Mukka Proteins IPO:-मित्रो कुछ ही दिनों पहले मुक्का प्रोटीन कंपनी ने अपने शेयर की लिस्टिंग की थी जो की लगभग 26 -28 रूपये के रेंज में था बात करे कंपनी के करंट शेयर प्राइस की तो हमे अभी 42.25 रूपये देखेने के लिए मिल जाता है अगर हम कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बात करे तो यह कंपनी फिश मील, फिश ऑयल समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाती और सप्लाई करती है. इसके अलावा पेट फूड और पॉलिट्री फीड के कारोबार भी करती है यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को भारत के बाहर 10 देशों में एक्सपोर्ट भी करती है चलिए हम इस कंपनी के बारे में आपको सब कुछ डिटेल में बताते है |
Mukka Proteins Company Profile
अगर हम इस कंपनी की प्रोफाइल देखे तो यह कंपनी एक एनिमल प्रोटीन बनाने का कार्य करती है जो की भारत के साथ साथ बाहर के 10 देशों में एक्सपोर्ट भी करती है इस कंपनी की स्थापना 1960 में K Mohammed Haris द्वारा की गयी थी जबकि कंपनी की ऑफिसियल आईपीओ लिस्टिंग अभी जल्द ही 7th March 2024 को की गयी थी जिसकी लोट साइज़ 535 शेयर थी और प्राइस की बैंड ₹26 to ₹28 रूपये सेट की गयी थी जो की फिलहाल बढ़कर 42.25 रूपये हो चुकी है आईपीओ लिस्टिंग के बाद से कंपनी ने लगभग 42.86% का लिस्टिंग गेन दिया है |Mukka Proteins
Mukka Proteins Company | Private Company |
Establishment | 1960 |
Net Income | ₹16.17Cr |
Market Cap | ₹1,268Crores |
P/E Ratio | 28.75 |
ROE | 0.00% |
Profit 2023 | ₹48Cr |
Net Worth | ₹156Cr |
52 Week High | ₹43.95 |
Mukka Proteins Technical Analysis
अगर हम शेयर के शोर्ट टर्म इन्वेस्टमेन्ट के रूप में देखे तो हमे इसमें पिछले कुच्केछ दिनों में काफी अच्छा return देखने के लिए मिल रहा है कंपनी ने लीसिंग के बाद लगभग 42.86% का लिस्टिंग गेन दिया है | अगर आप इस शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते है तो लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करे और इन्वेस्ट करने से पहले इस कंपनी के fundamentals और चार्ट को अच्छे तरीके से जाँच ले अगर हम कंपनी के शेयर के कुच्छ दिनों पहले का return देखे तो 12 रूपये और 42.86% के साथ return देखने के लिए मिल जाता है जो की हमे प्लस में देखने के लिए मिलता है।
Mukka Proteins Listing Return
मित्रो अगर हम बात करे इस कंपनी के लिस्टिंग return के बारे में 7th March 2024 ₹26 to ₹28 के रेंज में 535 शेयर लोट की लिस्टिंग की थी और आज यानी11 th March 2024 को कंपनी ने लगभग 42.86% के साथ return एक साथ 12 रुपयों का return दिया है तो की यह दर्शाता है की कंपनी फ्यूचर में मुनाफा कम सकती है मित्रो हम इस कंपनी के अलोट करवाना चाहते तो हमे लगभग 13,910 रुपयों की मिनिमम इन्वेस्टमेन्ट करनी हे होती जिसमे की इस कंपनी के 535 शेयर लोट अलोट किये जाते
READ ALSO:-Dividend Share List 2024: कौन सी कंपनी दे रही है डिविडेंड और बोनस शेयर?
मित्रों हम किसी भी कम्पनी में इन्वेस्ट करने या किसी भी कंपनी के शेयर्स में इन्वेस्ट करने के लिए आपको सुझाव नही देते है किसी भी कंपनी या किसी भी कम्पनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से advise जरुर ले |
Mukka Proteins Related FAQ:-
1.Mukka Proteins कंपनी के मार्केट प्रोडक्ट्स क्या क्या है ?
अगर हम कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बात करे तो यह कंपनी फिश मील, फिश ऑयल समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाती और सप्लाई करती है. इसके अलावा पेट फूड और पॉलिट्री फीड के कारोबार भी करती है यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को भारत के बाहर 10 देशों में एक्सपोर्ट भी करती है
2.Mukka Proteins कंपनी के शेयर आईपीओ लिस्टिंग कब हुई थी ?
Mukka Proteins कंपनी के शेयर आईपीओ लिस्टिंग 7th March 2024 को की गयी थी जिसकी लोट साइज़ 535 शेयर थी और प्राइस की बैंड ₹26 to ₹28 रूपये सेट की गयी थी जो की फिलहाल बढ़कर 42.25 रूपये हो चुकी है आईपीओ लिस्टिंग के बाद से कंपनी ने लगभग 42.86% का लिस्टिंग गेन दिया है |
3.Mukka Proteins कंपनी की Net Worth कितनी है ?
फिलहाल Mukka Proteins कंपनी की Net Worth ₹156Cr देखने के लिए मिलती है जिस हिसाब से कंपनी की गोर्थ हमे देखने के लिए मिल है कंपनी की Net Worth जल्दी हे बढ़ सकती है |
4.Mukka Proteins कंपनी का मार्केट कैपिटल कितने का है ?
Mukka Proteins कंपनी का मार्केट कैपिटल ₹1,268Crores देखने के लिए मिल जाता है |
5.Mukka Proteins कंपनी ने लिस्टिंग के बाद से कितना return दिया है ?
मित्रो अगर हम बात करे इस कंपनी के लिस्टिंग return के बारे में 7th March 2024 ₹26 to ₹28 के रेंज में 535 शेयर लोट की लिस्टिंग की थी और आज यानी11 th March 2024 को कंपनी ने लगभग 42.86% के साथ return एक साथ 12 रुपयों का return दिया है तो की यह दर्शाता है की कंपनी फ्यूचर में मुनाफा कम सकती है