Ola E-Rickshaw Launch Date in India – ओला कम्पनी को तो कौन नही जानता, Ola ने अपनी शुरुआत Cab सर्विस से की थी लेकिन उसने Electric Scooter के सेगमेंट मे भी हाथ आजमाया ऐसे मे Ola Electric के नाम से कम्पनी ने अपने Electric Scooter भी Launch किये है जो काफी सफल हुए और लोगो ने काफी पसंद किया।
अब ऐसे मे कम्पनी ने अपना E-Rickshaw भी लौंच करने की तैयारी कर ली है इस E-Rickshaw का नाम “राही” रखा गया है और जैसे ही यह ई-रिक्शा मार्केट मे लौंच किया जायेगा ओला Comercial Vehicle Market मे एंट्री ले लेगी।
Ola E-Rickshaw Launch Date in India
ओला जैसे ही मार्केट मे अपना ई-रिक्शा लायेगी वैसे ही मार्केट मे कई कम्पनियों के E-Rickshaw से कंपिट करेगी इसके Competitors मे Piaggio App e-City, बजाज RE, महिंद्रा ट्रियो आदि कम्पनी के रिक्शा शामिल है। जैसे ही Ola का E-Rickshaw मार्केट मे आयेगा तुरन्त यह बड़ी बड़ी कम्पनियों के आँख मे चुभने लगेगा क्योंकि कम्पनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी काफी धमाकेदार है।
बात करे Ola E-Rickshaw Launch Date in India के बारे मे तो कम्पनी ने इसके बारे मे फिल्हाल ज्यादा जानकारी नही दी है और ना ही इसके बैटरी Pack से लेकर फिचर्स के बारे मे ज्यादा कुछ निकालकर सामने आया है।
E-Rickshaw के लिए गीगा फेक्ट्री लगाई जायेगी
आपको जानकारी के लिए बता दें कि Ola के Founder भाविश अग्रवाल मे कहा कि वह जल्द ही एक गीगा फेक्ट्री खोलने का प्लान बनाने मे लगी है। इस गीगा फेक्ट्री मे बैटरी सेल्स की मेन्युफेकचरिंग की जाने वाली है जिसका इस्तेमाल Ola अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों मे करेगी। जबकि कम्पनी नर एक और घोषणा करते हुए अपने ग्राहकों को खुश कर दिया है जिसके तहत Ola ने अपने सभी Electric Scooter की Battery की वारेंटी 8 साल के लिए और भी Expand कर दी है।
Ola ने यह भी कहा कि कम्पनी अपने सर्विस सेंटर अप्रेल, 2024 तक और भी ज्यादा करने वाली है साथ ही आने वाली तिमाही के तहत कम्पनी अपने चार्जिंग स्टेशन 10,000 तक करने की प्लानिंग मे है।
ALSO READ – Maruti Suzuki Car Discount 2024 – पागल बना देने वाली लुक के साथ अपनी बनाये ये Car!
Ola के पास ये है E-Scooter
ओला जबसे E-Scooter सेगमेंट मे उतरी है तब से उसने 3 E-Scooter Launch किये है इन E-Scooter मे Ola S1 X, Ola S1 Pro और Ola S1 Air शामिल है ये तीनो ही मार्केट मे बहुत डिमांड मे है और अच्छी सर्विस दे रहे है। Ola ने यह भी कहा कि कम्पनी अपने सर्विस सेंटर अप्रेल, 2024 तक और भी ज्यादा करने वाली है साथ ही आने वाली तिमाही के तहत कम्पनी अपने चार्जिंग स्टेशन 10,000 तक करने की प्लानिंग मे है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
What are the future plans of Ola?
When to expect Ola electric motorbike and car ? Bhavish Aggarwal is planning to expand his company by unveiling a motorbike by the end of 2023 and a battery-powered car in 2024.
Is Ola a profit or loss?
Ola posted a consolidated loss of ₹1,522.33 crore in the financial year (FY) 2022.
Is Ola Electric successful?
The company’s success can be attributed to its innovative product offerings and a robust infrastructure supporting widespread adoption.
Is Ola Electric successful?
The company’s success can be attributed to its innovative product offerings and a robust infrastructure supporting widespread adoption.23 Jan 2024