Motorola Bendy Smartphone Launch Date in India 2024 – लचकिले अंदाज मे लौंच हुआ दुनिया का पहला फ्लेक्सीबल स्मार्टफोन

Ashfak Ansari

Motorola Bendy Smartphone Launch Date in India – मोटोरोला हमेशा से ही अपने हटके अंदाज वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है ऐसे मे कम्पनी ने हाल ही अपना एक और स्मार्टफोन लौंच किया है यह स्मार्टफोन दुनिया का पहला फ्लेक्सीबल स्मार्टफोन है जिसे कम्पनी ने Lenovo टेक 23 मे पेश किया था। मोटोरोला ने अपना यह स्मार्टफोन इतना फ्लेक्सीबल बनाया है कि इसे कई आकारों मे ढाला जा सकता है यहाँ तक कि आप इसको अपनी कलाई तक पर पहन सकते हो। 

Motorola Bendy Smartphone Launch Date in India

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि कम्पनी ने 2016 मे भी अपना एक ऐसा ही स्मार्टफोन लौंच किया था लेकिन अब तक उसके बारे मे किसी भी तरह की खास जानकारी सामने नही आई थी ऐसे मे अब इस Motorola Bendy Smartphone के बारे मे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जल्द ही मार्केट मे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा फिर भी यह बात की अभी तक कोई जानकारी नही है कि भारत मे इसको कब तक लौंच किया जायेगा।

Motorola Bendy Smartphone Display & Design

Motorola ने अपने इस फ्लेक्सीबल स्मार्टफोन को एडेप्तीव डिस्प्ले कांसेप्ट नाम दिया है क्योंकि यह Device यूजर के मुताबिक किसी भी शेप मे ढलने की क्षमता रखता है यह कई तरह के आकार लेने मे सक्षम है। 

Motorola Flexible Smartphone - Hands On Video

बता दें कि इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.9 इंच होने वाली है साथ ही यह पूरी तरीके से Android पर काम करेगा। जबकि इसे सेल्फ स्टैंडिंग पोजिशन मे भी लाया जा सकता है। यूजर अगर कही ट्रैवल कर रहा है तो अपनी सुविधा और आराम के लिए इस स्मार्टफोन को कलाई पर भी लपेट सकता है। 

चीनी स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला अपने हटके इनोवेशन के लिए जानी जाती है कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए नया Device पेश करने की तैयारी मे है और अब वह एक ऐसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी मे है जिसको आप अपनी कलाई पर भी पहन सकते है यानी कि आप इसको पूरी तरह अपने हाथ पर लपेट सकेंगे।

कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन को कलाई पर लपेटने की बात के बारे मे कहा कि यह एक ह्युमन स्पाइन की तरह काम करने वाला है।

Motorola Bendy Smartphone Battery

कम्पनी ने अभी तक इस Motorola Bendy Smartphone की बैटरी के बारे मे अभी तक किसी भी तरह की जानकारों नही दी है लेकिन ये तो बात पक्की है कि इसकी जो बैटरी होगी वो भी फोन की तरह ही पूरी तरह फ्लेक्सीबल होने वाली है

साथ ही सुनने मे आया है कि कम्पनी अपने इस स्मार्टफोन को लेकर बहुत ही सीरियस तरीके से काम करने मे लगी है और जल्द ही Motorola Bendy Smartphone के फिचर्स को सबके सामने अधिकारीक तौर पर पेश कर दिया जायेगा। 

Motorola Bendy Smartphone Features

Motorola का यह स्मार्टफोन कई प्रकार के फिचर्स से लबरेज होने वाला है इसमे एक से बढ़कर एक AI फिचर्स मिलेंगे। इसमे आपको ऐसे ऐसे फिचर्स मिलने वाले है जो सिर्फ फ्लेगशिप फोन्स मे ही मिलते है।

हालांकि इस स्मार्टफोन की क़ीमत अभी तक सामने नही आई है क्योंकि कई सारे ऐसे स्मार्टफोन है जो फोल्डेब्ल तकनीक पर बेस्ड हौ ऐसे मे उनकी क़ीमत 1 से 1.5 लाख रुपये तक जाती है लेकिन Motorola ने अपने इस Motorola Bendy Smartphone की क़ीमत के बारे मे कोई भी खुलासा नहीं किया है 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. क्या मोटोरोला बेंडेबल फोन असली है?

Ans. यह एक कॉन्सेप्ट डिवाइस है

Q2. Who owns motorola?

Ans. Lenovo

Share This Article
Leave a comment