिकने वाले मोडल्स मे से एक OLA S1 Pro शामिल है जिसकी भी क़ीमत मे कटौती की गयी है पहली इसकी क़ीमत 1.48 लाख रुपये थी जिसको इस ऑफर मे घटाते हुए 1.30 लाख रुपये तक कम कर दिया गया है यानी कि आप इसे फिल्हाल 18 हजार रुपये तक कम मे अपना बना सकते है। 

ट्युबलर और स्टील मेटल फ्रेम पर बना हुआ Ola Electric Scooter के फ्रंट मे टेलिस्कोप ट्विन सस्पेंशन, इसके रियर मे मोनो शोक सस्पेंशन, फ्रंट & रियर मे डिस्क ब्रेक, CBS ब्रेकिंग सिस्टम, 12 इंच अलॉय व्हील, टेल लेम्प & इंडिकेटर, Led हेडलम्प, रिवर्स मोड, साईड स्टैंड अलर्ट, रिमोट बूट अनलोक आदि फिचर्स इसमें दिये गए है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. Ola के कौन कौन से Electric Scooter पर offer मिल रहा है? 

Ans. Ola S1 X plus, Ola S1 Air और ओला S1 Pro

Q2. Ola के स्कूटर कहाँ से खरीद सकते है? 

Ans. Ola के शोरूम और जाकर

Q3. Ola के Ceo कौन है? 

Ans. भाविश अग्रवाल

Share This Article
Leave a comment