NVIDIA New Chatbot – दोस्तों जैसा कि आपको पता है की NVIDIA एक अमेरिकन ग्राफिक्स कार्ड बनाने वाली कम्पनी है ग्राफिक्स कार्ड गेमिंग मे बहुत काम आते है ऐसे मे कम्पनी की इस फील्ड मे एक छत्र मोनोपॉलि है और बीस साल से कम्पनी अपने फील्ड कि बादशाह है
कम्पनी अपने Current बिज़नेस के अलावा और भी कई प्रोजेक्ट मे काम कर रही है जिनमे कई सारे Artificial intelligence से जुड़े प्रोजेक्ट्स है। NVIDIA New Chatbot ka सबमे सबसे बड़ा कम्प्टिटर chatGPT है जो अब तक का सबसे बेस्ट Chatbot है।
दरअसल हाल ही मे कम्पनी ने अपना लेटेस्ट AI Chatbot को लौंच किया है जिसने लौंच होते ही मार्केट मे धूम मचा दी है। आइये हम आपको बताने है कि NVIDIA New Chatbot क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है।
NVIDIA New Chatbot
NVIDIA ने हाल ही मे एक नया chatBot रिलीज किया है जो काफी धूम मचा रहा है जिसका नाम Chat With RTX रखा है NVIDIA ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि फिल्हाल अभी Chat with RTX शुरुआती टेक्नोलोजी मे है और इसे कुछ कुछ समय के गेप मे अपडेट किया जाता रहेगा। जिस वजह से यह ChatGPT, Bard जैसे बड़े AI टूल्स को भी पछाड़ सकता है।
बताते चले कि NVIDIA New Chatbot को फिल्हाल कुछ लिमिटेड ऑप्शन के साथ लाया गया है ऐसे मे अभी यह Chatbot सिर्फ वहीं उत्तर देने कि क्षमता रखता है जिस बात की इससे पूछी जायेगी। इसलिए इसको आने वाले समय मे और भी इंप्रोवमेंट किया जाने वाला है। NVIDIA New Chatbot के राईवल्स मे bard और इसके अलावा भी कई सारे Artificial intelligence chatbot’s है।
How To Use NVIDIA New Chatbot
आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह बता दें कि इसको अभी ओपरेट करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसको बढ़िया कमांड देने पर ही सही उत्तर मिलने वाला है वरना आपको Youtube से वीडियो क्लिप को कट करके Chatbot को Attach करना होता है।
यह भी बता दें कि इसकी मदद से आप सिर्फ इंग्लिश मे ही Question के Answer ले सकते हो जबकि अगर आप हिंदी मे कमांड देकर उत्तर लेना चाहो तो आपको सही से उत्तर नही मिल पायेगा। आइये आपको बताते है आप कैसे कमांड दे सकते है।
आपको बता दें कि अगर आपको इस Chatbot को यूज करना है तो आपको इसकी Official Website पर जाना है और यहाँ से आप इसको सीधा Access कर सकते हो या फिर आप यह App Download करके भी इसको काम मे ले सकते है।
Also Read : Top 3 Budget Smartphones under 10,000-10,000 के अंदर आने वाले 3 बजट smartphone
NVIDIA New Chatbot Riwal
जैसा कि आपको पता है कि अभी के समय मे कई सारी कम्पनियों ने Chatbot लौंच किये है जिनमे Google का Bard, ChatGPT, Midjourney आदि है जो NVIDIA के chatBot से पहले ही आ चुके है।
इन सबमे सबसे बड़ा कम्प्टिटर NVIDIA New Chatbot का chatGPT है जो अब तक का सबसे बेस्ट Chatbot है। इन सबके अलावा भी NVIDIA New Chatbot के राईवल्स मे bard और इसके अलावा भी कई सारे Artificial intelligence chatbot’s है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Which is the latest chatbot?
Chat With RTX
Is NVIDIA a leader in AI?
Nvidia’s hardware and software have become central pillars of AI computing
Why is Nvidia dominating AI?
they’re foundational for today’s generative AI era.