Nothing Phone 2A Listed On Flipkart – नथिंग कम्पनी ने बहुत दिनों पहले ही अपने नये स्मार्टफोन को लौंच करने की घोषणा कर दी थी और इस स्मार्टफोन को Nothing Phone 2a नाम दिया गया था। वहीं अब आपको हम बता दे कि कम्पनी ने Nothing Phone के चाहने वालो के लिए अपने नये लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone 2a को भारत मे Launch करने की तारीख का ऐलान कर दिया है साथ ही इस फोन को Flipkart पर लिस्ट भी कर दिया है।
Nothing Phone 2A Listed On Flipkart
Nothing Phone 2a को भारत मे लौंच करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है ऐसे मे कम्पनी ने इस धाकड़ फिचर्स से लैस मोबाइल को फ्लिपकार्ट पर एक Ad के साथ List भी कर दिया है साथ ही इसी पर Nothing Phone 2A की लौंच डेट का खुलासा कर दिया है इस स्मार्टफोन को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट मे 5 मार्च, 2024 को लौंच किया जायेगा।
कम्पनी ने अपने Nothing 2a स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट तो कर दिया है और लौंच डेट के बारे मे भी ऐलान कर दिया है लेकिन अभी तक इसके फिचर्स का खुलासा पूरी तरह नही हो पाया है और अब हम आपको इस आर्टिकल Nothing Phone 2A Listed On Flipkart फोन की पूरी डिटेल देने वाले है ताकि आपको इस मोबाइल के बारे मे पता चल सके।
Nothing Phone 2A Specifications
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन मे आपको बेहद ही शानदार कैमरा मिलने वाला है ये कैमरा Dual Camera Setup होगा और यह रियर कैमरा 50MP प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा भी 50MP का होने वाला है ऐसे मे इस स्मार्टफोन से बड़े क़ातिलाना फोटो क्लिक होने वाले है। जबकि इसके फ्रंट मे सेल्फी और वीडियो कॅलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलने वाला है।
बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें Mediatek Dimensity 7200 का इस्तेमाल किया जायेगा जिसकी मदद से यह मोबाइल बेहद ही स्मूदली वर्क करेगा वहीं इसमें Android 14 पर बेस्ड नथिंग OS 2.5 Operating system का इस्तेमाल किया गया है।
Nothing Phone 2A Features
Nothing Phone 2A इसके पिछले स्मार्टफोन नथिंग फोन 1 का अपडेटेड वर्जन है। हालांकि इस मोबाइल के डिजाइन और फिचर्स के बारे मे किसी भी तरह कि डिटेल्स सामने नही आई है लेकिन कुछ लीक्स के मुताबिक कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आये है।
ये स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है जो कि धूल, मिट्टी और पानी से फोन की सेफ्टी के लिए काफी अच्छा है। इसमें एक Dual SIM SetUp दिया गया है और लॉक के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
बता दें कि स्मार्टफोन मे GSM, HSPA, LTE और 5G जैसे नेटवर्क से लैस होगा। इसमें 6.7 इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz का है इसका मतलब कि ये स्मार्टफोन बिल्कुल मक्खन की तरह चलेगा और किसी भी प्रकार की हैंग की दिक़्क़त नही आयेगी।
ये स्मार्टफोन 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज कंफिगरेशन के साथ आने वाला है साथ ही इसे मार्केट मे दो कलर्स एक ब्लेक और दूसरा white मे लाया गया है। वहीं इसमें 5000Mah की दमदार पावरपैक बैटरी दी गयी है जो Non Removable है.
ALSO READ – बेहतरीन प्रोसेसर और शानदार HD डिस्प्ले के साथ तबाही मचाने के लिए Infinix Smart 8 Pro Launch
Nothing Phone 2A Price in India
स्मार्टफोन कम्पनी Nothing ने जहाँ अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया है और साथ ही साथ इसकी लौंच डेट का भी खुलासा कर दिया है ऐसे ही इसकी क़ीमत भी सामने आ चुकी है
मालूम हो कि कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन को 5 March को लौंच करने कि बात कही है ऐसे मे अब इसकी क़ीमत कि बात करे तो इसे अमेरिका मे 400 डॉलर तक मार्केट मे लाया गया है जिसके मुताबिक हम भारत मे इसे 30,000 रुपये के आस पास इसे खरीद सकेंगे।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. Nothing Phone 2a को कब लौंच किया जायेगा?
Ans. इस स्मार्टफोन को भारत मे 5 मार्च को लौंच किया जायेगा।
Q2. Nothing Phone 2A मे कौनसा प्रोसेसर काम मे लिया जा रहा है?
Ans. Meditate Dimensity 7200 SOC
Q3. Nothing के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone 2a की भारत मे क़ीमत कितनी होगी?
Ans. लगभग 30,000 रुपये