Mukka Protin IPO – आये दिन शेयर मार्केट मे कई सारी कम्पनियां अपना IPO लाती रहती है जिनमे से कोई IPO हिट होता है यानी निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होता है और कुछ IPO निवेशकों के लिए नुकसान करने वाला होता है ऐसे मे अब मार्केट मे एक और कम्पनी का IPO (Mukka Protin IPO) आने जा रहा है यह कम्पनी का नाम Mukka Protin है जो कर्नाटका कम कम्पनी है यह भारत की सबसे बड़ी फिश मिल और फिश ऑयल Manufacturing कम्पनी है।
Mukka Protin IPO
कम्पनी भारत की सबसे बड़ी फिश ऑयल Manufacturing कम्पनी है जो कॉस्टल कर्नाटका मे है, मुक्का प्रोटीन भारत की सबसे बड़ी फिश ऑयल बनाने वाली कम्पनी है यह 15 से भी ज्यादा देशों मे अपने मछली के उत्पाद निर्यात करने का दावा करती है।
बता दें की कम्पनी आने वाली 26 फरवरी को 225 करोड़ रुपये का IPO (Mukka Protin IPO) लाने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि इस कम्पनी के IPO मे रिलीज होने वाले Share पूरी तरह फ्रेश है।
8 करोड़ नये शेयर होंगे जारी
Mukka Protin अपने IPO के तहत 8 करोड़ शेयर जारी करेगी। यह जारी होने वाले शेयर इसके पोस्ट इश्यू का लगभग 27% बेस इक्विटी होगी। साथ ही साथ कम्पनी के IPO की प्रति शेयर की क़ीमत भी खुलकर सामने आई है
इसका प्रति शेयर Price 25 से 30 रुपये होने वाला है इन सबमे सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह बिल्कुल फ्रेश इश्यू है।
इन सबके अलावा कम्पनी अपने जुटाए Fund (Mukka Protin IPO)मे से 120 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल मे जरूरतों को पुरा करने के लिए काम मे लेगी जबकि 10 करोड़ रुपये तक का इंवेस्टमेंट अपनी सहायक कम्पनी Anto Proteins मे करने का सोच रही है।
Mukka Protin Business
भारत मे कई सारी ऐसी कम्पनिया है जो फिश ऑयल बनाती है उनमे से एक बहुत बड़ी कम्पनी Mukka Protein है जो भारत मे Fish Protein Industry के बड़े प्लेयर्स मे से एक है बता दें कि मुक्का प्रोटीन फिश ऑयल, फिश मील और फिश सोल्युबल बनाने का काम करती है। जो एक्वा फीड, पोल्ट्री फीड और पेट फूड मेन्युफेक्चरिंग का एक बहुत ही जरूरी इंग्रेडियंत है।
Also Read : Riya Upreti Net Worth: Income, परिवार, आयु,प्रेमी, वजन, Height, कार कलेक्शन और बहुत कुछ!
कम्पनी के भारत मे है 6 प्लांट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mukka Protein कम्पनी अपने व्यापार को बहुत फैलाये रखी है ऐसे मे उसका व्यापार भारत मे ही नही विदेश मे भी फैला है बात करे भारत मे तो क्रिसील रिपोर्ट के मुताबिक फिश ऑयल और फिश मील इंडस्ट्री के रेवेन्यू मे mukka Protein कुल बाजार की हिस्सेदारी का 45 से 50% तक हिस्सा रखती है।
कम्पनी के पूरे भारत मे 6 प्लांट है जिनके जरिये कम्पनी फिश मील, फिश ऑयल और पेस्ट के लिए 1.52 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन कर सकने की क्षमता रखती है।
Mukka Protin Revenue
मुक्का प्रोटीन कम्पनी पिछले 3 सालों से अपने धन्धे मे लगातार ग्रोथ करती नजर आ रही है और कम्पनी की पिछले 3 सालों की Fonancial Condition बहुत सुधरी है FY 2022 मे ऑपरेशन से कम्पनी का रेवेन्यू 28% और FY 2023 मे 53% दी दर से बढ़ा हैं बता दें कि कम्पनी जा रेवेन्यू अगर रुपये मे बताये तो 2023 के अंत मे ऑपरेशन से कम्पनी ने 1177 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था।
FY 2022 और FY 2023 मे कम्पनी का EBITDA क्रमशः 22% और 40% दर से बढ़ा है। साथ ही साथ कम्पनी का मार्जिन भी लगातार बढ़ता ही गयी है। FY2022 और FY2023 मे मुक्का प्रोटीन का मुनाफा क्रमशः 136% और 85% की दर से बढ़ा है। और अब FY 2024 मे कम्पनी अपने मुनाफे को दोगुना करने का इरादा रखती है।
Q1. How big is the IPO for Mukka proteins?
Ans. Mukka Proteins is coming up with an IPO to issue 8 crores of fresh shares to the public.
Q2. What is the revenue of mukka proteins?
Ans. Mukka Proteins has generated revenue of Rs. 756.41 crore for the 9 months ending on December 31 2022.
Q3. Who is the CEO of Mukka Proteins?
Ans. Mr. K Mohammed Haris is the Managing Director and CEO of Mukka Proteins Limited.